सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

Google Messages ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करना

Google Messages का इस्तेमाल करके मैसेज, फ़ोटो, ऑडियो मैसेज, और वीडियो भेजे और पाए जा सकते हैं. अगर आपके पास Google Messages नहीं है, तो इसे Google Play से डाउनलोड किया जा सकता है.

Google Messages को अपना डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बनाना

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अहम जानकारी: मैसेज आपके डिवाइस के मैसेज (एसएमएस) डेटाबेस में सेव किए जाते हैं. दूसरे ऐप्लिकेशन आपके मैसेज ऐक्सेस कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन अनुमतियां मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

अगर आपके डिवाइस में एक से ज़्यादा मैसेजिंग ऐप्लिकेशन हैं, तो आपको Google Messages को अपना डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बनाने का विकल्प मिलता है. इस विकल्प को चुनने पर, Google Messages ऐप्लिकेशन में मैसेज का इतिहास देखा जा सकता है. साथ ही, सिर्फ़ इस ऐप्लिकेशन से नए मैसेज भेजे और पाए जा सकेंगे.

Google Messages को अपना डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बनाने के लिए, कोई एक विकल्प चुनें:

  1. Google Messages खोलें. जानें कि आपके ऐप्लिकेशन कहां मिलेंगे.
  2. डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन बदलने की सूचना दिखने पर, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

इनके अलावा, यह तरीका भी अपनाया जा सकता है:

  1. सेटिंग सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन की सूची में, Google Messages इसके बाद एसएमएस इसके बाद Google Messages पर क्लिक करें.

अगर आपको Google Messages का इस्तेमाल डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन के तौर पर नहीं करना है, तो आपके पास इसे अनइंस्टॉल करने का विकल्प होता है. इसके अलावा, अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर डिफ़ॉल्ट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन को बदला भी जा सकता है.

अपने संपर्कों में से किसी से बातचीत शुरू करना

अगर कोई संपर्क पहले से आपके फ़ोन में है, तो वह आपके Google Messages ऐप्लिकेशन में संपर्क के तौर पर दिखेगा. इस ऐप्लिकेशन से नया संपर्क जोड़ा भी जा सकता है.

  1. Google Messages खोलें.
  2. चैट शुरू करें पर टैप करें.
  3. उस व्यक्ति का नाम, फ़ोन नंबर या ईमेल डालें जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं.
  4. अपना मैसेज लिखें और पर टैप करें.

किसी नए फ़ोन नंबर को अपनी बातचीत की सूची में, संपर्क के तौर पर जोड़ना

  1. Google Messages खोलें.
  2. ऐसे व्यक्ति के साथ पहले हुई बातचीत चुनें जो आपकी संपर्क सूची में नहीं है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद संपर्क जोड़ें पर टैप करें.

ग्रुप बातचीत से नया संपर्क जोड़ना

  1. Google Messages खोलें.
  2. उस ग्रुप बातचीत को चुनें जिसमें मौजूद फ़ोन नंबर को संपर्क के तौर पर जोड़ना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद जानकारी पर टैप करें.
  4. उस फ़ोन नंबर पर टैप करें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं उसके बाद संपर्क जोड़ें पर टैप करें.

खास लोगों के लिए सूचना सेटिंग बदलना

  1. Google Messages खोलें.
  2. उस व्यक्ति के साथ हुई बातचीत खोलें जिसके लिए, आपको सूचनाओं की सेटिंग बदलना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद जानकारी उसके बाद सूचनाएं पर टैप करें.

आप इस व्यक्ति के लिए सूचनाओं को चालू या बंद कर सकते हैं. आपके डिवाइस पर सूचनाएं कैसी दिखें, इसके लिए आप बेहतर सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10343117265895429999
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false