Reader Revenue Manager की नीतियां

हमारी नीतियों के बारे में जानकारी

Google ने Reader Revenue Manager (“सेवा”) का इस्तेमाल करने वाले सभी पब्लिशर को भरोसेमंद और सुरक्षित माहौल देने के लिए ये नीतियां बनाई हैं. इसलिए, इस सेवा का इस्तेमाल करने वाले हर पब्लिशर को इन नीतियों का पालन करना होगा.

अगर आपको लगता है कि कोई पब्लिशर गलत या गैर-कानूनी तरीके से Reader Revenue Manager का इस्तेमाल कर रहा है, तो कृपया हमसे इसकी शिकायत तुरंत करें. ​​अगर आपको Reader Revenue Manager का इस्तेमाल करके, किसी साइट पर बौद्धिक संपत्ति के इस्तेमाल से जुड़ी शिकायत करनी है, तो कृपया इस पते पर ईमेल भेजें.

Google, किसी भी समय इन नीतियों में बदलाव करने का अधिकार रखता है. इस नीति को Reader Revenue Manager की सेवा की शर्तों के साथ पढ़ा जाना चाहिए. इसमें सेवा के इस्तेमाल से जुड़े अन्य नियम भी शामिल हो सकते हैं.

उपयोगकर्ता नीतियां

सेवा का गलत इस्तेमाल न करें. हम चाहते हैं कि सेवा, उपयोगकर्ताओं और क्रिएटर्स के लिए फ़ायदेमंद, काम की, और सुरक्षित हो. इसलिए, हम इस तरह के कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते:

उत्पीड़न करना, धमकाना, और डराना

दूसरों का उत्पीड़न न करें और न ही उन्हें डराएं या धमकाएं. हम ऐसी गतिविधियों के लिए दूसरों को उकसाने या उन्हें इनमें शामिल करने के लिए भी, इस सेवा का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते. ध्यान रखें कि कई जगहों पर ऑनलाइन उत्पीड़न गैर-कानूनी है. साथ ही, उत्पीड़न करने वाले और पीड़ित व्यक्ति, दोनों के लिए असल ज़िंदगी में इसके गंभीर नतीजे हो सकते हैं. अगर हमें नुकसान पहुंचाने वाली या अन्य खतरनाक स्थितियों के बारे में पता चलता है, तो हम आपके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई कर सकते हैं. इसमें, संबंधित अधिकारियों से आपकी शिकायत करना भी शामिल है.

नफ़रत फैलाने वाली भाषा

नफ़रत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल न करें. इस तरह का कॉन्टेंट नफ़रत फैलाने वाली भाषा के दायरे में आता है: ऐसा कॉन्टेंट जो खास तौर पर किसी व्यक्ति या ग्रुप की नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने, सेक्शुअल ओरिएंटेशन, लिंग, और उनकी लैंगिक पहचान के आधार पर उनके ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा देता हो या उसका समर्थन करता हो या जिसका मुख्य मकसद नफ़रत को बढ़ावा देना हो. इसके अलावा, परंपरागत भेदभाव या किसी वर्ग को हाशिये पर रखने जैसी हर तरह की असमानताएं भी इसके दायरे में आती हैं.

झूठी पहचान बताना और गलत तरीके से कॉन्टेंट पेश करना

हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जो किसी व्यक्ति या संगठन की पहचान चुराकर तैयार किया गया हो. ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की भी अनुमति नहीं है जिसमें उसके मुख्य मकसद या उसके मालिकाना हक को गलत तरीके से दिखाया गया हो या छिपा दिया गया हो. इसके अलावा, ऐसा कॉन्टेंट भी नहीं दिखाया जा सकता जिसमें लोगों को धोखा देने, गुमराह करने या भटकाने के लिए, गलत या साज़िश रचने वाली गतिविधियां शामिल होती हैं.

इसमें मूल देश की जानकारी को गलत तरीके से पेश करना या छिपाना और धोखाधड़ी का सहारा लेते हुए किसी दूसरे देश के उपयोगकर्ताओं को टारगेट करना शामिल है. इसके अलावा, इसमें साथ मिलकर इस तरह काम करना भी शामिल है: जिससे आपसी संबंधों या संपादकीय आज़ादी के बारे में गलत जानकारी पेश की जा रही हो या छिपाई जा रही हो. इसमें अन्य तरह की जानकारी को गलत तरीके से पेश करना या छिपाना भी शामिल है.

