Google Pay से अपना FASTag खाता टॉप अप करना

आप अपने FASTag खाते को Google Pay से लिंक करके रीचार्ज कर सकते हैं.
यह सुविधा भारत में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है.
अपना FASTag खाता, अपने बैंक खाते से जोड़ें
  1. Google Pay खोलें.
  2. नया पर टैप करें.
  3. "सुझाए गए कारोबार" में, ज़्यादा पर टैप करें.
    • अगर FASTag, सूची में नहीं है, तो फिर से ज़्यादा पर टैप करें.
  4. FASTag इसके बाद शुरू करें पर टैप करें.
  5. अपने खाते की जानकारी डालें.
    • यह जारी करने वाला बैंक, आपका FASTag जारी करने वाला बैंक है. आप अपने FASTag स्टिकर पर बैंक का नाम ढूंढ सकते हैं.
  6. "खाता लिंक करें" पेज पर, बिना किसी स्पेस के अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें. 
    • उदाहरण के लिए: AB01AB1234.
  7. आगे बढ़ें इसके बाद पर टैप करें.
  8. खाते की जानकारी की समीक्षा करें.
  9. खाता लिंक करें पर टैप करें.

Google Pay से चुनिंदा बैंक का FASTag खरीदना

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. "कारोबार" में जाकर, अपना FASTag बैंक खोजें.
    • होम पेज के खोज बार में भी अपना FASTag बैंक ढूंढा जा सकता है.
  3. नया FASTag खरीदें पर टैप करें.
  4. अपनी जानकारी डालें, जिसमें यह जानकारी शामिल हो सकती है:
    • पैन
    • गाड़ी के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफ़िकेट
    • गाड़ी का नंबर
    • पता
  5. अपनी जानकारी की पुष्टि करें.
  6. एक बार इस्तेमाल होने वाले पासवर्ड (ओटीपी) की मदद से, अपने रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर की पुष्टि करें.
  7. अनुरोध करने के लिए, ज़रूरी रकम चुकाएं.

कारोबार वाले सेक्शन में FASTag की सुविधा देने वाले बैंक खोजना

FASTag की सुविधा देने वाले बैंक

अपने FASTag खाते में रुपये डालें

अगर आपका बैंक खाता पहले से ही आपके FASTag खाते से जुड़ा हुआ है, तो Google Pay से अपने FASTag खाते को टॉप अप किया जा सकता है:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. “बिल पेमेंट” सेक्शन पर जाएं.
  3. "पेमेंट की कैटगरी" में जाकर, FASTag रीचार्ज चुनें.
  4. FASTag सेक्शन में, अपना FASTag जारी करने वाले बैंक का नाम चुनें.
  5. वाहन के नंबर का FASTag खाता चुनें.
  6. रीचार्ज करें पर टैप करें.
  7. रकम डालें.
  8. पुष्टि करने के लिए, सही के निशान सही का निशान पर टैप करें.
पेमेंट कैटगरी में FASTag रीचार्ज

बैंक का FASTag लिंक करना

आपका FASTag खाता रुपये डालने के बाद अपडेट नहीं हुआ

Google Pay आपके FASTag खाते में रुपये भेजने के लिए UPI (यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) का इस्तेमाल करता है. अगर भुगतान के बाद भी आपके बैंक ने FASTag खाता रीचार्ज नहीं किया है, तो UPI लेन-देन आईडी वाले बैंक से संपर्क करें.

क्या आप FASTag, Google Pay से खरीद सकते हैं?

फ़िलहाल, आप Google Pay में सिर्फ़ ICICI बैंक से जारी किया गया FASTag खरीद सकते हैं.

FASTag रीचार्ज करने के लिए Google Pay पर लगने वाले शुल्क

Google Pay में UPI के ज़रिए FASTag रीचार्ज करने पर कोई लेन-देन शुल्क नहीं लगता. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से रीचार्ज करने पर, जहां भी लागू हो वहां गेटवे शुल्क लग सकते हैं. रीचार्ज की सीमा, बैंक पोर्टल या ऐप्लिकेशन और कार्ड जारी करने वाले बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Google Pay पर अपना बैलेंस देखना

Google Pay से FASTag खाता जोड़ने के बाद, आपको अपने FASTag का बैलेंस और उससे जुड़े FASTag के खाते की दूसरी जानकारी मिल सकती है.

FASTag के रीचार्ज की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा रकम

FASTag का रीचार्ज कम से कम ₹100 और ज़्यादा से ज़्यादा ₹20,000 का रीचार्ज हो सकता है.

FASTag के ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करना

अगर आप प्रीपेड FASTag इस्तेमाल करने वाले ऐसे ग्राहक हैं जिसका मोबाइल नंबर भारतीय राष्ट्रीय हाइवे प्राधिकरण (एनएचएआई) में रजिस्टर है, तो उनके 24x7 टोल-फ़्री नंबर, 1300 या +91-8884333331 पर संपर्क करें.

Google Pay पर अलग से शुल्क

Google Pay में पेमेंट करने के लिए अलग से शुल्क नहीं लिया जाता. इसके लिए, कार्ड जारी करने वाली कंपनी, बैंक या नेटवर्क कंपनी अलग से शुल्क ले सकती है. यह शुल्क, कार्ड पर और किए गए लेन-देन के हिसाब से लिया जाता है.

Google Pay से FASTag रीचार्ज करना

रीचार्ज की तय सीमा:

  • केवाईसी (ग्राहक की जानकारी) FASTag इस्तेमाल करने वाले सीमित ग्राहकों के लिए, हर दिन ₹2,000 रुपये.
  • ग्राहक की जानकारी (केवाईसी) की प्रक्रिया पूरी करने वाले ग्राहकों के लिए, ₹1,00,000.

Google Pay में UPI के ज़रिए FASTag रीचार्ज करने पर कोई लेन-देन शुल्क नहीं लगता. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से रीचार्ज करने पर, जहां भी लागू हो वहां पेमेंट गेटवे शुल्क लग सकते हैं. रीचार्ज की सीमा, बैंक पोर्टल या ऐप्लिकेशन और कार्ड जारी करने वाले बैंक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Google Pay से IDBI FASTag रीचार्ज करना

अगर आपने Google Pay पर आईडीबीआई को जारी करने वाले बैंक के तौर पर चुना है, तो आप अपना आईडीबीआई FASTag रीचार्ज कर सकते हैं.

संबंधित लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13331777865978884338
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false