शिपिंग की सेटिंग मैनेज करना

वह देश जहां से शिप किया जाना है [ships_from_country]

वह देश जहां से शिप किया जाना है [ships_from_country] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, उस देश का नाम डाला जा सकता है जहां से आपका प्रॉडक्ट आम तौर पर शिप किया जाएगा. संभावित खरीदारों को यह जानकारी दें कि आपके प्रॉडक्ट की शिपिंग, स्थानीय स्तर पर या किसी दूसरे देश/इलाके से की जाती है. इससे उन्हें खरीदारी का फ़ैसला लेने में मदद मिल सकती है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल उस देश को जोड़ने के लिए करें जहां से आपका प्रॉडक्ट, आम तौर पर भेजा जाता है.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण)  
सीमाएं दो वर्ण. ISO-3166-1 Alpha 2 वाला देश कोड होना चाहिए  
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं  

 

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) DE
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:ships_from_country>DE</g:ships_from_country>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • सिर्फ़ ऐसे ISO-3166-2 Alpha 2 देश कोड का इस्तेमाल करें जो इसके साथ काम करते हैं
  • सिर्फ़ उस देश की जानकारी दें जहां से आपका प्रॉडक्ट, आम तौर पर भेजा जाता है

उदाहरण

वह देश जहां से शिप किया जाना है

प्रॉडक्ट डेटा: नीले रंग की मिली रे स्केटर ड्रेस
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] मिली रे स्केटर ड्रेस
वह देश जहां से शिप किया जाना है [ships_from_country] DE
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17925859322794492308
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false