यह नीति ऐसे कॉन्टेंट पर लागू नहीं होती है जो कला, शिक्षा या इतिहास से जुड़ा हो या जिसे डॉक्यूमेंट्री के तौर पर दिखाया गया हाे. साथ ही, वैज्ञानिक विचारों काे दिखाने वाले या जनता को काेई ज़रूरी फ़ायदा पहुंचाने वाले कॉन्टेंट पर भी यह नीति लागू नहीं होती.

निजी और गोपनीय जानकारी

दूसरों की अनुमति के बिना उनकी निजी और/ या गोपनीय जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, गोपनीय राष्ट्रीय आईडी नंबर या खाते के पासवर्ड का न तो इस्तेमाल करें और न ही शेयर करें. अगर आपको लगता है कि खाता हाईजैक कर लिया गया है, तो कृपया हमसे संपर्क करें. दूसरों की अनुमति के बिना उनके खाते का इस्तेमाल न करें और न ही उनकी निजी और/ या गोपनीय जानकारी चुराएं.

स्पैम

स्पैम मैसेज न भेजें. प्रमोशन या व्यवसाय से जुड़े अनचाहे कॉन्टेंट, अपने-आप काम करने वाले किसी प्रोग्राम से बनाए गए कॉन्टेंट, बार-बार दिखने वाले अनचाहे कॉन्टेंट, बिना किसी मतलब वाले कॉन्टेंट या बड़े पैमाने पर लोगों को उकसाने के लिए बनाए गए कॉन्टेंट वाले मैसेज को स्पैम माना जा सकता है.

सिस्टम से छेड़छाड़

इस सेवा का गलत इस्तेमाल न करें. साथ ही, किसी कंपनी के नेटवर्क, डिवाइस या अन्य इन्फ़्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाने, उसे कमज़ोर करने या उस पर गलत असर डालने वाली कार्रवाई न करें. इसमें सेवा के किसी भी हिस्से को कमज़ोर करना, उसे बंद करना या उससे छेड़छाड़ करना शामिल है.

गच्चा देना

ऐसे काम न करें जिनका मकसद हमारी नीतियों को गच्चा देना या अपने खाते पर लगे प्रतिबंध हटवाना हो. इसमें ये काम शामिल हैं: एक से ज़्यादा खाते बनाना या कई खाते इस्तेमाल करना या ऐसे अन्य तरीके अपनाना जिनका मकसद पहले से पाबंदी वाले कामों को करना हो.

कॉन्टेंट की नीतियां

Google, ओपन वेब की सुविधा चालू करने में पब्लिशर की मदद करता है, ताकि वे अपने कॉन्टेंट से कमाई कर सकें. वेब नेटवर्क में भरोसा बनाए रखने के लिए, यह तय करना बेहद ज़रूरी है कि हम किन प्रॉडक्ट और सेवाओं से कमाई करेंगे.

Reader Revenue Manager इस्तेमाल करने वाले पब्लिशर को ऐसा कॉन्टेंट पब्लिश करने या उससे कमाई करने की अनुमति नहीं है जिस पर इन नीतियों के तहत पाबंदी लगी हो. कॉन्टेंट से हमारा मतलब ऐसे डिजिटल कॉन्टेंट से है जो आपकी वेबसाइट, ऐप्लिकेशन या किसी अन्य ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद हो. इसमें विज्ञापन और अन्य साइटों या ऐप्लिकेशन के लिंक भी शामिल हैं. इन नीतियों का पालन न करने पर, Google आपके संगठन या पब्लिकेशन से Reader Revenue Manager की सुविधा हटा सकता है, आपका पेमेंट रोक सकता है या पिछले पेमेंट को वापस ले सकता है. इसके अलावा, वह आपके खाते को निलंबित या बंद कर सकता है और ऐसी ही अन्य कार्रवाइयां कर सकता है.

Google के अन्य प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने के लिए बनी नीतियों के अलावा, कॉन्टेंट को पब्लिश करने या उससे कमाई करने पर ये पाबंदियां भी लागू होंगी.

