ज़रूरी शर्तें

अगर किसी संगठन को Google for Nonprofits खाता बनाना है, तो इसके लिए ज़रूरी है कि:

  1. संगठन, इनमें से किसी एक देश में परोपकारी संगठन के तौर पर रजिस्टर किया गया हो. साथ ही, यह ज़रूरी है कि गैर-लाभकारी संस्थाओं की पुष्टि करने वाले Google for Nonprofits के पार्टनर Percent ने भी इस बात की पुष्टि की हो कि ये सभी संगठन गैर-लाभकारी हैं.

  2. संगठन, अपने देश में ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो. उन ज़रूरी शर्तों को देखने के लिए, यहां दी गई सूची में अपना देश खोजें.

  3. संगठन Google for Nonprofits की सेवा की अन्य शर्तों को स्वीकार करें

आपका संगठन Google for Nonprofits कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, अगर वह:

  • कोई सरकारी इकाई या संगठन है
  • कोई अस्पताल या स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा संगठन है. हालांकि, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संगठनों की ऐसी संस्थाओं या फ़ाउंडेशन को मंज़ूरी दी जा सकती है जो लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं.
  • कोई स्कूल, शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय है. हालांकि, शैक्षणिक संगठनों की ऐसी संस्थाओं को मंज़ूरी दी जा सकती है जो लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं. शिक्षण संस्थानों के लिए Google के प्रोग्राम, Google for Education के बारे में ज़्यादा जानें.

 

अलग-अलग देशों के हिसाब से ज़रूरी शर्तें

ध्यान दें: अगर आपको अपने देश का नाम यहां नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि हमने अभी तक आपके देश में Google for Nonprofits लॉन्च नहीं किया है.

 

अर्जेंटीना

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर हों: (i) सिविल असोसिएशन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) टैक्स में छूट पाने वाला संगठन, (iv) समाज कल्याण के लिए, गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाला अन्य संगठन, (v) टैक्स में छूट पाने वाला अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन या (vi) धार्मिक संगठन.

ऑस्ट्रेलिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के साथ रजिस्टर किया गया हो: (i) ऑस्ट्रेलियन चैरिटीज़ ऐंड नॉन-प्रॉफ़िट कमीशन (एसीएनसी), (ii) ऐसे संगठन जिन्हें उपहार देने पर, लोगों या कंपनियों को ऑस्ट्रेलियन टैक्सेशन ऑफ़िस (एटीओ) से टैक्स में छूट मिलती हो या (iii) एटीओ के नियमों के तहत आय पर लगने वाले टैक्स में छूट पाने वाले गैर-लाभकारी संगठन.

ऑस्ट्रिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) फ़ाउंडेशन और फ़ंड (Stiftungen und des fonds), (ii) असोसिएशन (Vrereine), (iii) कॉर्पोरेशन (gemeinnützige gesellschaften mit beschränkter Haftung या gGmbH या körperschaften des öffentlichen Rechts या KdÖR), (iv) धार्मिक संगठन (religionsgemeinschaften); (v) गैर-सरकारी अंतरराष्ट्रीय संगठन (nichtstaatliche internationale organisationen).

बेल्जियम

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी असोसिएशन (association sans but lucrative (ASBL); vereniging zonder winstoogmerk (VZW), (ii) अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी असोसिएशन (association internationale sans but lucratif (AISBL); internationale vereniging zonder winstoogmerk (IVZW), (iii) निजी संस्थान (fondation privée; private stichting) या (iv) लोगों के हित के लिए काम करने वाला फ़ाउंडेशन (fondation d’utilité publique; stichting van openbaar nut)

बोस्निया और हर्ज़ेगोविना

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) लोगों के हित के लिए काम करने वाला संगठन; (ii) गैर-लाभकारी संस्था के तौर पर बनाया गया गैर-लाभकारी असोसिएशन और फ़ाउंडेशन या (iii) धार्मिक संगठन.

बोत्सवाना

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) सोसाइटी, (ii) गारंटी कंपनियां या (iii) गैर-लाभकारी संस्था के तौर पर बनाया गया ट्रस्ट.

ब्राज़ील

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) चैरिटी और उसे Organizações da Sociedade Civil de Interesse Público (ओएससीआईपी), Certificação das Entidades Beneficentes de Assistência Social (सीईबीएएस), फ़ेडरल पब्लिक यूटिलिटी (यूपीएफ़) या (सामाजिक संगठन) ओएस के तौर पर मान्यता मिली हो, ii) सिविल सोसाइटी संगठन, (iii) असोसिएशन, (iv) निजी संगठन या (v) अन्य गैर-लाभकारी इकाइयां.

बुल्गारिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इसके तौर पर रजिस्टर हों: (i) गैर-लाभकारी कानूनी इकाई (एनपीएलई)

कनाडा

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को (i) कनाडा रेवेन्यू एजेंसी (सीआरए) के साथ दान लेने वाली संस्था, (ii) गैर-लाभकारी इकाई, जिसे टैक्स में छूट मिली हो, (iii) फ़ेडरल गैर-लाभकारी कॉर्पोरेशन, (iv) गैर-लाभकारी प्रांतीय संगठन के तौर पर रजिस्टर होना चाहिए.

चिली

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी संगठन, (ii) सामुदायिक संगठन और नेबरहुड काउंसिल, (iii) कॉर्पोरेशन और समाज कल्याण के लिए काम करने वाले फ़ाउंडेशन, (iv) चिली के मूल निवासियों के लिए काम करने वाले ऐसे असोसिएशन और समुदाय जो CONADI के साथ रजिस्टर किए गए हों.

कोलंबिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर हों: (i) गैर-लाभकारी कॉर्पोरेशन, (ii) असोसिएशन, (iii) फ़ाउंडेशन या (iv) धार्मिक संगठन

क्रोएशिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) फ़ाउंडेशन, (ii) असोसिएशन (iii) धार्मिक समुदाय

साइप्रस

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) परोपकारी संगठन (εγκριμένα φιλανθρωπικά ιδρύματα), (ii) फ़ाउंडेशन (ιδρυμάτων), (iii) असोसिएशन और सोसाइटी (σωματείων), (iv) अन्य गैर-लाभकारी संगठन, (v) अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन.

चेक गणराज्य

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर न्याय मंत्रालय के साथ रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (spolky), (ii) फ़ाउंडेशन (nadace), (iii) संविधान वाला गैर-सरकारी संगठन (ústavy), (iv) एंडाउमेंट फ़ंड (nadační fondy), (v) समाज कल्याण के लिए काम करने वाले कॉर्पोरेशन (obecně prospěšné společnosti), (vi) सामाजिक सेवा मुहैया कराने वाले ग्रुप या संस्थाएं (poskytovatelé sociálních služeb), जो श्रम और सामाजिक मामलों के मंत्रालय के साथ रजिस्टर किए गए हों या (vii) संस्कृति मंत्रालय के साथ रजिस्टर किए गए धार्मिक संगठन (církevní organizace)

डेनमार्क

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (foreninger), (ii) फ़ाउंडेशन (stiftelser), (iii) संस्थान (institutioner), (iv) धार्मिक समुदाय (religiøse samfund) या (v) संगठन, जिसे दान देने पर लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो.

इक्वाडोर

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर हों: (i) फ़ाउंडेशन (fundaciones), (ii) गैर-लाभकारी कॉर्पोरेशन (corporaciones sinfixs lucro), (iii) धार्मिक संगठन (organizaciones religiosas).

एस्टोनिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) टैक्स और कस्टम बोर्ड के नियमों के तहत बनाई जाने वाली गैर-लाभकारी संस्थाएं, (ii) असोसिएशन, (iii) फ़ाउंडेशन, (iv) धार्मिक असोसिएशन या सोसाइटी.

फ़िनलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (rekisteröity yhdistys), (ii) फ़ाउंडेशन (säätiöt), (iii) धार्मिक समुदाय (uskonnollinen yhdyskunta).

फ़्रांस

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इस तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) नियंत्रण करने वाले कानून के तहत बनाई गई गैर-लाभकारी संस्थाएं और "Journal Officiel des Associations" या फ़्रेंच कानूनों से जुड़े किसी दूसरे पब्लिकेशन के साथ इनका रजिस्ट्रेशन हो.

जर्मनी

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (Verein, e.V.), (ii) फ़ाउंडेशन (Stiftung) या (iii) टैक्स में छूट लेने वाले कॉर्पोरेशन (जैसे कि सीमित जवाबदेही वाली गैर-लाभकारी कंपनी – gGmbH या gemeinnützige GmbH; gUG या gemeinnützige Unternehmergesellschaft).

घाना

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) परोपकारी संगठन, (ii) गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ), (iii) ट्रस्ट या (iv) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली गारंटी कंपनी.

