सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

हेडलाइन [headline] (कलेक्शन)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अपने कलेक्शन के साथ एक छोटा सा ब्यौरा जोड़ने के लिए, हेडलाइन [headline] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. ज़्यादातर लोग सबसे पहले हेडलाइन देखते हैं. इसलिए, इसमें अपने कलेक्शन की खास बातों को हाइलाइट करें. इससे ग्राहकों को शॉपिंग करने में मदद मिलेगी.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

Optional ज़रूरी नहीं, लेकिन हमारा सुझाव है कि आप इसे इस्तेमाल करें.

अगर आप हेडलाइन नहीं देते, तो हम दूसरा टेक्स्ट दिखा सकते हैं. जैसे कि आपके स्टोर या डोमेन का नाम.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

प्रकार स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण, सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)
सीमाएं 1–150 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड हां
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) Shop our new collection of premium leather sofas
एक्सएमएल (फ़ीड) <headline>Shop our new collection of premium leather sofas.</headline>

दिशा-निर्देश

यह पक्का करने के लिए कि आप अपने संग्रह के लिए अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट कर रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

अपना संग्रह दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते, तो हम आपके संग्रह को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

ध्यान दें: अगर आपकी हेडलाइन, वर्ण सीमा के अंदर नहीं आती, तो Google इसे फ़िट करने के लिए छोटा कर देगा. आपको यह बताने के लिए एक चेतावनी मिलेगी कि हेडलाइन छोटी कर दी गई है.

  • हेडलाइन में 150 से ज़्यादा वर्ण इस्तेमाल न करें.
  • ऐसी हेडलाइन का इस्तेमाल करें जो आपके कलेक्शन के बारे में साफ़ तौर पर बताती हो.
  • अपने लैंडिंग पेज पर दिखाए गए कलेक्शन के बारे में बताएं. पक्का करें कि आपकी हेडलाइन उस कलेक्शन के बारे में बताती है जिसे आप लिंक [link] या मोबाइल लिंक [mobile_link] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके जोड़ रहे हैं.
  • व्याकरण के हिसाब से सही और पेशेवर भाषा का इस्तेमाल करें. सही व्याकरण को समझना आसान है और इससे आप पेशेवर नज़र आते हैं. इसका इस्तेमाल करने से आपकाे ज़्यादा क्लिक मिल सकते हैं. ध्यान खींचने के बनावटी तरीकों से बचें, जैसे कि पूरा टेक्स्ट अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों में लिखना, चिह्नों, एचटीएमएल टैग, और प्रमोशन वाले टेक्स्ट का इस्तेमाल करना. एडिटोरियल और पेशेवर ज़रूरतों के बारे में ज़्यादा जानें
  • विदेशी भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ़ तब करें, जब वे अच्छी तरह से समझ में आते हों. जैसे, विदेशी नाम या शीर्षक वाला प्रॉडक्ट.
  • अपनी बात पर ज़ोर देने के लिए, अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें. आम तौर पर, अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों वाला टेक्स्ट, स्पैम और गैर-भरोसेमंद विज्ञापनों में इस्तेमाल होता है. हालांकि, ज़रूरत होने पर आपको बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहिए. जैसे, शब्दों के छोटे रूप, फ़ोन नंबर, देश के नाम, और मुद्रा के लिए (उदाहरण के तौर पर, ADHD, UNICEF, 1-555-CALL-NOW, UK, और USD).
  • कीमत, सेल में कीमत, सेल की तारीखें, शिपिंग की जानकारी, डिलीवरी की तारीख, समय से जुड़ी दूसरी जानकारी या अपनी कंपनी के नाम जैसा प्रमोशन वाला टेक्स्ट शामिल न करें.
  • शब्दों के बाद खाली जगह न छोड़ें. इसके बजाय, उन वर्णों का इस्तेमाल करके, अपने कलेक्शन के बारे में ज़्यादा असरदार तरीके से बताएं.

सबसे सही तरीके

अपने उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से उत्पाद डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

  • सटीक जानकारी दें और सही कीवर्ड का इस्तेमाल करें. आपकी हेडलाइन जितनी ज़्यादा सटीक होगी, उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी ज़रूरत के उत्पाद खोजना उतना ही आसान हाेगा.
  • अपने संग्रह की सबसे मददगार खासियतें और विज़ुअल विशेषताएं शामिल करें. जैसे कि "चमड़े के सोफ़े का संग्रह" और "गर्मियों के लिए बगीचे का फ़र्नीचर".

उदाहरण

सोफ़े का कलेक्शन

सोफ़े के कलेक्शन के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] Sofas 2019
हेडलाइन [headline] पहले से तैयार, चमड़े वाले सोफ़े

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
447969630782720093
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false