सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

अगर अलग-अलग प्रॉडक्ट के ग्रुप के लिए ट्रांज़िट समय अलग-अलग हो, तो ट्रांज़िट समय का लेबल [transit_time_label] एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें. इस एट्रिब्यूट को अपने फ़ीड में मौजूद अन्य प्रॉडक्ट पर भी लागू करें. ट्रांज़िट समय के लेबल से, खरीदारों को डिलीवरी की ज़्यादा सटीक अनुमानित तारीख दी जाती है. इससे उनके खरीदारी के फ़ैसले पर असर पड़ सकता है.

If you’re using the classic version of Merchant Center, you can use the transit time label in your "Shipping settings" to define a specific transit time for each of the previously defined groups.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

'ट्रांज़िट समय का लेबल' एट्रिब्यूट कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया : सिर्फ़ ASCII)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
लेख Dog food
एक्सएमएल फ़ीड <g: transit_time_label>Dog food</g: transit_time_label>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • सिर्फ़ मान्य यूनिकोड कैरेक्टर सबमिट करें. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जोड़े जाते हैं. अमान्य वर्णों का इस्तेमाल करने से बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. फ़ाइलों को, कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे आपको फ़ाइलें कोड में बदलते समय कोई समस्या नहीं आएगी. यहां अमान्य यूनिकोड कैरेक्टर के उदाहरण दिए गए हैं:
    • कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए, U+200D)
    • फ़ंक्शन वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट जोड़े
    • ऐसे कोड पॉइंट जिन्हें असाइन नहीं किया गया
  • एक प्रॉडक्ट के लिए, ट्रांज़िट समय का सिर्फ़ एक लेबल हो सकता है. हर संभावित वेयरहाउस या वेयरहाउस कॉम्बिनेशन के लिए, ट्रांज़िट समय का एक लेबल बनाया जाना चाहिए. उदाहरण: अगर तीन वेयरहाउस हैं, तो ये लेबल बनाए जाने चाहिए:
    • वेयरहाउस 1
    • वेयरहाउस 2
    • वेयरहाउस 3
    • वेयरहाउस 1 और 2
    • वेयरहाउस 1 और 3
    • वेयरहाउस 2 और 3
    • वेयरहाउस 1, 2, और 3

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • यह सुविधा तब सबसे अच्छी तरह काम करती है, जब आपके प्रॉडक्ट की शिपिंग में लगने वाला समय अलग-अलग होता है. आप अलग-अलग कैरियर या अलग-अलग जगहों पर मौजूद वेयरहाउस की मदद से, प्रॉडक्ट शिप कर सकते हैं. इसके अलावा, आप कई तरह की शिपिंग सेवाओं से भी उन्हें भेज सकते हैं (जैसे, दो दिन में शिपिंग, ग्राउंड यानी ज़मीन के रास्ते शिपिंग वगैरह).
  • ट्रांज़िट समय के लेबल का इस्तेमाल करने वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, डिलीवरी का समय एक जैसा होना चाहिए जिसे बार-बार न बदला जाता हो. ट्रांज़िट समय के लेबल को कैटलॉग में अपडेट होने में 24 घंटे लग सकते हैं. ऐसे में, पूरे कामकाजी दिन में ट्रांज़िट समय या इन्वेंट्री काे बदलते रहना ठीक नहीं है.
  • अगर आपके सभी प्रॉडक्ट के लिए ट्रांज़िट समय के लेबल काम नहीं करते हैं, तो उनका इस्तेमाल सिर्फ़ चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए करें. ये ऐसे प्रॉडक्ट होने चाहिए जिनकी डिलीवरी के सटीक अनुमान से आपको सबसे ज़्यादा फ़ायदा हो. उदाहरण के लिए, सबसे ज़्यादा बिकने वाले वे प्रॉडक्ट जो हमेशा दो दिन में डिलीवर हो जाते हैं.

उदाहरण

  • आपके ज़्यादातर प्रॉडक्ट हवाई रास्ते से तुरंत शिप होते हैं, लेकिन आपने लिथियम बैटरी वाले कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट बेचे हैं जिन्हें ज़मीन के रास्ते शिप करना पड़ता है. “electronics” जैसे किसी ट्रांज़िट समय के लेबल का इस्तेमाल करें और उसके लिए लंबा ट्रांज़िट समय तय करें, ताकि ग्राहकों को पता रहे कि इन प्रॉडक्ट की शिपिंग में ज़्यादा समय लगता है.
  • आपके पास कई वेयरहाउस हैं. इन सभी में अलग-अलग ग्रुप के प्रॉडक्ट हाे सकते हैं, लेकिन आप यह पक्का कर लें कि टॉयलेट पेपर जैसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट सभी में शामिल हों. ऐसा करके, आप दो दिन में पहुंचने वाली मुफ़्त ग्राउंड शिपिंग (ज़मीन के रास्ते शिपिंग करना) का ऑफ़र दे सकेंगे. साथ ही, “2day” जैसे किसी ट्रांज़िट समय के लेबल का इस्तेमाल करें और उसके लिए 0 से 2 दिन का ट्रांज़िट समय दें. ऐसा करने से ग्राहकों को पता चल जाएगा कि आप ज़रूरी चीज़ों के लिए जल्द शिपिंग की सुविधा देते हैं.
  • आपके प्रॉडक्ट के अलग-अलग ग्रुप को तीन गोदामों में बांटा गया है. ये गोदाम, कैलिफ़ाेर्निया, टेक्सस, और पेंसिलवेनिया में मौजूद हैं. ग्राहक क्या सामान ऑर्डर करते हैं, इसके आधार पर उन्हें कोई चीज़ जल्दी या देर से मिल सकती है. कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले ग्राहकाें को वहां के वेयरहाउस से आने वाला ऑर्डर जल्दी मिल सकता है, जबकि पेंसिलवेनिया से आने वाले ऑर्डर में ज़्यादा समय लग सकता है. किसी प्रॉडक्ट को किस वेयरहाउस में रखा जाएगा, यह बताने के लिए “CA,” “TX”, और “PA” जैसे ट्रांज़िट समय के लेबल का इस्तेमाल करें. इसके बाद, प्रॉडक्ट को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक भेजने में लगने वाला समय देखकर, उनका ट्रांज़िट समय तय करें. उदाहरण के लिए, “CA” लेबल वाले प्रॉडक्ट को अमेरिका के वेस्ट कोस्ट वाले पिन कोड पर डिलीवर करने में 0 से 3 दिन, मिड वेस्ट के लिए 4 से 6 दिन, और ईस्ट कोस्ट वाले पते पर डिलीवर करने में 7 से 10 दिन लग सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7772719944083344729
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false