अगर किसी संगठन के खाते को Google for Nonprofits खाता बनाना है, तो इसके लिए ज़रूरी है कि:
-
संगठन को इनमें से किसी एक देश या इलाके में, चैरिटी करने वाले संगठन के तौर पर रजिस्टर किया गया हो. साथ ही, यह ज़रूरी है कि गैर-लाभकारी संस्थाओं की पुष्टि करने वाले Google for Nonprofits के पार्टनर Goodstack ने भी इस बात की पुष्टि की हो कि ये सभी संगठन गैर-लाभकारी हैं.
-
संगठन, अपने देश या नीचे दिए गए इलाकों में ज़रूरी शर्तों को पूरा करता हो.
-
संगठन Google for Nonprofits की सेवा की अन्य शर्तों को स्वीकार करें.
आपका संगठन Google for Nonprofits कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करता, अगर वह:
- कोई सरकारी इकाई या संगठन है
- कोई अस्पताल या स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा संगठन है. हालांकि, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संगठनों की ऐसी संस्थाओं या फ़ाउंडेशन को मंज़ूरी दी जा सकती है जो लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं.
- कोई स्कूल, शैक्षणिक संस्थान या विश्वविद्यालय है. हालांकि, शैक्षणिक संगठनों की ऐसी संस्थाओं को मंज़ूरी दी जा सकती है जो लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं. शिक्षण संस्थानों के लिए Google के प्रोग्राम, Google for Education के बारे में ज़्यादा जानें.
देश / इलाके के हिसाब से ज़रूरी शर्तें
ध्यान दें: अगर आपको यहां किसी देश या इलाके का नाम नहीं दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि हमने अभी तक उस देश या इलाके में Google for Nonprofits लॉन्च नहीं किया है.