सूचना

इस सहायता केंद्र में, Merchant Center Next से जुड़े लेख दिखते हैं. अपग्रेड करने के बारे में ज़्यादा जानें और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

Merchant Center के Analytics में लोकप्रिय प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी

'लोकप्रिय प्रॉडक्ट' टैब में, आपको Google पर मौजूद सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट और ब्रैंड के कार्ड दिखते हैं. यहां आपको अपने प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए उपलब्धता की मौजूदा जानकारी भी दिखती है. इस लेख में बताया गया है कि Google पर अपने कारोबार को समझने, उसे ऑप्टिमाइज़ करने, और उसे बढ़ाने के लिए इस अहम जानकारी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


फ़ायदे

जब आपको पता हो कि आपके संभावित ग्राहक क्या खरीद सकते हैं, तब आपको बेहतर फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. जैसे, किन प्रॉडक्ट और ब्रैंड को स्टॉक में रखना है और किनका विज्ञापन दिखाना है. इसके लिए, ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना Google पर लोकप्रिय प्रॉडक्ट से करें: जानें कि क्या Google पर सबसे ज़्यादा बार खरीदे गए प्रॉडक्ट स्टॉक में हैं. इसके अलावा, यह भी जानें कि क्या आपके प्रॉडक्ट की बिक्री अच्छी चल रही है. प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए, प्रॉडक्ट की कीमत और प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को अपडेट करें.
  • लोकप्रिय प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, अपना मार्केटिंग बजट तय करें: रिपोर्ट में दी गई जानकारी का इस्तेमाल करके, आपको ऐसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट और ब्रैंड के लिए अपने कैंपेन की रणनीति और बजट में बदलाव करने का तरीका जानने में मदद मिलेगी जिन्हें Google पर बेचा जाता है.
  • ऐसे प्रॉडक्ट जोड़ें जो Google पर लोकप्रिय हैं, लेकिन फ़िलहाल उन्हें आपकी साइट पर नहीं बेचा जा रहा है: जानें कि कौन-कौनसे प्रॉडक्ट, Google पर लोकप्रिय हैं और उन्हें अपनी इन्वेंट्री में जोड़ें.
  • सीज़न के हिसाब से अवसरों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए पहले से योजना बनाएं: प्रॉडक्ट की लोकप्रियता की पुरानी समयावधि और सीज़न के हिसाब से बिक्री पर होने वाले असर का विश्लेषण करें, ताकि ये काम किए जा सकें: बिक्री के लिए सबसे व्यस्त अवधियों की पहचान करना, मार्केटिंग के लिए खास कैंपेन बनाना, और समय के साथ अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मैंस को ट्रैक करना.

यह कैसे काम करता है

लोकप्रिय प्रॉडक्ट का डेटा हर हफ़्ते अपडेट किया जा सकता है. हालांकि, इस मेट्रिक में शामिल किया गया नया डेटा उपलब्ध होने में चार दिन लग सकते हैं.

शुरू करने के लिए, Merchant Center में "परफ़ॉर्मेंस" पेज पर जाएं. “लोकप्रिय प्रॉडक्ट” टैब में, आपको अपने हिसाब से बने “कार्ड” दिखेंगे. ये कार्ड, बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए आपके प्रॉडक्ट और उन देशों के हिसाब से दिखेंगे जहां वे बेचे जाते हैं. आपको कुछ अहम सवालों के जवाब मिल सकते हैं. जैसे, "सबसे ज़्यादा लोकप्रिय प्रॉडक्ट और ब्रैंड कौनसे हैं?", "मार्केट में कौनसे ब्रैंड लोकप्रिय हो रहे हैं?", और "आपके कौनसे प्रॉडक्ट Google पर सबसे ज़्यादा बिक रहे हैं?".

किसी खास प्रॉडक्ट कैटगरी या समयसीमा के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कार्ड पर क्लिक करें. इससे आपको ज़्यादा जानकारी वाली विंडो दिखेगी.