ग्रीस

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) फ़ाउंडेशन (κοινωφελη ιδρυματα), (ii) परोपकारी असोसिएशन (φιλανθρωπικών σωματείων), (iii) गैर-लाभकारी असोसिएशन, (iv) गैर-लाभकारी सिविल कंपनी, (v) चर्च से जुड़े समुदाय और अन्य धार्मिक समुदाय (εκκλησιαστικές και θρησκευτικές κοινότητες).

हॉन्ग कॉन्ग

  • संगठनों को देश के राजस्व विभाग से टैक्स में छूट मिली होनी चाहिए. यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो (i) परोपकारी संस्थान, (ii) पब्लिक ट्रस्ट.

हंगरी

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसे असोसिएशन (egyesületek), फ़ाउंडेशन (alapítványok), और धार्मिक समुदाय जिन्हें टैक्स में छूट मिली हो, (ii) गैर-लाभकारी संगठन (nonprofit gazdasági társaságok), (iii) धार्मिक समुदाय, (iv) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाले अन्य असोसिएशन या फ़ाउंडेशन.

आइसलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन (félög til almannaheilla), (ii) ऐसा संगठन जो देश की सीमा के बाहर भी समाज कल्याण के लिए काम करता है (almannaheillafélög yfir landamæri), (iii) गैर-सरकारी संगठन ( félagasamtök ), (iv) ऐसा निजी फ़ाउंडेशन जिसके चार्टर को मंज़ूरी मिल चुकी है (sjálfseignastofnanir með staðfesta skipulagsskrá ), (v) धार्मिक और लाइफ़ रिव्यू (जीवन को बेहतर बनाने) की सुविधा देने वाला संगठन (trúfélög og lífsskoðunarfélög).

भारत

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफ़सीआरए) के तहत, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) सोसाइटी, (ii) ट्रस्ट, (iii) सेक्शन 8 के तहत रजिस्टर की गई कंपनी (पहले सेक्शन 25).

इंडोनेशिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसे फ़ाउंडेशन (yayasan) जिन्हें कानून और मानवाधिकार मंत्रालय से, कानूनी इकाई के रूप में मान्यता मिली हो, (ii) ऐसे निगमित असोसिएशन (perkumpulan) जिन्हें कानून और मानवाधिकार मंत्रालय से, कानूनी इकाई के रूप में मान्यता मिली हो या (iii) ऐसे सामाजिक संगठन (organisasi kemasyarakatan) जिन्हें गृह मंत्रालय, प्रांतीय गवर्नर या स्थानीय सरकारी विभाग के साथ रजिस्टर किया गया हो.

आयरलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (1) चैरिटीज़ रेगुलेटरी अथॉरिटी (सीआरए) से मान्यता प्राप्त परोपकारी संगठन; (2) ऐसे संगठन जिन्हें रेवेन्यू कमिश्नर से टैक्स में छूट पाने की मंज़ूरी मिली हो; (3) टैक्स में छूट पाने वाले, खेल से जुड़े संगठन या (4) समाज कल्याण के लिए, गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली ऐसी गारंटी कंपनियां जो कंपनीज़ रजिस्ट्री ऑफ़िस में रजिस्टर की गई हों.

इज़रायल

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (1) असोसिएशन (Amuta), (2) सही मैनेजमेंट का सर्टिफ़िकेट रखने वाला असोसिएशन, (3) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला फ़ाउंडेशन, (4) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला ऐसा फ़ाउंडेशन जिसके पास सही मैनेजमेंट का सर्टिफ़िकेट हो, (5) ऐसा सार्वजनिक संस्थान जिसे टैक्स में छूट की मंज़ूरी मिली हो, (6) समाज कल्याण के लिए काम करने वाली कंपनियां (7) सार्वजनिक एंडाउमेंट संगठन या (8) धार्मिक एंडाउंमेंट.

इटली

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (Associazione), (ii) फ़ाउंडेशन (Fondazioni), (iii) सामाजिक सहकारी समिति (societa cooperativi), (iv) गैर-लाभकारी सामाजिक सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला संगठन (Organizzazione non lucrativa di utilità sociale – ONLUS), (v) विदेशी मामले और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के साथ रजिस्टर किया गया अंतरराष्ट्रीय एनजीओ (organizzazioni non governativa – ONG), (vi) धार्मिक संगठन (istituzioni religiose), (vii) अन्य गैर-लाभकारी संगठन.

जापान

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) लोगों के हित के लिए काम करने वाला असोसिएशन (Koueki Shadan Hojin), (ii) लोगों के हित के लिए काम करने वाला संगठन (Koeki Zaidan Houjin) जिसे पब्लिक इंट्रेस्ट कमीशन से अनुमति मिली हो, (iii) गैर-लाभकारी दर्जा रखने वाला विशेष कॉर्पोरेशन (tokutei hieiri katsudo hojin) जिसे शहरी निगम या प्रांतीय सरकार से मान्यता मिली हो, (iv) समाज कल्याण के क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे कॉर्पोरेशन जिन्हें शहरी निगम, प्रांतीय सरकार और/या स्वास्थ्य, श्रम, और कल्याण मंत्रालय से मान्यता मिली हो या (v) गैर-लाभकारी दर्जा रखने वाले ऐसे सामान्य तौर पर निगमित असोसिएशन जिन्हें कॉर्पोरेशन टैक्स ऐक्ट के तहत मान्यता मिली हो.

केन्या

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) एनजीओ कोऑर्डिनेशन बोर्ड के साथ रजिस्टर किया गया या रजिस्ट्रेशन से छूट पाने वाला गैर-सरकारी संगठन, (ii) रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज़ के साथ रजिस्टर की गई, गारंटी कंपनी, (iii) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली ऐसी सोसाइटी जिसे रजिस्ट्रार ऑफ़ सोसाइटीज़ के साथ रजिस्टर किया गया हो या रजिस्ट्रेशन से छूट मिली हो, (iv) भूमि, आवास और शहरी विकास मंत्रालय के साथ रजिस्टर किया गया ट्रस्ट, (v) श्रम, सामाजिक सुरक्षा और सेवा मंत्रालय के साथ रजिस्टर किया गया समुदाय आधारित संगठन.

कोरिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला ऐसा संगठन जिसे दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो, (ii) दान पाने की शर्तें पूरी करने वाला गैर-लाभकारी निजी संगठन, (iii) अन्य गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संगठन.

लातविया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन (sabiedskā labuma organizácijas), (ii) असोसिएशन (biedrıbu), (iii) फ़ाउंडेशन (nodibinājumu), (iv) धार्मिक संगठन.

लिथुआनिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) चैरिटी, (ii) स्पॉन्सरशिप फ़ंड, (iii) ऐसा संगठन जिसे टैक्स में छूट मिली हो, (iv) सार्वजनिक संस्थान, (v) असोसिएशन, (vi) धार्मिक संगठन.

लक्ज़मबर्ग

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) लोगों की भलाई के लिए काम करने वाला संगठन, (ii) गैर-लाभकारी असोसिएशन (Association sans but lucratif (ASBL) या (iii) फ़ाउंडेशन (Fondation d' utilité publique).

मकाओ

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इस तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) आइडेंटिफ़िकेशन सर्विस ब्यूरो (身份證明局) के साथ रजिस्टर किया गया ऐसा असोसिएशन (社團) जिसे सोशल वेलफ़ेयर ब्यूरो, एजुकेशन ऐंड यूथ अफ़ेयर्स ब्यूरो या लेबर अफ़ेयर्स ब्यूरो से सब्सिडी की मंज़ूरी दी गई हो.

मलेशिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसा गैर-सरकारी संगठन और संस्थान जो टैक्स में छूट वाले उपहार ले सकती हो, (ii) परोपकारी ट्रस्ट, (iii) युवाओं के लिए काम करने वाली सोसाइटी, (iv) गैर-लाभकारी सोसाइटी, (v) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली गारंटी कंपनी, (vi) इस्लामिक ट्रस्ट एंडाउमेंट, (vii) मस्जिद.

माल्टा

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) लोगों की भलाई के लिए काम करने वाले ऐसा संगठन जिसे टैक्स में छूट मिली हो, (ii) स्वयंसेवी संगठन (वीओ).

मेक्सिको

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर हों: (i) ऐसे दान पाने वाले संगठन जिन्हें मान्यता मिली हो, (ii) CLUNI संगठन, (iii) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाले अन्य निजी परोपकारी या सहायता संगठन, (iv) धार्मिक संगठन.

