चुनें कि आपका Android फ़ोन कब अनलॉक रहेगा

कुछ मामलों में अपने फ़ोन को अनलॉक रखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, जब आपका फ़ोन जेब में हो या आप घर के आस-पास हों. Extend Unlock (पहले इसे Smart Lock के नाम से जाना जाता था) का इस्तेमाल करने पर, आपको फ़ोन को पिन, पैटर्न या पासवर्ड से सिर्फ़ एक बार अनलॉक करना होगा.

अहम जानकारी:

अपने फ़ोन को अनलॉक रहने देना

  1. पक्का करें कि आपके फ़ोन पर स्क्रीन लॉक की सुविधा चालू हो. स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें.
  2. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  3. सुरक्षा और निजताइसके बाद सुरक्षा और निजता की ज़्यादा सेटिंग इसके बाद Extend Unlock पर टैप करें.
    • अगर आपको "सुरक्षा और निजता" विकल्प नहीं दिखता है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी पर टैप करें.
  4. अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालें.
  5. कोई विकल्प चुनें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.

भरोसेमंद डिवाइस से कनेक्ट होने पर अनलॉक रहने की सुविधा के चालू होने पर, मैन्युअल तरीके से फ़ोन लॉक करना

अहम जानकारी: जब भरोसेमंद डिवाइस से कनेक्ट होने पर अनलॉक रहने की सुविधा चालू होती है, तो लॉक स्क्रीन पर 'अनलॉक करें' अनलॉक किया गया दिखता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपका डिवाइस एक बार में चार घंटे तक अनलॉक रहता है.

अपने डिवाइस को फिर से लॉक करने के लिए:

  1. पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाला बटन एक साथ दबाएं.
  2. लॉकडाउन लॉक करें पर टैप करें.

Extend Unlock को बंद करना

  1. अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सुरक्षा और निजता इसके बाद सुरक्षा और निजता की ज़्यादा सेटिंग इसके बाद Extend Unlock पर टैप करें.
    • अगर आपको "सुरक्षा और निजता" विकल्प नहीं दिखता है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी पर टैप करें.
  3. अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालें.
  4. फ़ोन पास या साथ में होने की पहचान करने की सुविधा पर टैप करें.
  5. फ़ोन पास या साथ में होने की पहचान करने की सुविधा का इस्तेमाल करें को बंद करें.
  6. भरोसेमंद जगहें पर टैप करें.
  7. एक्सटेंड अनलॉक के लिए, भरोसेमंद जगहों का इस्तेमाल करें को बंद करें.
  8. सभी भरोसेमंद डिवाइसों को हटाएं. कुछ फ़ोन पर आपको फ़ोन मालिक का चेहरा और Voice Match में सेव की गई आवाज़ें हटानी पड़ सकती हैं.

अहम जानकारी: आपके पास स्क्रीन लॉक बंद करने का विकल्प है. स्क्रीन लॉक की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

लॉक करने के विकल्पों को जानना

Android के पुराने वर्शन

अगर आप Android 9 या इससे पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने डिवाइस पर ये विकल्प मिल सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

false
17812836729197581340
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false