सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा के बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Merchant Center Next में, इमेज में सुधार करने के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपनी अपलोड की हुई इमेज में सुधार करें. यह भी पक्का करें कि ये इमेज ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हों. इससे आपको उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी. Merchant Center में जाकर, इस सुविधा को चालू करें. इससे, आपके खाते में मौजूद सभी काम की इमेज में अपने-आप सुधार हाे जाएगा.

फ़िलहाल, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापनों की इमेज के लिए, इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है.


इस पेज पर मौजूद जानकारी


प्रमोशन ओवरले

अगर मुख्य इमेज में प्रचार वाले ओवरले का पता चलता है, तो इमेज से जुड़ी शर्तें पूरी न करने की वजह से, प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया जाएगा.

अगर आपने इमेज से अपने-आप प्रमोशन ओवरले हटाने की सुविधा चालू की है, तो Google इन्हें हटाकर इन इमेज को अपने-आप ठीक करने की कोशिश करेगा. अगर ओवरले हट जाता है, तो इमेज को बदलकर, दूसरी इमेज लगा दी जाएगी और प्रॉडक्ट को फिर से स्वीकार कर लिया जाएगा.

ध्यान रखें कि अपने-आप पूरी होने वाली प्रक्रिया हमेशा कारगर नहीं होती. अगर इमेज में सुधार नहीं हो पाता, तो प्रॉडक्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा. बहुत कम मामलों में, प्रमोशन ओवरले पर कोई कार्रवाई नहीं होती या इमेज के ऐसे हिस्से हटा दिए जाते हैं जिनमें प्रमोशन वाला कॉन्टेंट नहीं होता. अगर आप किसी इमेज में अपने-आप हुए सुधार से खुश नहीं हैं, तो उस इमेज को बदलने के लिए नई इमेज अपलोड की जा सकती है.

स्वीकार किए गए प्रॉडक्ट की इमेज में कोई बदलाव नहीं किया जाता.


Merchant Center, प्रॉडक्ट की इमेज बेहतर कैसे बनाता है

  • इस उदाहरण में, प्रॉडक्ट की ओरिजनल इमेज में एक प्रमोशन ओवरले था. प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया गया है, क्योंकि यह इमेज की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता.
  • इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा चालू करने के बाद, प्रमोशन ओवरले को हटा दिया गया और प्रॉडक्ट को फिर से मंज़ूरी दी गई.
ओरिजनल इमेज सुधारी गई इमेज
शर्ट की इमेज, जिस पर प्रमोशन ओवरले है. Merchant Center में, प्रमोशन करने वाली चीज़ों के साथ प्रॉडक्ट इमेज डालने की अनुमति नहीं है. शर्ट की इमेज, जिस पर प्रमोशन ओवरले नहीं है. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा चालू करने पर, Google, प्रमोशन ओवरले हटाकर इमेज को अपने-आप ठीक करने की कोशिश करता है.

देखें कि किन इमेज में सुधार हुआ

Merchant Center खाते में गड़बड़ी की जानकारी वाले पेज पर जाकर, चेतावनियों की जांच करके यह देखा जा सकता है कि किन इमेज से प्रमोशन ओवरले हटा दिए गए हैं. टेबल के "समस्या" कॉलम में, बेहतर इमेज क्वालिटी [image_link (इमेज_लिंक)] शीर्षक देखें. जिन प्रॉडक्ट पर इस समस्या का असर पड़ा है उनकी जानकारी वाले पेजों पर, आपको सुधारी गई इमेज और मूल रूप से अपलोड की गई इमेज, दोनों दिख सकती हैं.


इस समस्या को कैसे ठीक करें

अगर आप किसी इमेज में अपने-आप हुए सुधार से खुश नहीं हैं, तो उस इमेज को बदलने के लिए नई इमेज अपलोड की जा सकती है. इमेज के उस यूआरएल को बदलना न भूलें जिसे आपने अपने फ़ीड में दिया है, ताकि Google नई इमेज को तुरंत क्रॉल कर सके. अगर आपने उस मूल इमेज को फिर से अपलोड किया है जिसकी वजह से प्रॉडक्ट को अस्वीकार किया गया था, तो उसे फिर से अस्वीकार कर दिया जाएगा.


इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा को मैनेज करना

इमेज में अपने-आप सुधार करने वाले टूल डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहते हैं. इस सुविधा को कभी भी चालू किया जा सकता है. साथ ही, इससे जुड़ी सेटिंग को मैनेज भी किया जा सकता है.

इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधारों से जुड़ी सेटिंग मैनेज करने के लिए:

  1. Merchant Center खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें. इसके बाद, “सेटिंग” में जाकर अपने-आप हाेने वाले सुधार चुनें.
  3. अगले पेज पर, इमेज में किए गए सुधार टैब पर क्लिक करें. इसके बाद, इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा के लिए सेटिंग में बदलाव करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18032378408542098886
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false