सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

अपने कलेक्शन मैनेज करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

आपके पास Merchant Center खाते में जाकर, कलेक्शन या उनके फ़ीड देखने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने का विकल्प होता है.

  • मौजूदा कलेक्शन में बदलाव करने के लिए, फ़ीड फ़ाइल में मौजूद एट्रिब्यूट की वैल्यू बदलने के बाद उसे फिर से अपलोड करें या फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करें
  • मौजूदा कलेक्शन को मिटाने के लिए, उसे फ़ीड फ़ाइल से हटाएं और उसे फिर से अपलोड करें या फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करें
  • कलेक्शन फ़ीड में बदलाव करने के लिए, उसकी फ़ाइल में बदलाव करें और उसे फिर से अपलोड करें या फ़ीड पाने का शेड्यूल सेट अप करें
  • अपने Merchant Center खाते में मौजूद कलेक्शन फ़ीड मिटाएं

निर्देश

अपना कलेक्शन देखना

अपने Merchant Center खाते में जाकर, कलेक्शन के डेटा की पूरी जानकारी देखी जा सकती है. सबसे ऊपर वाले हिस्से में, कलेक्शन का आईडी, लिंक किए गए प्रॉडक्ट की संख्या, भाषा, और मंज़ूरी की स्थिति जैसी जानकारी दिखती है.

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. सभी कलेक्शन पर क्लिक करें.
  4. (ज़रूरी नहीं है) दिख रही जानकारी में बदलाव करने के लिए, फ़िल्टर आइकॉन Filter icon पर क्लिक करें.
  5. उस कलेक्शन के आईडी पर क्लिक करें जिसे आपको देखना है.

कलेक्शन मिटाना

Merchant Center खाते से किसी कलेक्शन को हटाने के कई तरीके हैं. ध्यान रखें कि आपके Merchant Center खाते में मौजूद कलेक्शन की समयसीमा खत्म नहीं होती.

कलेक्शन हटाएं: अगर डेटा फ़ीड के ज़रिए कलेक्शन अपडेट किए जा रहे हैं, तो अपनी फ़ाइल से कलेक्शन मिटाएं और फ़ीड को फिर से सबमिट करें. (यह किसी कलेक्शन को हमेशा के लिए हटाने का पसंदीदा तरीका है).

'सभी कलेक्शन' पेज से कलेक्शन हटाएं: नया प्रॉडक्ट डेटा सबमिट किए बिना Merchant Center से कलेक्शन हटाएं. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. प्रॉडक्ट पर क्लिक करें.
  3. सभी कलेक्शन पर क्लिक करें.
  4. आपको जिस कलेक्शन को हटाना है उसके आगे मौजूद बॉक्स को चुनें या पेज पर मौजूद सभी कलेक्शन चुनने के लिए, कलेक्शन आईडी के आगे मौजूद बॉक्स को चुनें.
  5. चुने गए कलेक्शन को हटाने के लिए, मिटाएं आइकॉन Delete पर क्लिक करें. कलेक्शन को हटाने के बाद, उसे वापस नहीं लाया जा सकेगा.

ज़रूरी नहीं है: अगर आपको कलेक्शन को हमेशा के लिए हटाना है, तो अगले अपलोड से पहले उसे अपने बेस फ़ीड से मिटाएं. 'सभी कलेक्शन' लिस्ट से हटाया गया कोई भी कलेक्शन, नया बेस फ़ीड अपलोड करने के बाद दिखेगा. ऐसा तब तक होगा, जब तक डेटा को मिटाया नहीं जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6545438175361804712
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false