नफ़रत फैलाने वाला कॉन्टेंट

हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जो किसी व्यक्ति या ग्रुप के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाता हो, भेदभाव को बढ़ावा देता हो या उन्हें अपमानित करता हो. इसके तहत ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जो नस्ल या जाति, धर्म, दिव्यांगता, उम्र, राष्ट्रीयता, पूर्व सैनिक होने, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान), लिंग, लैंगिक पहचान वगैरह के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा देता हो या नफ़रत फैलाता हो. इसके अलावा, परंपरागत भेदभाव या किसी वर्ग को हाशिये पर रखने जैसी हर तरह की असमानताएं भी इसके दायरे में आती हैं.

जैसे: नफ़रत फैलाने वाले ग्रुप या ऐसे ग्रुप की पहचान से जुड़ी चीज़ों को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट. ऐसा कॉन्टेंट जो लोगों को, किसी ग्रुप या व्यक्ति को अमानवीय, सामाजिक रूप से कमतर या नफ़रत के लायक मानने के लिए भड़काता हो.

उत्पीड़न

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते हैं जिससे किसी व्यक्ति या ग्रुप या खास लोगों के ग्रुप का उत्पीड़न होता हो या जो उन्हें डराता या धमकाता हो.

जैसे: ऐसा कॉन्टेंट जो किसी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव करने या उसका उत्पीड़न करने के मकसद से बनाया गया हो. साथ ही, ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी दुखद घटना के बारे में यह कहा गया हो कि वह हुई ही नहीं थी या उस घटना से पीड़ित लोग या उनके परिवार के सदस्य उस घटना को अंजाम देने में शामिल हैं या उस घटना को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

खतरनाक कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिसमें खुद को या दूसरों को शारीरिक या मानसिक तौर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई हो या ऐसा करने के लिए बढ़ावा दिया गया हो.

जैसे: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें आत्महत्या करने, भूखा रहने या दूसरी तरह से खुद को नुकसान पहुंचाने वाली सोच को बढ़ावा दिया गया हो; किसी व्यक्ति को शारीरिक या मानसिक रूप से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई हो या किसी को दूसरे व्यक्ति पर हमला करने के लिए उकसाया गया हो; दूसरों के ख़िलाफ़ हिंसा को बढ़ावा दिया गया हो, उसकी तारीफ़ की गई हो या उसे सही ठहराया गया हो; जानवरों के साथ क्रूरता की गई हो या बेवजह हिंसा को बढ़ावा दिया गया हो.

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें धमकी देकर दूसरों का शोषण किया जा रहा हो.

जैसे: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें खुद से कम उम्र के लोगों का शोषण, रिवेंज पॉर्न, और ब्लैकमेल करते हुए दिखाया गया हो.

धोखाधड़ी वाली गतिविधियां

हम ऐसे कॉन्टेंट की झलक दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें गुमराह करके, ऐसी जानकारी देने का दावा किया गया हो जो कॉन्टेंट में शामिल नहीं है.

इस सेवा का इस्तेमाल करके किसी की निजी जानकारी चुराने या धोखे से उपयोगकर्ताओं की निजी जानकारी हासिल करने की अनुमति नहीं है.

जैसे: सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर फ़िशिंग करना

इस सेवा की मदद से, गलत, झूठे या धोखाधड़ी वाले दावे करके कॉन्टेंट, प्रॉडक्ट या सेवाओं का प्रमोशन करना मना है.

जैसे: "रातों-रात अमीर बनें" जैसी योजनाएं.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

गलत तरीके से कॉन्टेंट पेश करना

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते जिसमें कॉन्टेंट क्रिएटर, कॉन्टेंट बनाने के मकसद या कॉन्टेंट के बारे में गलत जानकारी दी गई हो, उसे गलत तरीके से पेश किया गया हो या उसे छिपाया गया हो.

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें किसी दूसरे व्यक्ति, संगठन, प्रॉडक्ट या सेवा से जुड़े होने या उसके साथ काम करने का झूठा दावा किया गया हो.

जैसे: Google के प्रॉडक्ट के नाम पर काम करना, कंपनी के लोगो का गलत इस्तेमाल करना.

झूठे और नुकसान पहुंचाने वाले दावे करना

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते हैं जिसमें किए गए दावे साफ़ तौर पर झूठे हों और जिनसे चुनाव या किसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी या उनका भरोसा कम हो सकता हो.

जैसे: सार्वजनिक मतदान की प्रक्रिया, उम्र या जन्मस्थान के आधार पर किसी राजनैतिक उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की योग्यता, चुनाव के नतीजे या जनगणना में लोगों की भागीदारी के बारे में ऐसी जानकारी देना जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज जानकारी से मेल न खाती हो.

हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें सेहत को नुकसान पहुंचा सकने वाले दावों का प्रमोशन किया गया हो या चमत्कारी इलाज को बढ़ावा दिया गया हो. इसके अलावा, ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति नहीं है जो किसी मौजूदा और बड़ी स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा हो और इसमें ठोस तथ्यों पर बनी वैज्ञानिक सहमति को खारिज किया गया हो.

जैसे: टीकाकरण का विरोध करने वाला, एड्स जैसी स्वास्थ्य स्थितियों की मौजूदगी को नकारने वाला, और गे कन्वर्ज़न थेरेपी को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट; बिना किसी आधार के किए जाने वाले इलाज, उपायों, और ऐसे आइटम का प्रमोशन करने वाला कॉन्टेंट जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या को झटपट ठीक करने का दावा करता हो.

गुमराह करने वाला कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते हैं जो राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या आम लोगों की समस्याओं से जुड़े मामलों में लोगों को धोखा देता हो या गुमराह करता हो.

इस सेवा पर इनकी अनुमति नहीं है: जब आपका कॉन्टेंट, राजनैतिक, सामाजिक मुद्दों या आम लोगों की समस्याओं से जुड़ा हो, तो दूसरी साइटों या खातों के साथ मिलकर काम करना और अपनी पहचान छिपाना या उसे गलत तरीके से पेश करते हुए खुद के बारे में गलत जानकारी देना.

इसके अलावा, अपनी या अपने मूल देश की जानकारी छिपाकर या गलत जानकारी दिखाकर, किसी दूसरे देश में उपयोगकर्ताओं को राजनीति, सामाजिक मुद्दों या आम लोगों की समस्याओं से जुड़ा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति भी नहीं है.

नशीली दवाओं और उनके इस्तेमाल को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

इस सेवा के लिए इस तरह का कॉन्टेंट सही नहीं माना जाता: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें गैर-कानूनी दवाओं, पाबंदियों के तहत मिलने वाली दवाओं, नशीली चीज़ों या दूसरे खतरनाक प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जाता है या उनकी बिक्री, इस्तेमाल या गलत इस्तेमाल को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है.

बेईमानी को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

यह सेवा, ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देती है जो किसी भी तरह से हैकिंग और क्रैकिंग को बढ़ावा देता हो और/या जो लोगों को डिवाइसों, सॉफ़्टवेयर, सर्वर या वेबसाइटों से छेड़छाड़ करने या उन्हें बिना अनुमति के इस्तेमाल करने के लिए निर्देश, उपकरण या सॉफ़्टवेयर के बारे में जानकारी देता हो.

जैसे: ऐसे पेज या प्रॉडक्ट जो मोबाइल, कम्यूनिकेशन के दूसरे साधनों या कॉन्टेंट डिलीवरी के सिस्टम या डिवाइसों को गैर-कानूनी तरीके से ऐक्सेस करने में मदद करते हैं; ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं जो कॉपीराइट की सुरक्षा को बायपास करते हैं. इसमें डिजिटल राइट मैनेजमेंट की टेक्नोलॉजी को गच्चा देना शामिल है; मुफ़्त सेवाएं पाने के लिए केबल या सैटलाइट सिग्नल को गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल करने वाले प्रॉडक्ट; ऐसे पेज जो उपयोगकर्ताओं को ऐसे स्ट्रीमिंग वीडियो डाउनलोड करने में मदद करते हैं जिनके डाउनलोड पर, कॉन्टेंट देने वाले ने पाबंदी लगाई हो.

इस सेवा के तहत ऐसे प्रॉडक्ट और सेवाएं दिखाने वाले कॉन्टेंट की अनुमति नहीं है जिनकी मदद से उपयोगकर्ता किसी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसे या उसकी गतिविधियों को ट्रैक या मॉनिटर करता है.

