वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन बनाना

Hero image of the YouTube Companion Banner

बैनर विज्ञापन, YouTube पर आपके वीडियो विज्ञापन के बगल में दिखता है. आप बैनर के लिए कस्टम इमेज अपलोड कर सकते हैं या Google Ads को अपने YouTube चैनल के बैनर से इमेज जनरेट करने की अनुमति दे सकते हैं. इस लेख में आप, Google Ads में वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन बनाने का तरीका जानेंगे.

ज़रूरी बातें

  • स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, स्किप नहीं किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, और बंपर विज्ञापन, वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन सिर्फ़ डेस्कटॉप पर दिखते हैं. ये बैनर विज्ञापन ऐसे मोबाइल डिवाइसों, कनेक्ट किए गए टीवी या दूसरे डिवाइसों पर नहीं दिखते जिन पर YouTube चलता है.
  • वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन, YouTube के वॉच पेज पर विज्ञापन के बगल में दिखते हैं. जब कोई दर्शक, वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो वह उस वेबसाइट के यूआरएल पर जाएगा जो आपने कैंपेन बनाते समय दिया था.
  • वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन पर होने वाले क्लिक को एक व्यू के तौर पर गिना जाता है (भले ही, दर्शक ने वह विज्ञापन 30 सेकंड तक भी न देखा हो).

वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन के बारे में खास जानकारी

जब आप कोई वीडियो विज्ञापन बनाते हैं, तो हम आपको कस्टम इमेज अपलोड करने के बजाय, YouTube चैनल के बैनर से अपने-आप इमेज जनरेट होने का विकल्प चुनने की सलाह देते हैं. 

अगर आपको वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन में इमेज अपलोड करनी है, तो पक्का करें कि इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों और निर्देशों के मुताबिक हो:

Accepted types YouTube पर वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन का रिज़ॉल्यूशन 300 पिक्सल गुणा 60 पिक्सल होना चाहिए GIF फ़्रेम रेट, हर सेकंड के हिसाब से 5 फ़्रेम से कम होना चाहिए वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापनों के लिए, फ़ाइलें ज़्यादा से ज़्यादा 150 किलोबाइट की हो सकती हैं

फ़ाइल टाइप:

JPEG, GIF या PNG

रिज़ॉल्यूशन:

300 पिक्सल x 60 पिक्सल

GIF फ़्रेम रेट:

5 फ़्रेम प्रति सेकंड से कम

ज़्यादा से ज़्यादा साइज़:

150 केबी

निर्देश

  1. Google Ads में, कैंपेन बनाना शुरू करें.
  2. अपने कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के लिए सेटिंग तय करें. अपने विज्ञापन के लिए YouTube URL डालने के बाद, आपको "वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन (सिर्फ़ कंप्यूटर)" सेक्शन दिखेगा.

  3. चुनें कि आप वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाले बैनर विज्ञापन को कैसे कस्टमाइज़ करना चाहते हैं.
    • अपने चैनल के बैनर का इस्तेमाल करके अपने-आप जनरेट होने का विकल्प चुनें (सुझाया गया): Google Ads आपके YouTube चैनल के बैनर से, वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन जनरेट करता है.
    • इमेज अपलोड करें: अपने कंप्यूटर से किसी कस्टम इमेज का इस्तेमाल करें. आप ऐसी इमेज अपलोड नहीं कर सकते जो हमारी शर्तों के मुताबिक न हों.
  4. काम पूरा हो जाने के बाद, कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें. जब आपका विज्ञापन डेस्कटॉप पर दिखता है, तब वीडियो विज्ञापन के साथ दिखने वाला बैनर विज्ञापन इसके बगल में दिखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13378001934375997416
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false