इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
यह समस्या क्यों हो रही है
आपके प्रॉडक्ट के ऑफ़र से जुड़े एक या एक से ज़्यादा एट्रिब्यूट में, प्रमोशन वाला टेक्स्ट या ऐसा टेक्स्ट है जो एट्रिब्यूट के काम का नहीं है.
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपका प्रॉडक्ट, हरे रंग का एक सोफ़ा है. साथ ही, आपने ब्यौरा [description]
या टाइटल [title]
एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की गई वैल्यू में, "सबसे कम कीमत की गारंटी", "30 दिनों तक पैसे लौटाने की गारंटी" या "मुफ़्त शिपिंग" जैसे वाक्यांश शामिल किए हैं. इस तरह के वाक्यांश, प्रमोशन वाले टेक्स्ट माने जाते हैं. इन्हें इस प्रॉडक्ट के लिए, ब्यौरा एट्रिब्यूट में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. ब्यौरे का यह हिस्सा काम का नहीं होता.
समस्या को कैसे ठीक करें
देख लें कि आपके हर ऑफ़र में, एट्रिब्यूट या एट्रिब्यूट की वैल्यू का एक खास सेट शामिल हो. साथ ही, अपने प्रॉडक्ट डेटा से प्रमोशन वाला टेक्स्ट हटाएं.
सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना
Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.
टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.
उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसमें मौजूद समस्या ठीक करनी है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
अपने ऑफ़र के लिए, एट्रिब्यूट या उनकी वैल्यू का एक यूनीक सेट डालें. साथ ही, प्रॉडक्ट डेटा से प्रमोशन वाले टेक्स्ट को हटाएं.
सेव करें को चुनें.
इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना
Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.
टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.
किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन को चुनें.
प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें. साथ ही, पक्का करें कि आपके हर ऑफ़र में, एट्रिब्यूट या उनकी वैल्यू का एक यूनीक सेट शामिल हो. साथ ही, अपने प्रॉडक्ट डेटा से प्रमोशन वाले टेक्स्ट को हटाएं.
अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, अपने सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.
अगले चरण
बताए गए बदलाव करने के बाद, यह देखें कि क्या आपने समस्या ठीक कर ली है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.
ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसे “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.