सूचना

We’ve recently announced an update on publication pages. Please read here for more information.

कॉन्टेंट को फ़ीड के तौर पर सबमिट करना

आप प्रकाशक केंद्र के Google News मॉड्यूल में, अपने कॉन्टेंट को आरएसएस या ऐटम फ़ीड के साथ सबमिट और मैनेज कर सकते हैं. इससे, आपको Google News में अपने पेज पर कॉन्टेंट का क्रम तय करने में मदद मिलती है.

यह ज़रूरी है कि प्रकाशक का कॉन्टेंट, Google News के कॉन्टेंट की नीतियों का पालन करता हो.

फ़ीड सेक्शन बनाना

फ़ीड सेक्शन एक सामान्य विषय के तहत आपके कॉन्टेंट को व्यवस्थित रखता है, जैसे कि:

  • ताज़ा खबरें
  • खेल-कूद
  • राजनीति
  • कला और संस्कृति
  • फ़ैशन

फ़ीड सेक्शन बनाने के लिए:

  1. प्रकाशक केंद्र खोलें.
  2. अपना प्रकाशन चुनें.
  3. Google News इसके बाद बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. कॉन्टेंट सेटिंग इसके बाद नया सेक्शन पर क्लिक करें.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, फ़ीड चुनें.
  6. पॉप-अप विंडो में, अपने फ़ीड का नाम शामिल करें.
    • पाठकों को फ़ीड का नाम, सेक्शन के शीर्षक के तौर पर दिखता है.
  7. अपने आरएसएस या ऐटम फ़ीड का यूआरएल डालें. यह एक मान्य फ़ीड होना चाहिए. जांच करने के लिए, फ़ीड की मान्यता की पुष्टि करने वाली किसी सेवा का इस्तेमाल करें. जैसे, http://validator.w3.org/feed/.
  8. "देखने का ऐक्सेस" में जाकर, यह तय करें कि इसके हर सेक्शन को कौन ढूंढ सकता है.
  9. अपने बदलावों को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

अगर मान्य एएमपी लेख उपलब्ध होता है, तो कॉन्टेंट के सेक्शन बनाने के लिए फ़ीड का इस्तेमाल करने पर, आपके लेख एएमपी में रेंडर होते हैं. एएमपी उपलब्ध न होने पर, आपके लेख वेब पेज के कैननिकल वर्शन के रूप में रेंडर होते हैं.

एएमपी और वेब कॉन्टेंट को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ीड का कॉन्टेंट कितनी देर में अपडेट होगा, इसे अपडेट करना

फ़ीड का कॉन्टेंट हर घंटे अपडेट होगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक प्रकाशन WebSub का इस्तेमाल नहीं करता. Websub की मदद से, कॉन्टेंट तुरंत अपडेट हो जाता है. हर फ़ीड सेक्शन में एक टाइमस्टैंप होता है, जिससे पता चलता है कि फ़ीड को आखिरी बार कब अपडेट किया गया था.

अपडेट को मैन्युअल तरीके से ट्रिगर करने के लिए:

  1. प्रकाशक केंद्र खोलें.
  2. अपना प्रकाशन चुनें.
  3. Google News पर क्लिक करें.
  4. नेविगेशन मेन्यू में, कॉन्टेंट सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. ज़रूरी सेक्शन में, रीफ़्रेश करें पर क्लिक करें.

जब आप अपना फ़ीड अपडेट करते हैं, तो आपके सेक्शन में नए लेखों को फ़ेच और रेंडर किया जाता है. साथ ही, यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको पेज पर इससे जुड़ा मैसेज दिखाया जाता है. अगर मैन्युअल ट्रिगर पूरा नहीं हो पाता है, तो आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलता है. इस मैसेज में, फ़ीड से नया कॉन्टेंट फ़ेच न हो पाने के बारे में सूचना दी गई होती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7076781021677330
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false