कुछ मामलों में अपने फ़ोन को अनलॉक रखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, जब आपका फ़ोन जेब में हो या आप घर के आस-पास हों. Extend Unlock (पहले इसे Smart Lock के नाम से जाना जाता था) का इस्तेमाल करने पर, आपको फ़ोन को पिन, पैटर्न या पासवर्ड से सिर्फ़ एक बार अनलॉक करना होगा.
अहम जानकारी:
- इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 10 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
- इनमें से कुछ चरणों में, आपको स्क्रीन छूनी होगी.
अपने फ़ोन को अनलॉक रहने देना
- पक्का करें कि आपके फ़ोन पर स्क्रीन लॉक की सुविधा चालू हो. स्क्रीन लॉक सेट करने का तरीका जानें.
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता
सुरक्षा और निजता की ज़्यादा सेटिंग
Extend Unlock पर टैप करें.
- अगर आपको "सुरक्षा और निजता" विकल्प नहीं दिखता है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी पर टैप करें.
- अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालें.
- कोई विकल्प चुनें और स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.
भरोसेमंद डिवाइस से कनेक्ट होने पर अनलॉक रहने की सुविधा के चालू होने पर, मैन्युअल तरीके से फ़ोन लॉक करना
अहम जानकारी: जब भरोसेमंद डिवाइस से कनेक्ट होने पर अनलॉक रहने की सुविधा चालू होती है, तो लॉक स्क्रीन पर 'अनलॉक करें' दिखता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपका डिवाइस एक बार में चार घंटे तक अनलॉक रहता है.
अपने डिवाइस को फिर से लॉक करने के लिए:
- पावर बटन और आवाज़ तेज़ करने वाला बटन एक साथ दबाएं.
- लॉकडाउन
पर टैप करें.
Extend Unlock को बंद करना
- अपने डिवाइस का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
- सुरक्षा और निजता
सुरक्षा और निजता की ज़्यादा सेटिंग
Extend Unlock पर टैप करें.
- अगर आपको "सुरक्षा और निजता" विकल्प नहीं दिखता है, तो सुरक्षा और जगह की जानकारी पर टैप करें.
- अपना पिन, पैटर्न या पासवर्ड डालें.
- फ़ोन पास या साथ में होने की पहचान करने की सुविधा पर टैप करें.
- फ़ोन पास या साथ में होने की पहचान करने की सुविधा का इस्तेमाल करें को बंद करें.
- भरोसेमंद जगहें पर टैप करें.
- एक्सटेंड अनलॉक के लिए, भरोसेमंद जगहों का इस्तेमाल करें को बंद करें.
- सभी भरोसेमंद डिवाइसों को हटाएं. कुछ फ़ोन पर आपको फ़ोन मालिक का चेहरा और Voice Match में सेव की गई आवाज़ें हटानी पड़ सकती हैं.
अहम जानकारी: आपके पास स्क्रीन लॉक बंद करने का विकल्प है. स्क्रीन लॉक की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
लॉक करने के विकल्पों को जानना
Android के पुराने वर्शन
अगर आप Android 9 या इससे पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने डिवाइस पर ये विकल्प मिल सकते हैं.