जैसे: अपने किसी करीबी की निगरानी करने के लिए, इस्तेमाल किया जाने वाला स्पायवेयर और टेक्नोलॉजी. इनमें स्पायवेयर/मैलवेयर के अलावा, और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. इनकी मदद से, कोई व्यक्ति किसी और के मैसेज, फ़ोन कॉल या ब्राउज़िंग इतिहास पर नज़र रख सकता है. इनमें ऐसे जीपीएस ट्रैकर भी शामिल हैं जिन्हें खास तौर पर, बिना अनुमति लिए किसी व्यक्ति की जासूसी या निगरानी करने के लिए बेचा जाता है. इनमें, निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइसों को साफ़ तौर पर जासूसी के टूल के तौर पर बेचना और उनका प्रमोशन करना भी शामिल है. उदाहरण के लिए: कैमरे, ऑडियो रिकॉर्डर, डैश कैम, और नैनी कैम. इसमें, (a) निजी जांच सेवाएं या (b) माता-पिता के लिए, उनके नाबालिग बच्चों को ट्रैक करने या उनकी निगरानी करने के मकसद से डिज़ाइन किए गए प्रॉडक्ट या सेवाएं दिखाने वाला कॉन्टेंट शामिल नहीं है.

हथियारों और बंदूकों से जुड़ा कॉन्टेंट

यह सेवा, ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देती जिसमें दूसरों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से असली या नकली बंदूकों या हथियारों की बिक्री, उन्हें बनाने या उनके गलत इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया हो.

जैसे: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें हथियार, गोला-बारूद, और ऐसे अन्य आइटम के बारे में बताया गया हो. अन्य आइटम में बंदूकें शामिल हो सकती हैं, लेकिन इसमें इनके अलावा और भी आइटम शामिल हो सकते हैं. जैसे, ऐसे चाकू जो चाकू की तरह नहीं दिखते, ऐसे चाकू जिनका पता नहीं लगाया जा सकता या स्विचब्लेड वाले चाकू, मार्शल आर्ट में इस्तेमाल होने वाले हथियार, साइलेंसर, गोला-बारूद, गोला-बारूद की मैगज़ीन, बीबी गन, और आंसू वाली गैस.

गैर-कानूनी कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जो गैर-कानूनी हो, गैर-कानूनी गतिविधि को बढ़ावा देता हो या दूसरों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करता हो.

बौद्धिक संपत्ति का गलत इस्तेमाल

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिससे कॉपीराइट का उल्लंघन होता हो. हम अपनी नीति के मुताबिक, डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट (डीएमसीए) के तहत मिलने वाले कथित कॉपीराइट उल्लंघन के सभी नोटिस का जवाब देते हैं. इस फ़ॉर्म की मदद से कानूनी विरोध दर्ज किया जा सकता है.

जैसे: बिना अनुमति के कॉपी की गई किताबें, संगीत, फ़िल्में, और कॉपीराइट कानूनों या लाइसेंस से सुरक्षित सामग्री. इनमें ऐसी कॉपी शामिल हैं जिनमें कॉपीराइट के मालिक को उचित एट्रिब्यूशन नहीं दिया गया हो; बिना अनुमति के कॉपी किया गया सॉफ़्टवेयर, वीडियो गेम, और कॉपीराइट कानूनों या लाइसेंस से सुरक्षित अन्य सामग्री. इनमें ओईएम या बंडल में मिलने वाला सॉफ़्टवेयर शामिल है.

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिसमें नकली प्रॉडक्ट की बिक्री या उनका प्रमोशन किया जा रहा हो. नकली सामान पर, किसी दूसरे सामान के ट्रेडमार्क से बिलकुल मिलता-जुलता या उससे बहुत कम अंतर वाला ट्रेडमार्क या लोगो लगा होता है. इस तरह के प्रॉडक्ट, असली प्रॉडक्ट की ब्रैंड विशेषताओं की नकल करके, खुद को ब्रैंड के मालिक के असली प्रॉडक्ट के तौर पर दिखाने की कोशिश करते हैं.

सेक्शुअल कॉन्टेंट

बच्चों का यौन शोषण और उनके साथ बुरा बर्ताव

हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें बच्चों का यौन शोषण या उनके साथ बुरा बर्ताव दिखाया गया हो. इसके अलावा, ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति नहीं दी जाती है जो बच्चों के यौन शोषण या उनके साथ बुरे बर्ताव को बढ़ावा देता हो. इसमें बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाला हर तरह का कॉन्टेंट शामिल है.