इसमें कौनसी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

Google पर आपके कितने प्रॉडक्ट लोकप्रिय हैं

आपके पास यह जानने की सुविधा होती है कि Google पर आपके कौनसे प्रॉडक्ट लोकप्रिय हैं और पिछली अवधि के मुकाबले उनकी लोकप्रियता में क्या बदलाव आए हैं. अगर आपको किसी कैटगरी में मौजूद सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट देखनी है या यह जानना है कि आपकी सबसे काम की कैटगरी के कौनसे प्रॉडक्ट सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं, तो उस कैटगरी पर क्लिक करें.

Google पर मौजूद लोकप्रिय ब्रैंड

देखें कि आपकी सबसे काम की प्रॉडक्ट कैटगरी में मौजूद ब्रैंड की रैंकिंग, Google पर उनकी लोकप्रियता के आधार पर कैसे तय की गई है. Google, प्रॉडक्ट की रैंकिंग इस आधार पर तय करता है कि खरीदारों ने इन ब्रैंड के प्रॉडक्ट कितनी बार खरीदे हैं. लोकप्रियता का रैंक नंबर जितना छोटा होता है, ब्रैंड की लोकप्रियता उतनी ज़्यादा होती है. “ब्रैंड की जानकारी देखें” पर क्लिक करके, सभी लोकप्रिय ब्रैंड की लिस्ट देखें. यह भी जानें कि फ़िलहाल उन ब्रैंड के कौनसे प्रॉडक्ट बेचे जा रहे हैं. यहां आपको अन्य ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचने के बारे में सुझाव भी मिलेंगे.

ऐसे प्रॉडक्ट जो स्टॉक में नहीं हैं

उन प्रॉडक्ट का पता लगाएं जो इन्वेंट्री में “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर मार्क होने की वजह से Google पर नहीं दिख रहे हैं. “प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देखें” पर क्लिक करें. इससे आपकी सबसे काम की प्रॉडक्ट कैटगरी में मौजूद वे प्रॉडक्ट दिखेंगे जिन्हें फिर से स्टॉक में शामिल करना चाहिए.

आप या आपकी कंपनी जिन ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचती है उनके ज़्यादा प्रॉडक्ट अपने स्टॉक में शामिल करने के बारे में जानकारी

यह जानें कि आप या आपकी कंपनी जिन ब्रैंड के प्रॉडक्ट बेचती है उनके कौनसे नए प्रॉडक्ट, स्टॉक में शामिल किए जा सकते हैं. किसी ब्रैंड पर क्लिक करके, आपको ब्रैंड के उन प्रॉडक्ट को स्टॉक में रखने के सुझाव मिल सकते हैं जो Google पर सबसे ज़्यादा खरीदे जा रहे हैं. लोकप्रिय ब्रैंड की पूरी लिस्ट देखने के लिए, ”ब्रैंड की जानकारी देखें” पर क्लिक करें.

Google पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट

आप या आपकी कंपनी जिन कैटगरी के प्रॉडक्ट बेचती है उनके लोकप्रिय प्रॉडक्ट के बारे में जानें. यह जानें कि आपकी इन्वेंट्री के आधार पर, लोग आपके सबसे काम की प्रॉडक्ट कैटगरी में मौजूद कौनसे प्रॉडक्ट खरीद रहे हैं. चुनी गई कैटगरी या अपनी पसंद की किसी दूसरी कैटगरी में मौजूद प्रॉडक्ट के सुझावों की पूरी लिस्ट देखने के लिए, “प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देखें” पर क्लिक करें.

