कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस (सीएसएस)
जिन देशों में सीएसएस कार्यक्रम उपलब्ध है वहां कंपनी या व्यापारी अपने पसंद की किसी एक या कई सीएसएस का इस्तेमाल करके, शॉपिंग विज्ञापन में शामिल होते हैं. कुछ सीएसएस, व्यापारी या कंपनी की तरफ़ से प्रॉडक्ट डेटा और उनके कैंपेन को मैनेज करती हैं. हालांकि, अन्य सीएसएस ऐसे टूल उपलब्ध कराती हैं जिनकी मदद से, कंपनियां या व्यापारी अपना सेटअप खुद मैनेज कर सकते हैं.
वे देश जहां यह सेवा उपलब्ध है
'कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस' (सीएसएस) का इस्तेमाल करके व्यापारी या कंपनियां, इन देशों में Google पर, शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग दिखा सकती हैं: ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, और यूनाइटेड किंगडम.