Google Pixel फ़ोन पर सॉफ़्टवेयर के अपडेट मिलने के बारे में जानकारी

Pixel फ़ोन के लिए, सॉफ़्टवेयर अपडेट से जुड़ी गारंटी की जानकारी यहां दी गई है. अगर आपके पास कोई दूसरा Android डिवाइस है, तो अपडेट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी या मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें. अगर आपके पास Nexus डिवाइस है, तो Nexus पर मिलने वाले Android अपडेट के बारे में जानें.

'Pixel ड्रॉप' के बारे में जानकारी

Pixel फ़ोन को समय-समय पर सॉफ़्टवेयर अपडेट मिलते हैं. इसमें सुरक्षा को बेहतर बनाने की सुविधा, नई सुविधाएं, ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े अपडेट, गड़बड़ियों को ठीक करने के साथ-साथ कई दूसरे अपडेट भी शामिल हैं.

अगर आपने अपना डिवाइस Google Store से खरीदा है, तो अपडेट आम तौर पर दो हफ़्ते के अंदर मिल जाते हैं. अगर आपने अपना डिवाइस किसी और जगह से खरीदा है, तो अपडेट मिलने में ज़्यादा समय लग सकता है.

Pixel फ़ोन को, हमारे सार्वजनिक Android सुरक्षा बुलेटिन में दी गई सुरक्षा समस्याओं से जुड़े अपडेट मिलते हैं.

आपको Pixel के अपडेट कब मिलेंगे

Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold

अहम जानकारी: अमेरिका में Google Store पर पहली बार डिवाइस उपलब्ध होने से लेकर, सात साल तक Pixel से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे.

Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, और Pixel 9 Pro Fold के लिए सात साल तक ओएस और सुरक्षा से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे. इनके अलावा, नई सुविधाओं वाले सॉफ़्टवेयर अपडेट के तहत, नई और अपग्रेड की गई सुविधाएं भी मिल सकती हैं.

फ़ोन

Android वर्शन के अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

सुरक्षा से जुड़े अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

Pixel 9 Pro Fold

अगस्त 2031

अगस्त 2031

Pixel 9 Pro XL

अगस्त 2031

अगस्त 2031

Pixel 9 और Pixel 9 Pro

अगस्त 2031

अगस्त 2031

Pixel 8a, Pixel 8, और Pixel 8 Pro

अहम जानकारी: अमेरिका में Google Store पर पहली बार डिवाइस उपलब्ध होने से लेकर, सात साल तक Pixel से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे.

Pixel 8a, Pixel 8, और Pixel 8 Pro के लिए सात साल तक ओएस और सुरक्षा से जुड़े अपडेट मिलते रहेंगे. इनके अलावा, नई सुविधाओं वाले सॉफ़्टवेयर अपडेट के तहत, नई और अपग्रेड की गई सुविधाएं भी मिल सकती हैं.

फ़ोन

Android वर्शन के अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

सुरक्षा से जुड़े अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

Pixel 8a मई 2031 मई 2031
Pixel 8 और Pixel 8 Pro अक्टूबर 2030 अक्टूबर 2030
Pixel 7a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 6a, Pixel 6, Pixel 6 Pro, और Pixel Fold

अमेरिका में, Google Store पर पहली बार डिवाइस उपलब्ध होने से लेकर, कम से कम पांच साल तक Pixel 6 और उसके बाद के फ़ोन में अपडेट मिलते रहेंगे. साथ ही, ये अपडेट Pixel Fold में भी मिलेंगे. इनमें सुरक्षा और सॉफ़्टवेयर से जुड़े अपडेट होते हैं. साथ ही, इनमें 'Pixel ड्रॉप' भी शामिल हो सकते हैं. 

फ़ोन

Android वर्शन के अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

सुरक्षा से जुड़े अपडेट कम से कम इस समय तक मिलते रहेंगे:

Pixel Fold जून 2026 जून 2028
Pixel 7a मई 2026 मई 2028

Pixel 7 और Pixel 7 Pro

अक्टूबर 2025

अक्टूबर 2027

Pixel 6 और Pixel 6 Pro

अक्टूबर 2024

अक्टूबर 2026

Pixel 6a

जुलाई 2025

जुलाई 2027

Pixel 5a (5G), Pixel 5, Pixel 4a (5G), Pixel 4a, Pixel 4 XL, और Pixel 4

Pixel 4, 4 XL, 4a, 4a (5G), 5, और 5a (5G) फ़ोन को कम से कम तीन साल तक Android वर्शन के अपडेट और सुरक्षा से जुड़े अपडेट मिलते हैं. इन अपडेट के लिए यह समयसीमा तब शुरू होती है, जब अमेरिका में Google Store पर पहली बार इन डिवाइसों को उपलब्ध कराया जाता है.

फ़ोन

कम से कम तीन साल तक Android वर्शन के अपडेट मिलेंगे:

कम से कम तीन साल तक सुरक्षा से जुड़े अपडेट मिलेंगे:

Pixel 5a के साथ 5G

अगस्त 2024

अगस्त 2024

Pixel 5

अक्टूबर 2023

अक्टूबर 2023

Pixel 4a (5G)

नवंबर 2023

नवंबर 2023

Pixel 4a

अगस्त 2023

अगस्त 2023

Pixel 4 और Pixel 4 XL

अक्टूबर 2022

अक्टूबर 2022

Pixel 3a XL और इससे पहले के मॉडल
नीचे दिए गए Pixel फ़ोन पर, Android वर्शन के अपडेट और सुरक्षा से जुड़े अपडेट नहीं मिलेंगे:
  • Pixel 3a और Pixel 3a XL
  • Pixel 3 और Pixel 3 XL
  • Pixel 2 और Pixel 2 XL
  • Pixel 1 और Pixel 1 XL
इस पेज पर, Pixel के सॉफ़्टवेयर से जुड़े अपडेट के बारे में जानकारी मिलती है. वारंटी की जानकारी के लिए, हार्डवेयर वारंटी सेंटर पर जाएं.

अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका

सेटिंग ऐप्लिकेशन में, डिवाइस के Android वर्शन का नंबर और सुरक्षा से जुड़े अपडेट का लेवल देखा जा सकता है. साथ ही, अपडेट उपलब्ध होने पर, आपको सूचनाएं मिल जाएंगी. यह खुद भी देखा जा सकता है कि अपडेट उपलब्ध हैं या नहीं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने और उसे अपडेट करने का तरीका जानें.

Support

अपने Pixel फ़ोन से जुड़ी मदद पाने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू