सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

व्यापारियों के विवाद सुलझाने और मध्यस्थता के बारे में

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Google आपके उन विवादों में सहयोग करने लिए तैयार है जो हमारे प्लैटफ़ॉर्म और सेवाओं का इस्तेमाल करते समय आपके सामने आ सकते हैं.

अगर आप Merchant Center का इस्तेमाल करने वाले एक व्यापारी हैं और ऐसी कोई शिकायत करना चाहते हैं जिसमें Google ने 20 जून 2019 को तय किए गए रेगुलेशन 2019/1150 की किसी जवाबदेही का कथित रूप से अनुपालन नहीं किया, तो Google से यहां संपर्क करें. यह रेगुलेशन, ऑनलाइन मध्यस्थता सेवाएं इस्तेमाल करने वाले कारोबारी उपयोगकर्ताओं के लिए ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देता है.

अगर आप ईयू (यूरोपीय संघ) या यूके (यूनाइटेड किंगडम) में रहने वाले व्यापारी हैं, तो हमारी ऑनलाइन मध्यस्थता सेवाओं के प्रावधानों की वजह से Google के साथ हुए किसी विवाद को सुलझाने के लिए, मध्यस्थता का आवेदन कर सकते हैं. हम जिन मध्यस्थों के ज़रिए बातचीत करने को तैयार हैं उनके बारे में ज़्यादा जानकारी और मध्यस्थता का अनुरोध करने का तरीका यहां जान सकते हैं. 

जब तक कि कानून के मुताबिक ज़रूरी न हो, मध्यस्थता का अनुरोध करना या न करना आपकी इच्छा पर है. आपके या Google के लिए, मध्यस्थता के ज़रिए विवादों को हल करना ज़रूरी नहीं है. 


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16660599658221804391
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false