नीदरलैंड्स

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी असोसिएशन (Verenigingen), (ii) गैर-लाभकारी संगठन (Stichtingen), (iii) ऐसा असोसिएशन या फ़ाउंडेशन जिसे समाज के कल्याण के लिए काम करने वाली संस्था के तौर पर रजिस्टर किया गया हो (Algemeen Nut Beogende Instelling – ANBI), (iv) चर्च और दूसरे धार्मिक संगठन (kerkgenootschappen en hun zelfstandige onderdelen).

न्यूज़ीलैंड

  • संगठन, न्यूज़ीलैंड या टोकेलौ में होने चाहिए और इनमें से एक के तौर पर रजिस्टर होने चाहिए: (1) न्यूज़ीलैंड चैरिटीज़ सर्विसेस से मान्यता प्राप्त परोपकारी संगठन; (2) ऐसे गैर-लाभकारी संगठन जिन्हें इनलैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट से टैक्स में छूट पाने की मंज़ूरी मिली हो; या (3) दान पाने वाले संगठन.

नाइजीरिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसा गैर-लाभकारी संगठन जिसे दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो (ii) किसी कॉर्पोरेट निकाय के कॉर्पोरेट ट्रस्टी वाला असोसिएशन या (iii) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली गैर-लाभकारी गारंटी कंपनी.

नॉर्वे

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी कंपनी (selskaper), (ii) फ़ाउंडेशन (Stiftelser), (iii) असोसिएशन (Sammenslutninger), (iv) धार्मिक समुदाय (livssynssamfunn), (v) ऐसा संगठन जिसे दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो.

पाकिस्तान

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) मंज़ूरी पा चुकी गैर-लाभकारी संस्था, (ii) परोपकार के मकसद और गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाले असोसिएशन (कंपनीज़ ऐक्ट के सेक्शन 42 के तहत), (iii) सोसाइटी, (iv) स्वयंसेवी सामाजिक कल्याण एजेंसी, (v) अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (आईएनजीओ).

पेरू

  • यह ज़रूरी है कि संगठन, इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर हों: (i) असोसिएशन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) कमिटी, (iv) ऐसे असोसिएशन या फ़ाउंडेशन जिन्हें दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो.

फ़िलिपींस

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) दान पाने वाला संस्थान, (ii) समाज कल्याण के लिए, गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाले अन्य कॉर्पोरेशन जिन्होंने शेयर जारी नहीं किए हैं.

पोलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन (stowarzyszenie), (ii) फ़ाउंडेशन (fundacja), (iii) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन (organizacjami pozzytku Publicznego), (iv) धार्मिक संगठन (organizacja religijna).

पुर्तगाल

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) लोगों के भले के लिए काम करने वाली कानूनी इकाई, (ii) सामाजिक सहयोग के लिए काम करने वाली निजी संस्था, (iii) गैर-सरकारी संगठन, (iv) धार्मिक संगठन, (v) गैर-सरकारी सहकारी विकास संगठन.

प्योर्तो रिको

  • यह देश, अमेरिका के अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों में आता है. इसके लिए, कृपया अमेरिका में गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए लागू होने वाले नियम देखें.

रोमानिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) फ़ेडरेशन, (iv) धार्मिक संगठन. सभी संगठनों को गैर-लाभकारी तरीके से काम करना ज़रूरी है.

सर्बिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसा संगठन जिसे दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो (कॉर्पोरेट प्रॉफ़िट टैक्स कानून का आर्टिकल 15), (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) असोसिएशन, (iv) एंडाउमेंट, (v) अन्य गैर-लाभकारी संगठन.

सिंगापुर

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) इंस्टीट्यूशंस ऑफ़ पब्लिक कैरेक्टर (आईपीसी), (ii) परोपकारी संस्था, (iii) समाज कल्याण के लिए, गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाले अन्य संगठन, (iv) कॉर्पोरेट निकाय के तौर पर रजिस्टर किया गया परोपकारी ट्रस्ट, (v) सोसाइटी, (vi) गारंटी कंपनियां.

स्लोवाकिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी संगठन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) गैर-निवेश निवेश फ़ंड, (iv) सिविल असोसिएशन, (v) स्लोवाक रेड क्रॉस, (vi) चर्च, धार्मिक सोसाइटी, और अन्य धार्मिक संगठन (vii) अंतरराष्ट्रीय एलिमेंट वाले संगठन.

स्लोवेनिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) ऐसा निजी संस्थान जिसे समाज कल्याण के लिए काम करने का लाइसेंस मिला हो, (iv) संस्कृति मंत्रालय के साथ रजिस्टर किया गया धार्मिक समुदाय.

