सूचना

आरसीएस की मदद से मैसेज सेवा का बेहतर अनुभव पाएं. आरसीएस चैट की सुविधाएं चालू करने का तरीका जानें.

चैट का लुक पसंद के मुताबिक बनाना

चैट का लुक पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, बैकग्राउंड और मैसेज बबल के लिए कोई थीम चुनी जा सकती है. ध्यान दें कि यह सुविधा सिर्फ़ आरसीएस चैट के लिए उपलब्ध है.

चैट के लुक में बदलाव करना

  1. Google Messages  खोलें.
  2. उस चैट को चुनें जिसकी थीम बदलनी है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद रंग बदलें पर टैप करें.
    • किसी एक व्यक्ति से चैट करने के लिए: संपर्क का नाम इसके बाद रंग बदलें पर टैप करें.
    • ग्रुप चैट करने के लिए: ग्रुप का नाम इसके बाद रंग बदलें पर टैप करें.
  4. किसी थीम की झलक देखने के लिए, चुने गए रंगों में से किसी रंग पर टैप करें.
  5. कोई थीम चुनने के लिए, पुष्टि करें पर टैप करें.
ध्यान दें: इन स्थितियों में थीम, अपने डिफ़ॉल्ट रंगों पर सेट हो जाएगी:
  • चुनी गई थीम वाली चैट मिटाई जाने पर.
  • उस संपर्क के साथ नई चैट शुरू की जाने पर.

इसी विषय से जुड़े लिंक

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3522865188582292830
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97587
false
false