तुम्‍ही विनंती केलेले पेज सध्या तुमच्‍या भाषेमध्ये उपलब्ध नाही. Google Chrome चे बिल्ट-इन भाषांतर वैशिष्ट्य वापरून तुम्ही पेजच्या तळाशी वेगळी भाषा निवडू शकता किंवा कोणत्याही वेबपेजचे तुमच्या आवडत्या भाषेमध्ये झटपट भाषांतर करू शकता.

Google for Nonprofits की सेवा की अन्य शर्तें

पिछली बार 7 फ़रवरी, 2021 को बदलाव किया गया

Google for Nonprofits खाते का अनुरोध करने के लिए या Google for Nonprofits प्रोग्राम की सुविधाएं इस्तेमाल करने के लिए, आपको (1) Google की सेवा की शर्तें और (2) Google for Nonprofits की सेवा की अन्य शर्तें (“Google for Nonprofits की अन्य शर्तें”) स्वीकार करनी होंगी. 

कृपया इन सभी दस्तावेज़ों को ध्यान से पढ़ें. इन दस्तावेज़ों को "शर्तें" के तौर पर जाना जाता है. इनसे यह जानकारी मिलती है कि आप Google for Nonprofits खाता और इसकी सुविधाएं इस्तेमाल करते समय, हमसे क्या उम्मीदें रख सकते हैं और हमें आपसे क्या उम्मीदें हैं.
अगर Google for Nonprofits की इन अन्य शर्तों और Google की सेवा की शर्तों में कोई फ़र्क़ हो, तो Google for Nonprofits प्रोग्राम पर Google for Nonprofits की अन्य शर्तें लागू होंगी. 

हालांकि, यह इन शर्तों का हिस्सा नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता नीति पढ़ें. इससे आप अपनी जानकारी को अपडेट करने, उसे मैनेज करने, मिटाने, और दूसरी जगह भेजने का तरीका बेहतर ढंग से समझ सकेंगे.

उम्र और रिश्ता

Google for Nonprofits खाते के लिए, यह ज़रूरी है कि आपकी उम्र अपने देश में वयस्क होने की कानूनी उम्र से ज़्यादा हो (या 18 साल से ज़्यादा, जो भी ज़्यादा हो).

इसके अलावा, यह ज़रूरी है कि आप एक ऐसे आधिकारिक प्रतिनिधि हों जिनके पास आपके Google for Nonprofits खाते और गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल में शामिल किसी इकाई की ओर से, अन्य लोगों को बाध्य करने की अनुमति हो.

अन्य लोगों को बाध्य करना और एडमिन की निजता

अगर आपके संगठन के Google for Nonprofits खाते के अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाता है, तो आप अपने संगठन के Google for Nonprofits खाते के एडमिन बन जाएंगे. अगर बाद में आप अन्य उपयोगकर्ताओं को अपने संगठन के खाते का को-एडमिन बनाने के लिए जोड़ते या अनुमति देते हैं, तो आपको उन उपयोगकर्ताओं को को-एडमिन के तौर पर जोड़ने या अनुमति देने से पहले इन शर्तों का पालन करने के लिए बाध्य करना होगा. आपके संगठन का खाता कंट्रोल करने के लिए, को-एडमिन के पास भी आपके बराबर अधिकार होंगे, जिनमें आपको एडमिन के पद से हटाने का अधिकार शामिल है. अपने संगठन के Google for Nonprofits खाते में को-एडमिन जोड़ने के लिए सहमति देने का मतलब है कि आप उपयोगकर्ताओं को आपका नाम और एडमिन के तौर पर आपकी कार्रवाइयां देखने की सहमति दे रहे हैं. इसमें को-एडमिन हटाना, को-एडमिन बनने के लिए किए जाने वाले उपयोगकर्ताओं के आवेदन अस्वीकार करना, और Google for Nonprofits के तहत मिलने वाले Google प्रॉडक्ट के लिए आपके संगठन के अनुरोध भी शामिल हैं.