Google पर लोकप्रिय हो रहे ब्रैंड

जिन ब्रैंड की लोकप्रियता सबसे ज़्यादा बढ़ी है उनके बारे में जानें. ब्रैंड की जानकारी और कैटगरी की पूरी लिस्ट देखने के लिए, “ब्रैंड की जानकारी देखें” पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर Google को यह जानकारी मिलती है कि आप या आपकी कंपनी सिर्फ़ अपने बनाए हुए प्रॉडक्ट बेचती है, तो आपकी सुविधा के लिए हम प्रॉडक्ट के सुझाव दिखाने वाले कार्ड छिपा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपका कोई ऐसा कारोबार है जिसमें आप या आपकी कंपनी सिर्फ़ अपने बनाए हुए जूते बेचती है, तो आपको जूते बनाने वाले अन्य मैन्युफ़ैक्चरर के प्रॉडक्ट स्टॉक में रखने के सुझाव नहीं दिखाए जाएंगे.

कार्ड के अलावा, अहम जानकारी एक्सप्लोर करना

हर विषय के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, हर कार्ड पर मौजूद "देखें" बटन पर क्लिक करें. इन डाइमेंशन के आधार पर खोज नतीजों को फ़िल्टर करें या क्रम से लगाएं:

  • लोकप्रियता की रैंक: Google अलग-अलग प्रॉडक्ट और ब्रैंड को इस आधार पर रैंक करता है कि खरीदारों ने उन्हें कितनी बार खोजा है. रैंकिंग का नंबर जितना छोटा होता है, प्रॉडक्ट या ब्रैंड की लोकप्रियता उतनी ही ज़्यादा होती है.
    • रैंक में बदलाव: इससे पता चलता है कि पिछली अवधि की तुलना में किसी ब्रैंड की लोकप्रियता कितनी बढ़ी. अगर खरीदार किसी ब्रैंड के प्रॉडक्ट ज़्यादा खरीद रहे हैं, तो यह माना जाता है कि वह ब्रैंड लोकप्रिय हो रहा है.
  • खरीदारी के लिए उपलब्धता: इससे पता चलता है कि Merchant Center में प्रॉडक्ट को “स्टॉक में है” या “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर मार्क किया गया है या नहीं. अगर आपने अब तक कोई प्रॉडक्ट या किसी ब्रैंड का प्रॉडक्ट नहीं बेचा है, तो आपको उसे स्टॉक में रखने का सुझाव दिखेगा.
    • स्टॉक में है: यह विकल्प तब दिखता है, जब आपने खरीदारी के लिए इस प्रॉडक्ट की उपलब्धता को “स्टॉक में है” के तौर पर सेट किया हो
    • स्टॉक में नहीं है: यह विकल्प तब दिखता है, जब आपने खरीदारी के लिए इस प्रॉडक्ट की उपलब्धता को “स्टॉक में नहीं है” के तौर पर सेट किया हो
    • प्रॉडक्ट का सुझाव: यह विकल्प तब दिखता है, जब Google के हर प्लैटफ़ॉर्म पर यह प्रॉडक्ट लोकप्रिय हो और आप या आपकी कंपनी इस ब्रैंड के प्रॉडक्ट पहले से बेचते हों. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि आप अपनी इन्वेंट्री में इस नए प्रॉडक्ट को जोड़ना चाहें.
    • ब्रैंड का सुझाव: यह विकल्प तब दिखता है, जब Google के हर प्लैटफ़ॉर्म पर यह ब्रैंड लोकप्रिय हो और फ़िलहाल आप या आपकी कंपनी इसके प्रॉडक्ट न बेचते हों. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि आप अपनी इन्वेंट्री में इस ब्रैंड के प्रॉडक्ट जोड़ना चाहें.
  • कीमत की रेंज: फ़िलहाल, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर इस प्रॉडक्ट की क्या कीमतें हैं.
  • ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें स्टॉक में शामिल करना अच्छा रहेगा: ऐसे प्रॉडक्ट जिन्हें आप या आपकी कंपनी नहीं बेचती, लेकिन खरीदार उन्हें Google पर दूसरे सेलर से खरीद रहे हैं.
  • देश: जिन देशों में आपके प्रॉडक्ट बेचे जा रहे हैं उनमें से किसी एक को डिफ़ॉल्ट रूप से चुना जाता है. हालांकि, फ़िल्टर की वैल्यू बदलकर, उन अन्य देशों के लोकप्रिय प्रॉडक्ट और ब्रैंड देखे जा सकते हैं जहां आपका प्रॉडक्ट अब तक नहीं बेचा गया है.
  • कैटगरी: आप या आपकी कंपनी अपने सबसे काम की जिस प्रॉडक्ट कैटगरी के प्रॉडक्ट बेचती है उसे डिफ़ॉल्ट रूप से चुना जाता है. हालांकि, किसी और तरह का बेहतर डेटा देखने के लिए, आपके पास इस कैटगरी को बदलने की सुविधा होती है.
  • समयावधि: समय के साथ प्रॉडक्ट और रुझानों को समझने के लिए, दो साल तक के डेटा को हर महीने या हफ़्ते की समयावधि पर फ़िल्टर करें.

