सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट में, आपकाे वे प्रॉडक्ट और ब्रैंड दिखते हैं जाे शॉपिंग विज्ञापनाें और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हैं. भले ही, आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में फ़िलहाल ये प्रॉडक्ट और ब्रैंड मौजूद न हाें, फिर भी इन्हें इस रिपाेर्ट में दिखाया जाता है. लोकप्रियता का यह डेटा, 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' और देश के मुताबिक अलग-अलग ग्रुप में रखा जाता है. इससे, आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि किस नए प्रॉडक्ट और ब्रैंड को स्टॉक करके रखा जाए. इसकी मदद से, पुराने डेटा का इस्तेमाल करके, सीज़न के रुझानों का पता भी लगाया जा सकता है. साथ ही, इससे आपको उन प्रॉडक्ट और ब्रैंड को पहचानने में भी मदद मिल सकती है जिनके लिए बजट या बिड बढ़ाने से फ़ायदा होगा.

इस लेख में बताया गया है कि सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट कैसे काम करती है. इसमें यह भी बताया गया है कि विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को इस रिपोर्ट की मदद से ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा कैसे मिल सकता है.

फ़ायदे

  • अपनी इन्वेंट्री में सही प्रॉडक्ट जोड़ना (शॉपिंग विज्ञापनों और/या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदार ही ऐसा कर सकते हैं): सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में, आपके कौनसे प्रॉडक्ट फ़िलहाल और शुरुआत से लेकर अब तक सबसे ज़्यादा लोकप्रिय रहे हैं. इससे आपको उन नए ब्रैंड या प्रॉडक्ट के बारे में अहम जानकारी मिलती है जिन्हें अपने हिसाब से अलग-अलग ग्रुप में जोड़ा जा सकता है. रिपोर्ट को 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' और देश के हिसाब से फ़िल्टर करें. इससे आपको सिर्फ़ वे प्रॉडक्ट दिखेंगे जो आपके कारोबार के लिए सबसे अच्छे हैं.
  • सही बिड और बजट सेट करना (शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदार ही ऐसा कर सकते हैं): इस रिपोर्ट से आपको अपने प्रॉडक्ट डेटा में मौजूद लोकप्रिय प्रॉडक्ट और ब्रैंड का भी पता चलता है. इससे, ज़्यादा मांग वाले उन प्रॉडक्ट और ब्रैंड की पहचान की जा सकती है जिनके बिड और बजट को ऑप्टिमाइज़ करने से फ़ायदा हो सकता है.
  • अपनी वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड दिखाना (शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदार ही ऐसा कर सकते हैं): Google पर सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की पहचान करने के लिए इस रिपोर्ट का इस्तेमाल करें, ताकि आप उन्हें अपनी वेबसाइट पर दिखा सकें.
  • Google BigQuery की मदद से, बड़े स्तर पर अहम जानकारी देखें (इसके लिए Google Cloud खाता होना ज़रूरी है): Google Cloud के BigQuery प्रॉडक्ट की मदद से, सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड का डेटा देखें. इसे चालू करने के बाद, अपने डेटा का इस्तेमाल करके, अपनी पसंद के मुताबिक वर्कफ़्लो तैयार किया जा सकता है. साथ ही, कारोबार की अहम जानकारी पाकर, अपने प्रॉडक्ट को बेहतर तरीके से अलग-अलग ग्रुप में बांटा जा सकता है. Merchant Center के लिए, Google BigQuery डेटा ट्रांसफ़र सेवा के बारे में ज़्यादा जानें

यह सेवा कैसे काम करती है

सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट का डेटा, हर रोज़ रीफ़्रेश किया जाता है. हालांकि, मेट्रिक में शामिल किए गए डेटा को रीफ़्रेश करने में दो दिन लग सकते हैं. इस रिपोर्ट में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. यह रिपोर्ट, उन खुदरा दुकानदारों के लिए उपलब्ध होती है जो शॉपिंग विज्ञापनों और/या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग का इस्तेमाल करते हैं. इस रिपोर्ट में, इस्तेमाल किए गए प्रॉडक्ट शामिल नहीं होते हैं.

