शुरू करें: Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना

फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ कुछ ही उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. मनी सेक्शन में क्रेडिट कार्ड के ऑफ़र धीरे-धीरे शुरू किए जा रहे हैं.

अब आपके पास Google Pay पर हमारे पार्टनर बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए, आवेदन करने का विकल्प मौजूद है. जारी किए गए कार्ड को Google Pay से लिंक किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल पैसे चुकाने के लिए किया जा सकता है. क्रेडिट कार्ड से लेन-देन करना कैसे सुरक्षित और आसान है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां पर क्लिक करें.

Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए, कृपया नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. Google Pay ऐप्लिकेशन पर, “मनी” सेक्शन में, क्रेडिट कार्ड पर टैप करें.
  2. अभी आवेदन करें पर टैप करें.
  3. अपनी जानकारी डालें:
    • घर या ऑफ़िस का पिन कोड
    • पैन
    • आय
    • Personal
    • प्रोफ़ेशनल

4. जारी रखें पर टैप करें.

5. आपके Google Pay के फ़ोन नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें.

डिलीवरी की प्राथमिकता अपडेट करने के लिए:

  1. चुनें कि आपको बिलिंग स्टेटमेंट कहां डिलीवर करने हैं.
  2. अपना पता डालें.
  3. नियम और शर्तें स्वीकार करें.
  4. आपके Google Pay के फ़ोन नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालें.

अहम जानकारी: आवेदन सबमिट करने के बाद, आप इसे Google Pay पर रद्द नहीं कर सकते. अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड का आवेदन रद्द करना है, तो कृपया नीचे दिए गए बैंक से संपर्क करें: 

Axis Bank से संपर्क करें

बैंक से मंज़ूरी मिलने के बाद, आपको एक सूचना मिलेगी. उसमें आपको बताया जाएगा कि आपके क्रेडिट कार्ड खाते का सेट अप पूरा हो गया है.

Google Pay पर क्रेडिट कार्ड से पैसे चुकाना

Google Pay में क्रेडिट कार्ड से पैसे चुकाने के लिए, आपको पहले क्रेडिट कार्ड जोड़ना होगा. Google Pay से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और उसका इस्तेमाल करके पैसे चुकाने के निर्देशों के लिए, कृपया यह लेख देखें. 

निजता, नियम और नीतियां

  • आप Google Pay की सेवाओं का इस्तेमाल करके, यह मानते हैं कि आपने Google की निजता नीति और Google Pay की सेवा की शर्तों को पढ़ और समझ लिया है.
  • आप Google Pay की सेवाओं का इस्तेमाल करके, यह मानते हैं कि आपने Google Pay की उपयोगकर्ता नीति को पढ़ और समझ लिया है.
  • Google Pay पर ऑफ़र किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड को Google की साझेदारी में काम करने वाले बैंक चलाते हैं. Google, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की प्रोसेस में शामिल नहीं है. साथ ही, Google न तो ज़रूरी शर्तों को तय करता है और न ही क्रेडिट कार्ड जारी करता है.
  • हर क्रेडिट कार्ड के खास नियम और शर्तों को जानने के लिए, कृपया हमारे पार्टनर बैंक के नीचे दिए गए लिंक देखें:
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3155657532316984137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false