रिपोर्ट में दी गई जानकारी को डाउनलोड किया जा सकता है. रिपोर्ट वाली टेबल के सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, 'डाउनलोड करें' बटन Google Ads और Merchant Center के लिए डाउनलोड आइकॉन की तस्वीर पर क्लिक करें. इससे रिपोर्ट .csv फ़ॉर्मैट में अपने-आप जनरेट हो जाएगी.


यह कहां उपलब्ध है

फ़िलहाल, लोकप्रिय प्रॉडक्ट का डेटा देखने की सुविधा इन देशों में उपलब्ध है:

  • अर्जेंटीना (AR)
  • ऑस्ट्रेलिया (AU)
  • ऑस्ट्रिया (AT)
  • ब्राज़ील (BR)
  • बेल्जियम (BE)
  • कनाडा (CA)
  • चिली (CL)
  • चेक गणराज्य (CZ)
  • डेनमार्क (DK)
  • फ़िनलैंड (FI)
  • फ़्रांस (FR)
  • जर्मनी (DE)
  • ग्रीस (GR)
  • हंगरी (HU)
  • भारत (IN)
  • आयरलैंड (IE)
  • इटली (IT)
  • जापान (JP)
  • मेक्सिको (MX)
  • नीदरलैंड्स (NL)
  • न्यूज़ीलैंड (NZ)
  • नॉर्वे (NO)
  • पोलैंड (PL)
  • पुर्तगाल (PT)
  • रोमानिया (RO)
  • रूस (RU)
  • सऊदी अरब (SA)
  • स्लोवाकिया (SK)
  • दक्षिण अफ़्रीका (ZA)
  • स्पेन (ES)
  • स्वीडन (SE)
  • स्विट्ज़रलैंड (CH)
  • तुर्किये (TR)
  • यूक्रेन (UA)
  • संयुक्त अरब अमीरात (AE)
  • यूनाइटेड किंगडम (GB)
  • अमेरिका (US)

Merchant Center के नियमों और शर्तों का पालन करना

लोकप्रिय प्रॉडक्ट की रिपोर्ट का इस्तेमाल, खुदरा दुकानदार या उसके लिए काम करने वाले लोग ही कर सकते हैं. लोकप्रिय प्रॉडक्ट का डेटा बेचा नहीं जा सकता, सार्वजनिक नहीं किया जा सकता या विज्ञापन में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा, अलग-अलग कारोबारों के लिए इस डेटा को एक साथ जोड़कर नहीं दिखाया जा सकता. लोकप्रिय प्रॉडक्ट की रिपोर्ट में, “खुदरा दुकानदार” का मतलब उस कारोबारी इकाई से है जिसके पास, बेचे जा रहे प्रॉडक्ट या मार्केटप्लेस पर बिक रहे प्रॉडक्ट के डोमेन का मालिकाना हक है.

आपको या किसी तीसरे पक्ष को, Merchant Center खाते से एक्सपोर्ट किए गए, लोकप्रिय प्रॉडक्ट की रिपोर्ट का डेटा इस्तेमाल करते समय, Merchant Center के नियमों और शर्तों का पालन करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2409524369003257174
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false