दक्षिण अफ़्रीका

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) सेक्शन 18A के तहत, काम करने वाला गैर-लाभकारी संगठन, (ii) समाज कल्याण के लिए काम करने वाला संगठन, (iii) गैर-लाभकारी संगठन, (iv) समाज कल्याण के लिए गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली कंपनी, (v) गैर-लाभकारी ट्रस्ट.

स्पेन

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) असोसिएशन, (ii) फ़ाउंडेशन, (iii) सामाजिक पहल करने वाली सहकारी समिति, (iv) गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली अन्य इकाई, जैसे कि स्पोर्ट्स क्लब या फ़ेडरेशन, (v) लोगों की भलाई के लिए काम करने वाला संगठन या (vi) धार्मिक संगठन.

स्वीडन

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) गैर-लाभकारी असोसिएशन (Ideella föreningar), (ii) फ़ाउंडेशन (Stiftelser), (iii) धार्मिक समुदाय.

स्विट्ज़रलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को (i) स्विस सिविल कोड के तहत असोसिएशन, (ii) स्विस सिविल कोड के तहत फ़ाउंडेशन (Stiftung) या (iii) टैक्स में छूट पाने वाले संगठन के तौर पर रजिस्टर किया गया हो.

ताइवान

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) सोशल असोसिएशन (ii) पब्लिक एंडाउमेंट फ़ाउंडेशन.

तंज़ानिया

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसा परोपकारी संगठन जिसे दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो, (ii) गैर-सरकारी संगठन, (iii) धार्मिक संगठन.

थाईलैंड

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) ऐसे संगठन जिन्हें दान देने पर, लोगों या कंपनियों को टैक्स में छूट मिलती हो, (ii) समाज कल्याण के लिए काम करने वाले संगठन, (iii) फ़ाउंडेशन, (iv) असोसिएशन, (v) विदेशी गैर-सरकारी संगठन.

तुर्किये

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) फ़ाउंडेशन, (ii) टैक्स में छूट पाने वाला फ़ाउंडेशन, (iii) असोसिएशन, (iv) समाज कल्याण के लिए, गैर-लाभकारी तरीके से काम करने वाली सामाजिक सहकारी समितियां.

यूक्रेन

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i)परोपकारी संगठन, (ii) सार्वजनिक असोसिएशन, (iii) धार्मिक संगठन, (iv) अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन.

यूनाइटेड किंगडम (इसमें इंग्लैंड और वेल्स, स्कॉटलैंड, और उत्तरी आयरलैंड शामिल हैं)  

  • संगठन, परोपकारी संगठनों या चर्च के लिए नियम-कानून बनाने वाली संस्थाओं से रजिस्टर होने चाहिए. इन्हें इंग्लैंड और वेल्स (चैरिटी कमीशन), उत्तरी आयरलैंड (एनआईसीसी) या स्कॉटलैंड (ओएससीआर); या एचएमआरसी से टैक्स में छूट मिली हो.

संयुक्त राज्य अमेरिका

  • यह ज़रूरी है कि संगठन (i) आईआरएस के साथ रजिस्टर हो और उन्हें अमेरिका में आय पर लगने वाले फ़ेडरल टैक्स से छूट मिली हो. यह छूट, अमेरिका के इंटरनल रेवेन्यू कोड के सेक्शन 501(c)(3) के तहत होनी चाहिए या (ii) ग्रुप में छूट पाने वाले संगठनों में से एक हो और किसी ऐसे केंद्रीय गैर-लाभकारी संस्था का सहयोगी हो जिसे सेक्शन 501c3 के तहत छूट मिली हुई है
  • फ़िलहाल, इन संगठनों को मंज़ूरी नहीं दी गई है: आर्थिक मदद पाने वाले संगठन, जिन्हें सेक्शन 501(c)(3) के तहत छूट नहीं मिली हुई है.

वियतनाम

  • यह ज़रूरी है कि संगठनों को इनमें से किसी एक के तौर पर रजिस्टर किया गया हो: (i) निजी सामाजिक राहत संस्थान (एसआरई), (ii) परोपकारी और सामाजिक फ़ंड, (iii) अंतरराष्ट्रीय एनजीओ (आईएनजीओ), (iv) असोसिएशन, (v) धार्मिक संगठन, (vi) वैज्ञानिक और तकनीकी संगठन (एसटीओ), (vii) अन्य गैर-लाभकारी संगठन.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3402996109358876061
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false