सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

कैसे ठीक करें: क्षेत्र के हिसाब से कीमत मेल नहीं खा रही है

सभी क्षेत्रों के लिए कीमतों की जानकारी में बदलाव करें. यह जानकारी ठीक वैसी होनी चाहिए जैसी आपके ऑनलाइन स्टोर में है

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

यह समस्या क्यों हो रही है

आपके एक या एक से ज़्यादा प्रॉडक्ट के लिए बनाए गए क्षेत्र के लैंडिंग पेज पर, कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू, उन क्षेत्रों में आपके प्रॉडक्ट डेटा में कीमत [price] एट्रिब्यूट के लिए लिस्ट में शामिल की गई वैल्यू से मेल नहीं खाती.

उदाहरण के लिए, आपके प्रॉडक्ट डेटा में, एक क्षेत्र के लिए धूप के चश्मे की कीमत 1,000 रुपये और दूसरे क्षेत्र के लिए 1,500 रुपये बताई गई है, लेकिन लैंडिंग पेज पर इसकी कीमत 2,000 रुपये बताई गई है. इस वजह से, कीमतें मेल नहीं खातीं.

इस समस्या को ठीक करने का तरीका

इस समस्या को ठीक करने के लिए, अपने प्रॉडक्ट से उस एट्रिब्यूट को हटाएं जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना

Step 1Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसे आपको ठीक करना है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.

Step 4 सभी क्षेत्रों के लिए, कीमत [price] की जानकारी में बदलाव करें. प्रॉडक्ट की यह कीमत, आपके ऑनलाइन स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट की कीमत से मेल खानी चाहिए.

Step 5 सेव करें को चुनें.

इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना

Step 1Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.

Step 2टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.

Step 3किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, 'डाउनलोड करें' आइकॉन को चुनें.

Step 4 समस्या वाले प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई सूची को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस-रेफ़रंस करें. साथ ही, सभी क्षेत्रों के लिए प्रॉडक्ट की कीमत [price] एट्रिब्यूट से जुड़ी जानकारी में बदलाव करें. यह जानकारी ठीक वैसी होनी चाहिए जैसी आपके ऑनलाइन स्टोर में है

Step 5 अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, सही प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.

अगले चरण

अनुरोध किए गए बदलाव करने के बाद, देख लें कि आपने इस समस्या को ठीक कर दिया है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.

ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसे “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
कीमत मेल न खाने की समस्या हल करना

अगर आपको कीमत मेल न खाने से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो समस्या हल करने के लिए उपलब्ध, निर्देश देने वाला हमारा टूल देखें. इससे आपको इन समस्याओं के होने की वजहों और उन्हें हल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी.

समस्या हल करने वाला टूल खोलें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9852480325001012201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false