हमें आपसे क्या उम्मीदें हैं

Google की सेवा की शर्तों में बताए गए सामान्य नियमों का पालन करने के साथ-साथ, आपको अपने संगठन का Google for Nonprofits खाता और गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल इस्तेमाल करते समय पक्का करना होगा कि:

  • आपके संगठन के Google for Nonprofits अनुरोध में दी गई जानकारी सच और सही है. साथ ही, आपके संगठन की गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल में दिया गया कॉन्टेंट सही, अप-टू-डेट, और पूरा है
  • आपका संगठन नियुक्ति/रोज़गार की प्रक्रियाओं में या प्रोग्राम और सेवाओं के मैनेजमेंट में किसी भी व्यक्ति या अलग-अलग लोगों के ग्रुप से किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करता है. इसमें सेक्शुअल ओरिएंटेशन या लिंग से जुड़ी पहचान के आधार पर किया जाने वाला भेदभाव भी शामिल है
  • Google for Nonprofits का इस्तेमाल करने के लिए, आपके संगठन की अपनी नीतियां होती हैं. ये नीतियां आपके संगठन के साथ कारोबार करने की Google की मौजूदा या आने वाले समय की क्षमता पर कोई बुरा असर नहीं डालती हैं
  • आप इन कामों के लिए Google for Nonprofits का इस्तेमाल नहीं करेंगे: (i) कारोबार हासिल करने या उसे बनाए रखने या किसी भी तरह का गलत फ़ायदा लेने के इरादे से, किसी सरकारी अधिकारी पर भ्रष्ट तरीके से असर डालने के लिए, (ii) कारोबार पाने या उसे बनाए रखने के लिए, (iii) सरकारी अधिकारी से उनके आधिकारिक दायरे में कोई काम करवाने या न करवाने के लिए या (iv) अन्य कोई भी गलत फ़ायदा लेने के लिए. 

आपकी गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल का सार्वजनिक इस्तेमाल करना

आप सहमत हैं कि अगर आप अपने संगठन की गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल में कॉन्टेंट शामिल करते हैं, तो आपका दिया गया कॉन्टेंट, दूसरे Google प्रॉडक्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है और सार्वजनिक रूप से दिखाया जा सकता है (जैसे कि YouTube पर फ़ंड जुटाने की सुविधाओं में). 

हालांकि, अगर आपकी गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल में आपके संगठन के बारे में जानकारी दी गई है, तो Google आपकी गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल के लिए कानूनी तौर पर जवाबदेह नहीं है. आप यह जानते हैं कि हमारे पास कॉन्टेंट को मॉडरेट करने का अधिकार है, लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं. 

अन्य प्रॉडक्ट/सेवाएं

ये शर्तें, आपके संगठन के Google for Nonprofits खाते और सुविधाओं (जैसे, गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल) के इस्तेमाल को कंट्रोल करती हैं. Google for Nonprofits प्रोग्राम के तहत मिलने वाले Google के प्रॉडक्ट को ऐक्टिवेट करने के लिए, आपको अन्य कदम उठाने पड़ सकते हैं. इनमें प्रॉडक्ट के लिए खास तौर पर बनी सेवा की शर्तों पर अलग से सहमति देना भी शामिल है. 

Google ऐक्सेस

Google for Nonprofits में हिस्सा लेने या इसकी सुविधाओं का इस्तेमाल करने का मतलब है कि आप Google को अपने संगठन का खाता ऐक्सेस करने की अनुमति देते हैं. इसमें आपके संगठन की गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल भी शामिल है. इससे हम आपके संगठन का खाता और उसके बारे में दी गई जानकारी मैनेज करने में आपकी मदद कर पाते हैं.

सवाल या शिकायतें

अगर Google for Nonprofits प्रोग्राम, आपके संगठन के खाते या गैर-लाभकारी संस्था की प्रोफ़ाइल को लेकर आपके पास कोई सवाल या शिकायत है, तो कृपया हमारे सहायता केंद्र पर जाएं. अगर वहां आपको सवालों के जवाब न मिलें, तो आप सहायता केंद्र में उपलब्ध “हमसे संपर्क करें” फ़ॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11757898719680807792
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false