सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

चुनिंदा प्रॉडक्ट [featured_product] (कलेक्शन)

चुनिंदा प्रॉडक्ट [featured_product] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट फ़ीड के प्रॉडक्ट को उस कलेक्शन में जोड़ें जहां आप वे प्रॉडक्ट दिखाना चाहते हैं.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

चुनिंदा प्रॉडक्ट [featured_product] एट्रिब्यूट के दो हिस्से (आईडी और इमेज काेऑर्डिनेट) होते हैं. साथ ही, इसमें कुल तीन सब-एट्रिब्यूट मौजूद होते हैं:

  • आईडी [id]: Required ज़रूरी है.
  • X [x]: फ़्लोट [0-1] (Required तब ज़रूरी है, जब स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन सेट किया जा रहा हो. इस कैंपेन में यह एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया जाता है).
    उपभोक्ता को दिखाई गई इमेज में प्रॉडक्ट के कॉल आउट का X-कोऑर्डिनेट
  • Y [y]: फ़्लोट [0-1] (Required यह तब ज़रूरी है, जब स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन सेट किया जा रहा हो. इस कैंपेन में यह एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया जाता है).
    उपभोक्ता को दिखाई गई इमेज में प्रॉडक्ट के कॉल आउट का Y-कोऑर्डिनेट

ध्यान दें: "स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन में, स्थानीय प्रॉडक्ट के प्रमोशन की सुविधा" के फ़ॉर्मैट में, अपने हिसाब से कोऑर्डिनेट सबमिट किए जा सकते हैं. हालांकि, हर चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए अलग-अलग कोऑर्डिनेट होने चाहिए. उदाहरण के लिए, हर चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए कोऑर्डिनेट को 1 से बढ़ाया जा सकता है. जैसे:

  • Featured Product 1:0.01:0.01
  • Featured Product 2:0.02:0.02
  • Featured Product 3:0.03:0.03

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

टाइप id: टेक्स्ट (यूनिकोड वर्ण. हमारा सुझाव: सिर्फ़ ASCII)
सीमाएं id: 1-50 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड हां, ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण

दिशा-निर्देश

यह पक्का करने के लिए कि आप अपने संग्रह के लिए अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट कर रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) winterhikingboot:0.54:0.9
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:featured_product>
winterhikingboot:0.54:0.9
</g:featured_product>

ज़रूरी शर्तें

अपना संग्रह दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते, तो हम आपके संग्रह को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

  • इस कलेक्शन के चुनिंदा प्रॉडक्ट को लिस्ट में दिखाने के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें
  • पक्का करें कि डाला गया आईडी, आपके Merchant Center के प्रॉडक्ट डेटा फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट के आईडी से पूरा मेल खाता है.
  • यह एट्रिब्यूट जोड़ने पर, भाषा एट्रिब्यूट की भी ज़रूरत पड़ेगी.
  • विकल्प के तौर पर ऐसे कलेक्शन के लिए फ़ीड के लेबल की जानकारी दें जिनमें चुनिंदा प्रॉडक्ट मौजूद हों. इससे हमें यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि हर कलेक्शन के साथ कौनसे खास प्रॉडक्ट जुड़े हैं.
  • कलेक्शन के लिए, चुनिंदा प्रॉडक्ट [featured_product] एट्रिब्यूट की ज़्यादा से ज़्यादा 100 वैल्यू दें

सबसे सही तरीके

अपने उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से उत्पाद डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

उदाहरण

कई चुनिंदा प्रॉडक्ट वाला कलेक्शन

सर्दियों में पहने जाने वाले जूतों के कलेक्शन के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
कलेक्शन [collection] सर्दियों में पहने जाने वाले जूते
इमेज का लिंक [image_link] https://www.example.com/image1.jpg
हेडलाइन [headline] सर्दियों में पहने जाने वाले जूतों की रेंज 2019/20.
आईडी [id] WinterShoes2019
चुनिंदा प्रॉडक्ट [featured_product] SnowShoeBaseModel2019:0.54:0.9, WinterHikingBoots2019:0.67:0.44, Skiboots2019:0.28:0.76, WarmSlippers2019:0.38:0.25

ध्यान दें: ऊपर दिए गए उदाहरण में मौजूद आईडी, कलेक्शन आईडी है, न कि प्रॉडक्ट आईडी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6484929401968913466
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false