एडमिन के तौर पर ऐक्सेस पाने का अनुरोध स्वीकार या अस्वीकार करना

एडमिन के तौर पर ऐक्सेस पाने का ऐसा अनुरोध जिस पर कार्रवाई नहीं की गई है उसे स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए, दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. अपने Google for Nonprofits खाते में लॉगिन करें. वहां आपको एक सूचना दिखेगी कि आपके संगठन के लिए, एडमिन के तौर पर ऐक्सेस पाने का अनुरोध सबमिट किया गया है. 
  2. अगर 'एडमिन मैनेज करें' का विकल्प दिखता है, तो उस पर क्लिक करें. अगर यह विकल्प नहीं दिखता है, तो अपने संगठन के नाम पर क्लिक करें.
  3. 'फ़ैसला लें' पर क्लिक करें.
  4. जानकारी की समीक्षा करें और अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करें.

एडमिन के तौर पर ऐक्सेस पाने के अनुरोध को स्वीकार करने पर, अनुरोध करने वाले को आपके Google for Nonprofits खाते की जानकारी दिखेगी. इस जानकारी में, आपका नाम, ईमेल पता, और फ़ोन नंबर शामिल है. इसके अलावा, अनुरोध करने वाले को संगठन की जानकारी और चालू किए गए प्रॉडक्ट जैसी जानकारी भी दिख सकती है. अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद, उस व्यक्ति के पास खाते का पूरा कंट्रोल होगा. इसमें, एडमिन के तौर पर आपको हटाने और आपके संगठन के लिए Google प्रॉडक्ट चालू करने जैसे कंट्रोल शामिल हैं.

ईमेल से मिली सूचना में बताई गई समयसीमा के अंदर कार्रवाई न करने पर, Google का कोई प्रतिनिधि आपके संगठन के Google for Nonprofits खाते की समीक्षा करेगा. यह प्रतिनिधि, अनुरोध करने वाले को खाते का मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर सकता है. ऐसा होने पर, आपके पास Google for Nonprofits खाते को ऐक्सेस और मैनेज करने का विकल्प नहीं रहेगा. हालांकि, आपके पास इस Google खाते से इस्तेमाल किए जा रहे प्रॉडक्ट और सेवाओं को ऐक्सेस करने का विकल्प मौजूद रहेगा. साथ ही, उन अलग-अलग प्रॉडक्ट खातों के ऐक्सेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा जिन्हें आपने Google for Nonprofits के तहत चालू किया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7331482912891201948
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false