Merchant Center को अपने प्रॉडक्ट की इमेज बेहतर बनाने की अनुमति देना

इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा का इस्तेमाल करके, Merchant Center को आपके प्रॉडक्ट की इमेज में बदलाव करने की अनुमति दी जा सकती है. इससे आपकी इमेज की क्वालिटी बेहतर होगी और वे हमारी ज़रूरी शर्तें पूरी कर पाएंगी. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है. हालांकि, Merchant Center की सेटिंग में जाकर, इसे चालू किया जा सकता है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

तुरंत मिलने वाले जवाब

जिन प्रॉडक्ट की इमेज में प्रमोशन ओवरले होते हैं उनके लिए, इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा कैसे काम करती है?

इमेज में प्रमोशन वाले ऐसे टेक्स्ट और मिलते-जुलते एलिमेंट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है जिनसे प्रॉडक्ट छिप जाता है. अगर इनका इस्तेमाल किया जाता है, तो Merchant Center आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देगा. इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा चालू करने पर, Merchant Center, प्रमोशन से जुड़ी जानकारी हटाकर, इन इमेज को ठीक करने की कोशिश करेगा. अगर प्रमोशन ओवरले हट जाता है, तो इमेज को बदल दिया जाएगा और प्रॉडक्ट को स्वीकार कर लिया जाएगा. अगर आप नई इमेज से संतुष्ट नहीं हैं, तो एक नई इमेज अपलोड करें. इस इमेज में प्रमोशन ओवरले का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए.

मैं कैसे देखूं कि मेरी इमेज बेहतर हो गई है?

Merchant Center खाते के “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” टैब में जाकर देखा जा सकता है कि किन इमेज में सुधार किया गया है. टेबल के “समस्या” कॉलम में, "बेहतर इमेज क्वालिटी [image_link] " टाइटल देखें. जिन प्रॉडक्ट पर इस समस्या का असर पड़ा है उनकी जानकारी वाले पेजों पर, आपको सुधारी गई इमेज और मूल रूप से अपलोड की गई इमेज, दोनों दिख सकती हैं.


Merchant Center, प्रॉडक्ट इमेज को कैसे बेहतर बनाता है

  • इस उदाहरण में, प्रॉडक्ट की ओरिजनल इमेज में एक प्रमोशन ओवरले था. प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर दिया गया है, क्योंकि यह इमेज की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता.
  • इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा चालू करने के बाद, प्रमोशन ओवरले को हटा दिया गया और प्रॉडक्ट को फिर से मंज़ूरी दी गई.
ओरिजनल इमेज सुधारी गई इमेज
शर्ट की इमेज, जिस पर प्रमोशन ओवरले है. Merchant Center में, प्रमोशन करने वाली चीज़ों के साथ प्रॉडक्ट इमेज डालने की अनुमति नहीं है. शर्ट की इमेज, जिस पर प्रमोशन ओवरले नहीं है. इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार की सुविधा चालू करने पर, Google, प्रमोशन ओवरले हटाकर इमेज को अपने-आप ठीक करने की कोशिश करता है.

इमेज में अपने-आप हाेने वाले सुधार की सुविधा को चालू या बंद करना

Step 1 Merchant Center में, प्रॉडक्ट Merchant Center में मौजूद प्रॉडक्ट के लिए आइकॉन. पर जाएं.

Step 2 अपने-आप हाेने वाले सुधार टैब को चुनें.

Step 3 “इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार” में, बदलाव करें को चुनें.

Step 4 “इमेज में अपने-आप होने वाले सुधार” डायलॉग बॉक्स में, प्रॉडक्ट की मुख्य इमेज अपने-आप बेहतर हो जाए को चुनें या उससे चुने हुए का निशान हटाएं.

Step 5 सेव करें को चुनें.

ध्यान दें: Product Studio का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट की इमेज का रिज़ॉल्यूशन बढ़ाया जा सकता है, बैकग्राउंड हटाए जा सकते हैं, और कोई सीन जनरेट किया जा सकता है. यह सुविधा, Merchant Center Next का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए और Shopify पर Google & YouTube ऐप्लिकेशन में उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
783546225523736065
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false