एडमिन के रूप में ऐक्सेस के लिए अनुरोध करना

आपको अपने संगठन के 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते के एडमिन के रूप में ऐक्सेस के लिए अनुरोध करना चाहिए, अगर:

  • पिछले एडमिन ने संगठन छोड़ दिया है और कोई नया एडमिन नहीं जोड़ा गया है. 
  • आप नहीं जानते कि आपके संगठन का पिछला एडमिन कौन था.

एडमिन के रूप में एक्सेस के लिए अनुरोध सबमिट करें

आपकी संपर्क जानकारी 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' के उस खाते के मौजूदा एडमिन से शेयर की जाएगी, जिसे एक्सेस करने की आप कोशिश कर रहे हैं.

  1. पक्का करें कि आपने ऐसे Google खाते से साइन इन किया हुआ है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने संगठन का 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाता ऐक्सेस करना चाहते हैं.
  2. Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए पर जाएं.
  3. ऊपर दाएं कोने में, शुरू करें पर क्लिक करें.
  4. बताए गए कदम उठाएं.

आपका अनुरोध 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते के मौजूदा एडमिन को समीक्षा के लिए भेजा जाएगा.

  • अगर एडमिन अनुरोध की समीक्षा करता है, तो आपको उसका फ़ैसला ईमेल से भेज दिया जाएगा.
  • अगर एडमिन 14 दिनों तक अनुरोध का जवाब नहीं देता, तो आपका अनुरोध Google के प्रतिनिधि के पास समीक्षा के लिए अपने-आप भेज दिया जाएगा.

अगर आपको अपना अनुरोध रद्द करना हो, तो आप अपने 'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते में लॉग इन करके रद्द करें  पर क्लिक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको संगठन के नाम के नीचे 'हो रहा है' मैसेज में जाना होगा. 

मिलते-जुलते लेख

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15204190644606099258
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false