सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

आईडी [id] (कलेक्शन)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अपने हर कलेक्शन की अलग तरह से पहचान करने के लिए, आईडी [id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

कब इस्तेमाल करना चाहिए

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

अंग्रेज़ी में वैल्यू कब और कैसे सबमिट करें, यह जानने के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बारे में ज़्यादा जानें

प्रकार यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII (एएससीआईआई): अक्षर और संख्याओं का मेल, अंडरस्कोर, और डैश
सीमाएं 1–50 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट उदाहरण मान
टेक्स्ट फ़ीड Budget_Sofas_Q1_2020
एक्सएमएल फ़ीड ​<g:id>Budget_Sofas_Q1_2020<g:id>

दिशा-निर्देश

यह पक्का करने के लिए कि आप अपने संग्रह के लिए अच्छी क्वालिटी का डेटा सबमिट कर रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी शर्तें

अपना संग्रह दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते, तो हम आपके संग्रह को अस्वीकार कर देंगे. साथ ही, आपके Merchant Center खाते के गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर इसके बारे में बताएंगे.

  • हर अलग कलेक्शन के लिए, एक यूनीक आईडी का इस्तेमाल करें. आईडी की मदद से, आप और Google, हर कलेक्शन की अलग-अलग पहचान कर सकते हैं. याद रखें कि हर कलेक्शन के लिए एक यूनीक आईडी [id] होता है. साथ ही, यह आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में, प्रॉडक्ट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आईडी [id] से अलग होता है.
  • हर कलेक्शन के लिए, ऐसे आईडी का इस्तेमाल करें जिसे जल्दी बदला न जाए. किसी कलेक्शन के लिए एक आईडी [id] असाइन करने के बाद, उसे न बदलें. आपके चुने गए आईडी से कलेक्शन की पहचान होती है. साथ ही, इसकी मदद से हम किसी भी कलेक्शन से जुड़ी खास जानकारी पा सकते हैं. साथ ही, इसका इस्तेमाल Merchant Center और Google Ads में मौजूद, संग्रह की परफ़ॉर्मेंस से जुड़े इतिहास को ट्रैक करने के लिए भी किया जाता है. अगर आप आईडी बदलते हैं, तो आप उससे जुड़े संग्रह और उसके इतिहास को बदल देंगे.
  • आईडी को यूनीक बनाने के लिए केसिंग (अंग्रेज़ी के अक्षरों को छोटा-बड़ा करने का तरीका) का इस्तेमाल न करें. Merchant Center में कलेक्शन आईडी केस-सेंसिटिव होते हैं. हालांकि, कई मामलाें में उन दो कलेक्शन को एक माना जा सकता है जिनकी कलेक्शन आईडी में सिर्फ़ छोटे-बड़े अक्षराें का फ़र्क़ हो. उदाहरण के लिए, अगर आप एक कलेक्शन के लिए आईडी "abc123" और दूसरे कलेक्शन के लिए आईडी "ABC123" सबमिट करते हैं, तो विज्ञापन फ़िल्टर करते समय, Google Ads काे इन ऑफ़र को लेकर भ्रम हो सकता है. इसके अलावा, पूरक और प्राइमरी फ़ीड के बीच, इन्हें मैच करने में भी समस्या आ सकती है. केसिंग के बजाय, कलेक्शन को अलग पहचान देने के लिए, अक्षरों और संख्याओं के खास कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें.
  • अलग-अलग संग्रहों के लिए एक ही आईडी का दोबारा या बार-बार इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए:
    • बिक्री के एक ही देश या भाषा वाले अलग-अलग संग्रहों के लिए, एक आईडी का दोबारा इस्तेमाल न करें.
    • नए संग्रहों के लिए पहले से इस्तेमाल किए गए आईडी का इस्तेमाल न करें.
  • खाली जगह छोड़ने से बचें. आईडी से पहले और बाद में आने वाली खाली जगहें और लगातार कई खाली जगहें अपने-आप हटा दी जाएंगी.
  • अमान्य यूनिकोड वर्ण सबमिट न करें. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जुड़ जाते हैं. इनसे बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. कोड में बदलते समय समस्याओं से बचने के लिए, फ़ाइलों को कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. अमान्य यूनिकोड वर्णों के उदाहरणों में ये शामिल हैं:
    • कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए, U+200D)
    • फ़ंक्शन वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट

सबसे सही तरीके

अपने उत्पाद की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, आप इन सबसे सही तरीकों की मदद से उत्पाद डेटा को ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इन तरीकों से, आप ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम कर सकते हैं.

  • किसी सही स्ट्रिंग का इस्तेमाल, अपने कलेक्शन के आईडी [id] के तौर पर करें. हम अलग-अलग जगहों पर आपके कलेक्शन की पहचान करने के लिए आईडी का इस्तेमाल करेंगे. इसलिए, कलेक्शन के लिए ऐसा नाम चुनें जो उसके बारे में सही तरह से बता पाए.

उदाहरण

सोफ़े का कलेक्शन

सोफ़े के कलेक्शन के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
आईडी [id] Budget Sofas Q1 2020

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16819347003888608587
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false