शुरू करने के लिए, Merchant Center में "बढ़ोतरी" टैब पर जाएं. यहां आपको “सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड” की रिपोर्ट मिलेगी. हर रिपोर्ट में, देश और 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' के हिसाब से जानकारी को फ़िल्टर किया जा सकता है.

सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट में, नीचे दी गई जानकारी शामिल हाेती है:

सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट

  • लोकप्रियता रैंक: चुनी गई कैटगरी और देश में, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में मौजूद सामान की लोकप्रियता, जो बेचे गए सामान की अनुमानित संख्या के आधार पर मापी जाती है.
  • पिछले हफ़्ते या महीने के मुकाबले, इस हफ़्ते या महीने में, लोकप्रियता में हुआ बदलाव: पिछले हफ़्ते या महीने के मुकाबले, इस हफ़्ते या महीने में, सामान की लोकप्रियता की रैंक में हुआ बदलाव.
  • तुलना के आधार पर, प्रॉडक्ट की मांग की जानकारी: एक ही कैटगरी और देश में, लोकप्रियता की सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की तुलना में, किसी और प्रॉडक्ट की अनुमानित मांग.
    • बहुत ज़्यादा: इस प्रॉडक्ट की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की मांग की तुलना में, 51 से 100% के बीच है
    • ज़्यादा: इस प्रॉडक्ट की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की मांग की तुलना में, 21 से 50% के बीच है
    • सामान्य: इस प्रॉडक्ट की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की मांग की तुलना में, 11 से 20% के बीच है
    • कम: इस प्रॉडक्ट की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की मांग की तुलना में, 6 से 10% के बीच है
    • बहुत कम: इस प्रॉडक्ट की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले प्रॉडक्ट की मांग की तुलना में, 0 से 5% के बीच है
  • इमेज: प्रॉडक्ट की इमेज.
  • टाइटल: प्रॉडक्ट के टाइटल का उदाहरण.
  • लोकप्रिय वैरिएंट (GTIN): ऐसे सबसे लोकप्रिय GTIN जिन्हें व्यापारियों या कंपनियों ने उपलब्ध कराया है और जो शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में मौजूद इस प्रॉडक्ट से जुड़े हैं.
  • कैटगरी: वह 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' जिसके आधार पर सामान को, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल किया जाता है.
  • ब्रैंड: प्रॉडक्ट का ब्रैंड.
  • ब्रैंड इन्वेंट्री की स्थिति: इससे पता चलता है कि कई देशों में दिखने वाले आपके फ़ीड में, फ़िलहाल इस ब्रैंड की स्थिति क्या है. जैसे, वह "स्टॉक में है" या "इन्वेंट्री में नहीं है". सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट में मौजूद देश फ़िल्टर का इस्तेमाल इस फ़ील्ड के लिए नहीं किया जा सकता.
  • प्रॉडक्ट इन्वेंट्री की स्थिति: इससे पता चलता है कि कई देशों में दिखने वाले आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में, फ़िलहाल इस प्रॉडक्ट की स्थिति क्या है. जैसे, वह "स्टॉक में है", "स्टॉक में नहीं है" या फिर "इन्वेंट्री में नहीं" है. सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और ब्रैंड की रिपोर्ट में मौजूद देश फ़िल्टर का इस्तेमाल इस फ़ील्ड के लिए नहीं किया जा सकता.
  • कीमत सीमा: इससे, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में मौजूद प्रॉडक्ट की कीमत सीमा की जानकारी मिलती है. इन वैल्यू में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क शामिल नहीं होता.
ध्यान दें: “लोकप्रिय वैरिएंट (GTIN)”, “ब्रैंड इन्वेंट्री की स्थिति”, “प्रॉडक्ट इन्वेंट्री की स्थिति”, और “कीमत सीमा” फ़ील्ड, मौजूदा स्थिति दिखाते हैं. भले ही, कोई भी समयसीमा चुनी गई हो.

सबसे लोकप्रिय ब्रैंड

  • लोकप्रियता का रैंक: चुनी गई कैटगरी और देश में, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में मौजूद किसी ब्रैंड की लोकप्रियता का रैंक. उस ब्रैंड के बेचे गए सामान की अनुमानित संख्या के आधार पर, यह रैंकिग की जाती है.
  • पिछले हफ़्ते या महीने के मुकाबले, इस हफ़्ते या महीने में, लोकप्रियता में हुआ बदलाव: पिछले हफ़्ते या महीने के मुकाबले, इस हफ़्ते या महीने में, किसी ब्रैंड की लोकप्रियता की रैंक में हुआ बदलाव.
  • तुलना के आधार पर, ब्रैंड की मांग की जानकारी: एक ही कैटगरी और देश में, लोकप्रियता की सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की तुलना में, किसी ब्रैंड की अनुमानित मांग.
    • बहुत ज़्यादा: इस ब्रैंड की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की मांग की तुलना में, 51 से 100% के बीच है
    • ज़्यादा: इस ब्रैंड की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की मांग की तुलना में, 21 से 50% के बीच है
    • सामान्य: इस ब्रैंड की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की मांग की तुलना में, 11 से 20% के बीच है
    • कम: इस ब्रैंड की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की मांग की तुलना में, 6 से 10% के बीच है
    • बहुत कम: इस ब्रैंड की मांग, सबसे ऊंची रैंकिंग हासिल करने वाले ब्रैंड की मांग की तुलना में, 0 से 5% के बीच है
  • ब्रैंड: प्रॉडक्ट का ब्रैंड.
  • आपकी इन्वेंट्री में मौजूद सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट: "स्टॉक में है" और "स्टॉक में नहीं है" स्थिति के हिसाब से, किसी ब्रैंड के ऐसे सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट की संख्या जो चुने गए देश और कैटगरी के लिए, फ़िलहाल आपके प्रॉडक्ट फ़ीड में मौजूद हैं. आपके Merchant Center खाते के लिए, "स्टॉक में है" और "स्टॉक में नहीं है" स्थिति को, टारगेट किए गए सभी देशों की इन्वेंट्री के हिसाब से तय किया जाता है.
  • सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट जो व्यापारी की इन्वेंट्री में नहीं हैं: किसी ब्रैंड के "सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट" टैब में मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या, जो आज आपकी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री में नहीं हैं. यह लिंक 'सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट' टैब पर रीडायरेक्ट करता है. यहां किसी ब्रैंड के सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है.
ध्यान दें: “आपकी इन्वेंट्री में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय प्रॉडक्ट” और “ऐसे सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट जो व्यापारी की इन्वेंट्री में नहीं हैं” वाले फ़ील्ड, मौजूदा स्थिति दिखाते हैं. भले ही, कोई भी समयसीमा चुनी गई हो.

दोनों रिपोर्ट के नतीजों को .csv फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए, रिपोर्ट टेबल के सबसे ऊपर दाएं कोने में, डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करें.

सबसे सही तरीके

अपने कारोबार के मुताबिक, इस रिपोर्ट का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है.

  • अगर आप कई कैटगरी के प्रॉडक्ट बेचने वाले खुदरा दुकानदार हैं: बड़े लेवल वाली 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' के मुताबिक नतीजे खोजें. उदाहरण के लिए, "मीडिया" या "घर और बगीचा" जैसी कैटगरी के मुताबिक. इन नतीजों में, उन सभी सब-कैटगरी के प्रॉडक्ट शामिल होंगे जिनकी कैटगरी आपने चुनी है. इससे, आपको प्रॉडक्ट की लोकप्रियता के बारे में काफ़ी जानकारी मिलेगी.
  • अगर आप किसी खास कैटगरी का सामान बेचने वाले खुदरा दुकानदार हैं: सीमित 'Google प्रॉडक्ट कैटगरी' के मुताबिक नतीजे खोजें, जैसे कि “घर और बगीचा > पौधे > पेड़”. इससे, आपको किसी खास कैटगरी के प्रॉडक्ट की लोकप्रियता के बारे में खास तौर पर जानकारी मिलेगी.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

मदद के दूसरे तरीकों के लिए साइन इन करें ताकि आपकी समस्या झटपट सुलझ सके

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11598487065468918582
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false