Comparison Shopping Service Center में खातों के प्रकार

Comparison Shopping Service (CSS) Center में आप कई तरह के खाते देख सकते हैं. इनमें सीएसएस (तुलना शॉपिंग सेवा) ग्रुप, सीएसएस (तुलना शॉपिंग सेवा) डाेमेन, और Merchant Center के खाते शामिल हैं. CSS Center का सबसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, यह समझना ज़रूरी है कि हर इकाई किस तरह काम करती है.

सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) ग्रुप और सीएसएस डोमेन

सीएसएस खातों में सबसे ऊपर का लेवल, सीएसएस ग्रुप का है. “SuperCSS” जैसे एक सीएसएस ग्रुप के साथ, “SuperCSS.fr” और “SuperCSS.it” जैसे कई सीएसएस डाेमेन जोड़े जा सकते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में सिर्फ़ एक डोमेन भी शामिल किया जा सकता है. सीएसएस डोमेन एक इकाई है, जो “SuperCSS.fr” जैसे किसी डोमेन की तरह ही काम करती है. इस डोमेन की मदद से, सीएसएस प्रोग्राम वाले देशों में Google पर शॉपिंग विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. हर सीएसएस डाेमेन का किसी एक सीएसएस ग्रुप से जुड़ा होना ज़रूरी है. साथ ही, हर सीएसएस डोमेन को कई Merchant Center खातों से जोड़ा जा सकता है.

सीएसएस (कंपैरिज़न शॉपिंग सर्विस) ग्रुप और सीएसएस डाेमेन

Merchant Center खाते के प्रकार

हर सीएसएस डोमेन के साथ, इस तरह के Merchant Center खाते जुड़े हो सकते हैं:

  • मुख्य सीएसएस एमसीए (हर सीएसएस डोमेन के लिए ज़रूरी): यह सीएसएस का मुख्य एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता (एमसीए) होता है. इस खाते की मदद से, सीएसएस हर उस व्यापारी के लिए उप-खाते बना सकती है जिसके लिए वह काम करती है. इसके बाद, इन खातों में ऑर्डर अपलोड किए जा सकते हैं. यह एमसीए, सीएसएस के तौर पर Google में साइन अप करने के बाद बनाया जाता है.
  • मार्केटप्लेस एमसीए (हर सीएसएस डोमेन के लिए ज़रूरी नहीं): सीएसएस, मार्केटप्लेस एमसीए (एक से ज़्यादा क्लाइंट वाला खाता) और उनके उप-खातों के साथ काम कर सकती है.
  • दूसरे एमसीए (हर सीएसएस डोमेन के लिए ज़रूरी नहीं): सीएसएस, व्यापारी या कंपनी के एमसीए के साथ भी काम कर सकती है.
  • स्टैंड-अलोन खाते (हर सीएसएस डोमेन के लिए ज़रूरी नहीं): सीएसएस उन स्टैंड-अलोन व्यापारी खातों के साथ भी काम कर सकती है जो किसी एमसीए का हिस्सा नहीं हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15002490427122492748
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5172632
false
false