इस पेज पर मौजूद जानकारी
- शुरुआत करना
- फ़ायदे
- कस्टम रिपोर्ट का ऐड-ऑन चालू करना
- कस्टम रिपोर्ट
- कस्टम डैशबोर्ड
- इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
शुरुआत करना
अपने हिसाब से रिपोर्ट बनाने, परफ़ॉर्मेंस के डेटा की समीक्षा करने, और इस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए, कस्टम रिपोर्ट का ऐड-ऑन चालू करें. डेटा में क्लिक, इंप्रेशन या क्लिक मिलने की दर जैसी मेट्रिक शामिल हो सकती हैं.
Merchant Center में, डेटा के लिए टेबल और चार्ट बनाने की सुविधा दी गई है. इसलिए, आपको अपने डेटा की पूरी जानकारी पाने के लिए उसे अलग से डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है. आपके पास टेबल और चार्ट का डेटा सेव करने और उसे कस्टम डैशबोर्ड में जोड़ने का विकल्प भी है.
फ़ायदे
- परफ़ॉर्मेंस के डेटा की ऐसी कई रिपोर्ट बनाएं जिनकी मदद से आपके सवालों के सही जवाब मिल सकें.
- अपने हिसाब से बनाई गई सभी रिपोर्ट को डैशबोर्ड में जोड़ें, ताकि डेटा को आसानी से देखा जा सके.
- खास विषयों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, कस्टम रिपोर्ट बनाएं.
- अपनी दिलचस्पी के हिसाब से डेटा को अलग-अलग फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करें.
उदाहरण
कस्टम रिपोर्ट का ऐड-ऑन चालू करना
अपने Merchant Center खाते में, सबसे ऊपर मौजूद बार की दाईं ओर सेटिंग और टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
ऐड-ऑन को चुनें.
“खोजें” टैब में जाकर, "कस्टम रिपोर्ट" कार्ड के लिए, जोड़ें को चुनें.
- अगर आपको कस्टम रिपोर्ट देखने की सुविधा बंद करनी है, तो आपके ऐड-ऑन टैब पर जाएं. इसके बाद, "कस्टम रिपोर्ट" कार्ड पर जाकर हटाएं पर क्लिक करें.
ऐड-ऑन चालू करने के बाद, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर, “Analytics” सेक्शन में कस्टम रिपोर्ट के लिए एक नया नेविगेशन आइटम जोड़ा जाता है.
कस्टम रिपोर्ट
नई रिपोर्ट बनाना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, “Analytics” सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
"रिपोर्ट" टैब में जाकर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
अपनी रिपोर्ट को नाम देने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद बार में, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
रिपोर्ट का फ़ॉर्मैट और समयसीमा सेट करने के लिए, ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
अपनी रिपोर्ट में जानकारी डालने के लिए, मेट्रिक को साइडबार से टेबल में खींचें और छोड़ें.
सेव करें पर क्लिक करें.
मौजूदा कस्टम रिपोर्ट देखना या उसमें बदलाव करना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, “Analytics” सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
"रिपोर्ट" टैब में जाकर, उस रिपोर्ट के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको देखना है या जिसमें बदलाव करना है.
सभी ज़रूरी बदलाव करें.
सेव करें पर क्लिक करें.
कोई रिपोर्ट मिटाना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, “Analytics” सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
"रिपोर्ट" टैब में जाकर, उन रिपोर्ट के बगल में दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिन्हें मिटाना है.
ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, मिटाएं को चुनें.
ध्यान रखें: अगर आप किसी रिपोर्ट को मिटा दें, तो भी वह आपके डैशबोर्ड में दिखाई देगी. हालांकि, एक गड़बड़ी का मैसेज दिखेगा. पसंद के मुताबिक बनाए गए डैशबोर्ड में मौजूद, उन रिपोर्ट में अब डेटा नहीं दिखेगा जिन्हें मिटा दिया गया है. रिपोर्टिंग मैनेजर के ऐक्सेस लेवल वाले लोगों के पास, खाते में मौजूद सभी रिपोर्ट और डैशबोर्ड को देखने और उनमें बदलाव करने की अनुमतियां होती हैं.
खाते के एडमिन, अन्य स्टैंडर्ड यूज़र और एडमिन या खुद को रिपोर्टिंग मैनेजर का ऐक्सेस लेवल दे सकते हैं. Merchant Center में उपयोगकर्ता की भूमिकाओं में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कस्टम डैशबोर्ड
कस्टम डैशबोर्ड की मदद से, कई रिपोर्ट को एक साथ जोड़ा जा सकता है. ऐसा करके, Merchant Center का रिपोर्टिंग डेटा इकट्ठा किया जा सकता है और इससे जुड़ी सबसे अहम जानकारी एक ही जगह पर देखी जा सकती है. इस टूल की मदद से, डैशबोर्ड बनाए जा सकते हैं, उन्हें सेव किया जा सकता है, और उनमें बदलाव किया जा सकता है. ऐसा करने पर, आपका डेटा बेहतर और आपके हिसाब से दिखता है.
एक नया डैशबोर्ड बनाना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, "Analytics" सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड टैब को चुनें.
अपने डैशबोर्ड को नाम देने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद बार में पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. अगर आप चाहें, तो इसमें ब्यौरा भी जोड़ें.
कोई रिपोर्ट या स्कोरकार्ड जोड़ने के लिए, सेल पर कर्सर घुमाएं और ग्रिड बॉक्स में प्लस बटन या प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
- कोई रिपोर्ट जोड़ने के लिए, रिपोर्ट पर क्लिक करें. इसके बाद, पहले से मौजूद रिपोर्ट या नई रिपोर्ट में से किसी एक विकल्प को चुनें और फिर जोड़ें पर क्लिक करें. सिर्फ़ उन कस्टम रिपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है जिन्हें आपने बनाया है.
- कोई स्कोरकार्ड जोड़ने के लिए, स्कोरकार्ड पर क्लिक करें.
इस डैशबोर्ड में कोई और रिपोर्ट जोड़ने के लिए, इस तरीके को दोहराएं.
सेव करें पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड बनने के बाद, यह “डैशबोर्ड” टैब पर दिखेगा. कार्ड का साइज़ अपने हिसाब से बदला जा सकता है या उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर मूव किया जा सकता है.
मौजूदा डैशबोर्ड देखना या उसमें बदलाव करना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, “Analytics” सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड टैब को चुनें.
उस डैशबोर्ड के नाम पर क्लिक करें जिसे आपको देखना है या जिसमें बदलाव करना है.
बदलाव करें क्लिक करें.
- कोई रिपोर्ट जोड़ने के लिए, बॉक्स में प्लस बटन या प्लस आइकॉन पर क्लिक करें.
- किसी रिपोर्ट को हटाने के लिए, तीन-बिंदु वाले मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, मिटाएं पर क्लिक करें.
- अपने डैशबोर्ड का नाम बदलने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्ट का साइज़ और उनकी जगह बदलने के लिए, कार्ड के कोनों को खींचें या कार्ड को खींचें और नई जगह पर छोड़ें.
सेव करें पर क्लिक करें.
किसी डैशबोर्ड को मिटाना
अपने Merchant Center खाते के नेविगेशन पैनल में, “Analytics” सेक्शन में जाकर कस्टम रिपोर्ट पर क्लिक करें.
डैशबोर्ड टैब को चुनें.
आपको जिस डैशबोर्ड को मिटाना है उसके नाम के बगल में दिए गए बॉक्स पर क्लिक करें.
ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें.