Google for Nonprofits कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, आपको अपनी गैर-लाभकारी संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी नंबर देना होगा.
गैर-लाभकारी संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी क्या होता है?
ऐसा हो सकता है कि कुछ देशों में, गैर-लाभकारी संस्था को किसी सरकारी इकाई के साथ रजिस्टर करना ज़रूरी न हो. हालांकि, Google for Nonprofits कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए, रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी नंबर की ज़रूरत होती है. ऐसा इसलिए, ताकि आपके संगठन की पहचान की पुष्टि की जा सके. जिस देश में गैर-लाभकारी संस्था शुरू की गई थी उस देश की गैर-लाभकारी संस्था की रजिस्ट्री, टैक्स अथॉरिटी या अन्य सरकारी इकाई की ओर से गैर-लाभकारी संस्था को रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी नंबर दिया जाता है. कुछ अन्य नामों में एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (EIN), फ़ेडरल एम्प्लॉयर आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (FEIN), फ़ेडरल टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (TIN), वैल्यू ऐडेड टैक्स आइडेंटिफ़िकेशन नंबर या वैट आइडेंटिफ़िकेशन नंबर (VATIN) शामिल है.
मैं अपनी गैर-लाभकारी संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी कैसे खोजूं?
हर देश के अपने कानून होते हैं जिनसे यह तय होता है कि किसी संगठन को गैर-लाभकारी संस्था का रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी कैसे मिलेगा. हर देश की नियम-कानून बनाने वाली संस्था, किसी गैर-लाभकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेने पर उसे रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी देती है. गैर-लाभकारी संस्था के रजिस्ट्रेशन नंबर या टैक्स आईडी से जुड़े सवालों के लिए या अपना नंबर ढूंढने में मदद पाने के लिए, कृपया अपने देश के नियम-कानून बनाने वाली संस्था से संपर्क करें.
जिन देशों में Google for Nonprofits कार्यक्रम लॉन्च किया गया है वहां ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ज़रूरी योग्यता देखें.