सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी जानकारी वाला पेज)

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी सुविधा वाला वर्शन) में, सिर्फ़ एक कारोबारी या कंपनी के लोकल स्टोरफ़्रंट की जानकारी दिखती है. आपके स्थानीय प्रॉडक्ट दिखाने वाले किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर, ग्राहक आपके लैंडिंग पेज पर पहुंच जाते हैं. इस पेज पर, उन्हें कई तरह से खरीदारी की सुविधा दी जाती है. ग्राहकों को Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के बजाय सीधे अपनी वेबसाइट पर ले जाकर, खरीदारी के उनके पूरे अनुभव को मैनेज और ट्रैक किया जा सकता है.

ध्यान दें: मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय प्रॉडक्ट लिस्टिंग पर क्लिक करने से, खरीदार Google के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट पर पहुंच जाएंगे.

इस लेख से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि व्यापारी का होस्ट किया गया लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी सुविधा वाला वर्शन) कैसे काम करता है. साथ ही, आपको अपने प्राइमरी फ़ीड, स्थानीय इन्वेंट्री फ़ीड, और वेबसाइट की ज़रूरी शर्तों के बारे में भी जानकारी मिलती है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


यह कैसे काम करता है

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बुनियादी सुविधा वाला वर्शन) में, खरीदारी के सभी विकल्प दिखते हैं. इस पेज पर स्थानीय प्रॉडक्ट की वह जानकारी भी होती है जो आपकी मौजूदा वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इस प्रोसेस के काम करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. ग्राहक किसी स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन पर क्लिक करता है.
  2. खुदरा दुकानदार, कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा वाला लैंडिंग पेज जनरेट करता है. इस पेज पर ग्राहक, क्लिक किए गए सामान की कीमत और उपलब्धता जानने के लिए स्टोर चुन सकते हैं.

लैंडिंग पेज की ज़रूरी शर्तें

कारोबारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट के लैंडिंग पेज पर, सिर्फ़ एक कारोबारी या कंपनी का स्टोर दिखना चाहिए. साथ ही, डेस्कटॉप, टैबलेट, और मोबाइल डिवाइस पर यहां बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी होनी चाहिए. अपने लैंडिंग पेज पर यह जानकारी देना ज़रूरी है:

This is an animation that demonstrates how a customer can check the availability of an item in your store by entering their zip code.

  • प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर वह कीमत दिखाएं जो कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा की मदद से तय की गई है. आपके लैंडिंग पेज पर दी गई कीमत, प्राइमरी प्रॉडक्ट फ़ीड में सबमिट की गई कीमत से मेल खानी चाहिए.
  • अपने स्टोर की स्थानीय उपलब्धता दिखाएं.
    • किसी लिंक पर क्लिक करने के बाद, स्थानीय उपलब्धता दिखाई जा सकती है (उदाहरण के लिए, “स्थानीय उपलब्धता देखें” या पिन कोड या पता डालें). स्टोर सिलेक्टर से इंटरैक्शन करने के बाद दिखने वाली स्थानीय उपलब्धता, चुने गए स्टोर के लिए स्थानीय प्रॉडक्ट इन्वेंट्री फ़ीड में सबमिट की गई उपलब्धता से मेल खानी चाहिए.
    • ज़रूरी जानकारी डालने या उस पर क्लिक करने के बाद, आपको सामान की उपलब्धता और स्थानीय स्टोर की जगह की जानकारी देनी होगी. इसके लिए, खरीदार से इंटरैक्शन की ज़रूरत नहीं होती.
    • किसी प्रॉडक्ट को स्टोर में उपलब्ध तब माना जाता है, जब खरीदार को ऑर्डर वाले दिन या उसके अगले दिन ही वह प्रॉडक्ट स्टोरफ़्रंट में मिल जाए.
  • यह ऐसा पेज हो जिसे Google Storebot उपयोगकर्ता एजेंट क्रॉल कर सके. इससे Google को यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपके प्रॉडक्ट का लैंडिंग पेज, ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है.

फ़ीड की ज़रूरी शर्तें

व्यापारी के होस्ट किए गए लोकल स्टोरफ़्रंट (बेसिक) की सुविधा लागू करने से पहले, आपको स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन फ़ीड के एट्रिब्यूट के अलावा, अपने स्थानीय फ़ीड में इन एट्रिब्यूट को भी शामिल करना होगा.

फ़ीड एट्रिब्यूट सबमिट करने के लिए ज़रूरी शर्तें
स्थानीय प्रॉडक्ट कीमत [price] सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी.
सामान की वही कीमत सबमिट करें जो कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा वाले आपके लैंडिंग पेज पर दिखती है.
स्थानीय प्रॉडक्ट लिंक [link] सभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी.
कई तरीकों से खरीदारी की सुविधा वाले लैंडिंग पेज का लिंक सबमिट करें.
स्थानीय इन्वेंट्री कीमत [price] ज़रूरी नहीं.
उन प्रॉडक्ट की कीमत सबमिट करें जिनकी कीमत स्टोर में अलग है.

ध्यान दें: Merchant Center में अपने स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापनों के लिए, लैंडिंग पेज का अनुभव चुना जा सकता है. मुफ़्त में दिखाई जाने वाली स्थानीय लिस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की समीक्षा कराने के लिए, 'हमसे संपर्क करें' फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4012548521993977973
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false