हम इस तरह के कॉन्टेंट पर ज़रूरी कार्रवाइयां करेंगे. इनमें नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (एनसीएमईसी) में कॉन्टेंट की शिकायत करने और खाता बंद करने की कार्रवाइयां शामिल हो सकती हैं. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा खतरे में है या वह यौन शोषण, बुरे बर्ताव या तस्करी का शिकार हुआ है, तो पुलिस से तुरंत संपर्क करें. अगर आपको लगता है कि कोई बच्चा हमारे प्रॉडक्ट की वजह से खतरे में है या था, तो Google से इसकी शिकायत की जा सकती है.

पैसे या किसी और चीज़ के एवज़ में सेक्स का प्रमोशन

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते हैं जिसे पैसे के बदले यौन गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला समझा जा सकता है.

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट

हम ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देते जिसमें सेक्शुअल ऐक्ट वाला ग्राफ़िक टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो या गेम शामिल हों. ऐसा कॉन्टेंट को दिखाने की अनुमति नहीं है जिसमें बिना सहमति के यौन संबंध बनाने वाली थीम शामिल हों. फिर चाहे वह सेक्शुअल ऐक्ट असली हो या नकली.

जैसे: यौन गतिविधियों वाला कॉन्टेंट, जैसे कि जेनिटल, एनल, और/या ओरल सेक्स; हस्तमैथुन; कार्टून पोर्न या हेनतई (जापानी अश्लील ऐनिमेशन); अश्लील नग्नता. बलात्कार, सगे-संबंधी के साथ यौन संबंध, जानवरों के साथ यौन संबंध, मृत व्यक्ति के साथ यौन संबंध, यौन संबंध के बाद जान से मारना, नाबालिग या टीन थीम वाला पॉर्न, और नाबालिग से डेटिंग.

हम ऐसे कॉन्टेंट को अनुमति नहीं देते जो किसी पारिवारिक ऑडियंस को दिखाने के लिहाज़ से सही लगता हो, लेकिन उसमें वयस्कों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थीम मौजूद हो. जैसे, सेक्स, हिंसा या किसी और तरह से बच्चों या बच्चों के लोकप्रिय किरदारों को गलत तरीके से दिखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थीम, जो आम ऑडियंस के लिए सही न हो.

आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट

आतंकवादी संगठनों को किसी भी मकसद के लिए, इस प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. हम आतंकवादी संगठनों/अलग-अलग देशों में ड्रग की तस्करी करने वाले संगठनों के बनाए हुए या उनके समर्थन में बनाए गए कॉन्टेंट को दिखाने की अनुमति नहीं देते. इसके अलावा, आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट दिखाने की भी अनुमति नहीं देते. जैसे, आतंकवादी संगठनों/अलग-अलग देशों में ड्रग की तस्करी करने वाले संगठनों में भर्ती करने के बारे में बताने वाला या इनके हमलों का जश्न मनाने वाला कॉन्टेंट. हम उन आयोजकों या भागीदारों के ख़िलाफ़ भी ज़रूरी कार्रवाई करेंगे जिनका कॉन्टेंट आतंकवाद से जुड़ा है. इसमें आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देना, हिंसा करने के लिए उकसाना या आतंकवादी हमलों का जश्न मनाना शामिल है.

तंबाकू या उससे बने प्रॉडक्ट को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट

यह सेवा, ऐसे कॉन्टेंट की अनुमति नहीं देती जिसमें तंबाकू और तंबाकू से जुड़े प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा रहा हो.

लागू होने वाली नीतियां

इस सेवा पर यहां दी गई नीतियां लागू होती हैं. इसके अलावा, Enterprise की सुविधाओं को लागू करने के दौरान पब्लिशर के लिए, इन ज़रूरी शर्तों को देखना भी ज़रूरी है.

जर्मनी में रहने वाले पब्लिशर के लिए ज़रूरी शर्तें: जर्मनी में रहने वाले पब्लिशर को ये शर्तें लागू करनी होंगी:

  1. जर्मनी में रहने वाले सदस्यों के लिए, आपकी वेबसाइट पर साफ़-साफ़ और समझने लायक शब्दों में लेबल किया गया, सदस्यता रद्द करने वाला बटन हमेशा मौजूद होना चाहिए. इस बटन पर “यहां अनुबंध रद्द करें” [“Verträge hier kündigen”] या इसके जैसा कोई टेक्स्ट साफ़ तौर पर लिखा होना चाहिए.
  2. ऐसा हो सकता है कि जर्मनी के कुछ लोगों ने Reader Revenue Manager की मदद से आपके पब्लिकेशन की सदस्यता ली हो. ऐसे लोग जब सदस्यता को रद्द करने वाले बटन पर क्लिक करें, तो उन्हें सदस्यता को रद्द करने का अनुरोध करना पर ले जाएं.
  3. उन सदस्यों को जवाब दें जो Reader Revenue Manager से खरीदी गई सदस्यता को गलत तरीके से रद्द करने की कोशिश करते हैं. अपने जवाब में आपको सदस्यों को साफ़ तौर पर और आसान शब्दों में यह जानकारी देनी होगी कि उन्हें अनुबंध को रद्द करने का अनुरोध करने के लिए, Reader Revenue Manager से खरीदे गए अनुबंध पर जाना होगा.

फ़्रांस में रहने वाले पब्लिशर के लिए ज़रूरी शर्तें: फ़्रांस में रहने वाले पब्लिशर को ये शर्तें लागू करनी होंगी:

  1. फ़्रांस में रहने वाले सदस्यों के लिए, आपकी वेबसाइट पर साफ़-साफ़ और समझने लायक शब्दों में लेबल किया गया, सदस्यता रद्द करने वाला बटन हमेशा मौजूद होना चाहिए. इस बटन पर “यहां अनुबंध रद्द करें" या इसके जैसा कोई टेक्स्ट साफ़ तौर पर लिखा होना चाहिए.
  2. ऐसा हो सकता है कि फ़्रांस के कुछ लोगों ने Reader Revenue Manager की मदद से आपके पब्लिकेशन की सदस्यता ली हो. ऐसे लोग जब सदस्यता को रद्द करने वाले बटन पर क्लिक करें, तो उन्हें सदस्यता को रद्द करने का अनुरोध करना पर ले जाएं.
  3. उन सदस्यों को जवाब दें जो Reader Revenue Manager से खरीदी गई सदस्यता को गलत तरीके से रद्द करने की कोशिश करते हैं. अपने जवाब में आपको सदस्यों को साफ़ तौर पर और आसान शब्दों में यह जानकारी देनी होगी कि उन्हें अनुबंध को रद्द करने का अनुरोध करने के लिए, Reader Revenue Manager से खरीदे गए अनुबंध पर जाना होगा.

हमारी नीतियों का उल्लंघन करने पर क्या होगा

कार्यक्रम की नीतियों के संभावित उल्लंघनों की जांच करने के लिए, Google और उसकी सहयोगी कंपनियां, Reader Revenue Manager से पब्लिश किए गए लेखों को ऐक्सेस कर सकती हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि यह पक्का किया जा सके कि कॉन्टेंट, कार्यक्रम की नीतियों और सेवा की शर्तों के मुताबिक हो.

ऐसा हो सकता है कि कुछ पब्लिशर, पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं के लिए Reader Revenue Manager का इस्तेमाल करते हों. इन मामलों में हम सदस्यों के लिए पब्लिश किए जा रहे कॉन्टेंट की समीक्षा कर सकते हैं. यह समीक्षा, Reader Revenue Manager में शामिल होने या उसके बाद कॉन्टेंट पब्लिश करने के दौरान की जाती है. इस नीति के उल्लंघन का पता चलने पर, हम आपके पब्लिकेशन पर पाबंदी लगा सकते हैं या उसे निलंबित कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर हमें नीतियों के संभावित उल्लंघनों की शिकायत मिलती है, तो हम इन शिकायतों की समीक्षा कर सकते हैं और पब्लिशर के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके कॉन्टेंट से कमाई हो रही है या नहीं.

अगर आपने नीति का कई बार या गंभीर उल्लंघन किया है, तो इस सेवा के इस्तेमाल और इससे जुड़े खातों को निलंबित या बंद किया जा सकता है. ऐसा होने पर, निलंबित किए गए खाते से जुड़ी सेवा के सभी लेन-देन बंद हो सकते हैं. इनमें पहले से शुरू किए गए लेन-देन भी शामिल हैं. ऐसा हो सकता है कि अब आपको इस सेवा का इस्तेमाल करने और इसके साथ लेन-देन करने की अनुमति न दी जाए. इससे जुड़े किसी भी खाते को हमेशा के लिए निलंबित किया जा सकता है. साथ ही, हो सकता है कि आपको नया खाता खोलने की अनुमति न मिले.

हम लागू होने वाले कानूनों के हिसाब से, किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि की शिकायत भी कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6535423218572132715
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100499
false
false