सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

अपने प्रॉडक्ट की लाइफ़स्टाइल इमेज का यूआरएल शामिल करने के लिए, लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] एट्रिब्यूट इस्तेमाल करें. आपके प्रॉडक्ट की लाइफ़स्टाइल इमेज, संभावित खरीदारों को मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में दिखाई जा सकती हैं. आम तौर पर, इन इमेज का इस्तेमाल प्रॉडक्ट की जानकारी देने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इनमें यह दिखाया जाता है कि आपके प्रॉडक्ट असल में या इस्तेमाल करते समय कैसे दिखेंगे.

An infographic demonstrating the correct usage of lifestyle images in advertisements.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

'लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक' एट्रिब्यूट कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

लाइफ़स्टाइल इमेज का लिंक [lifestyle_image_link] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट की गई लाइफ़स्टाइल इमेज से, यह दिखाया जाता है कि आपका प्रॉडक्ट असल में इस्तेमाल करने पर कैसा दिखेगा. उदाहरण के लिए, किसी मॉडल के पहने हुए कपड़े, कमरे में सजा फ़र्नीचर, एक पूरे सेट के तौर पर दिखाए गए कई प्रॉडक्ट या रंग-बिरंगे बैकग्राउंड में या दिलचस्प तरीके से दिखाए गए प्रॉडक्ट.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूआरएल (जिसमें http या http:// शामिल हो). इसमें सिर्फ़ ASCII वर्ण मौजूद हों और यह आरएफ़सी 3986 के मुताबिक हो
सीमाएं 1 – 2,000 वर्ण
इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट GIF (.gif), JPEG (.jpg/.jpeg), PNG (.png), BMP (.bmp), और TIFF (.tif/.tiff)
किसी इमेज का फ़ाइल एक्सटेंशन उसके फ़ॉर्मैट के हिसाब से होना चाहिए.
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) https://www.example.com/image1.jpg
एक्सएमएल (फ़ीड)

<g:lifestyle_image_link>https://www.example.com/image1.jpg</g:lifestyle_image_link>

Content API v2 (JSON) "lifestyleImageLink": "https://www.example.com/image1.jpg"
Content API v2 (एक्सएमएल) <lifestyle_image_link>https://www.example.com/image1.jpg</lifestyle_image_link>
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

यूआरएल के लिए दिशा-निर्देश

आपकी इमेज के यूआरएल को फ़ॉर्मैट किया गया है या नहीं, यह पक्का करने के लिए इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. इससे हम उसे समझ पाएंगे.

ज़रूरी शर्तें

Google आपके प्रॉडक्ट की इमेज संभावित खरीदारों को दिखा पाए, इसके लिए आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट की इमेज नहीं दिखा पाएंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट में दी गई इमेज का यूआरएल सबमिट करें.
  • यूआरएल की शुरुआत http या https से होनी चाहिए. यूआरएल आरएफ़सी 3986 के मुताबिक होना चाहिए. उदाहरण के लिए: http://www.example.com/image1.jpg.
  • किसी भी निशान या खाली जगह के बदले, यूआरएल के लिए कोड में बदली गई इकाइयां डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपके यूआरएल में एंपरसैंड ( & ) है, तो इसे %26 से बदलें. अगर आपके यूआरएल में कॉमा ( , ) है, तो इसे %2C से बदलें.
  • पक्का करें कि Google आपके यूआरएल को क्रॉल कर सकता हो. उदाहरण के लिए, देखें कि आपकी robots.txt फ़ाइल ठीक तरह से कॉन्फ़िगर की गई हो. robots.txt फ़ाइलों के बारे में ज़्यादा जानें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल करें जिसमें बदलाव न करने पड़ें. आपका दिया गया यूआरएल तब तक नहीं बदलना चाहिए, जब तक इमेज कहीं और नहीं ले जाई जाती या उसकी जगह दूसरी इमेज नहीं लगाई जाती. उदाहरण के लिए, टाइमस्टैंप या कई हिस्साें वाले ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करें जो प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करते ही बदल जाते हैं. कंपनी या व्यापारी जब भी अपना यूआरएल बदलेगा, तब उसकी इमेज को क्रॉल करने और उसका आकलन करने की ज़रूरत होगी. यह प्रक्रिया आपके सर्वर पर बेवजह बोझ डाल सकती है.
  • कोई इमेज जोड़ने या अपडेट करने के बाद, इसकी जानकारी Google को दें. इससे हम इमेज को क्रॉल कर सकेंगे और उसे जल्द से जल्द दिखा सकेंगे.
    • नए प्रॉडक्ट के लिए कोई इमेज जोड़ें. नए प्रॉडक्ट सबमिट करने से पहले, इमेज के कुछ लिंक की जांच करें. इसके लिए, यूआरएल जांचने वाले टूल का इस्तेमाल करें. यह टूल Google Search Console में उपलब्ध होता है. हो सकता है कि आपको कई सारे नए प्रॉडक्ट सबमिट करने हों. ऐसे में, इस टूल से इमेज के कुछ लिंक की जांच करें. इससे, प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने से पहले, समस्याओं का पता लगाने में मदद मिलती है. प्रॉडक्ट डेटा सबमिट करने के बाद, इमेज तीन दिन में क्रॉल हो जाएगी. Search Console के बारे में ज़्यादा जानें.
    • किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलें. अगर आपको किसी मौजूदा प्रॉडक्ट की इमेज बदलनी है, तो नई इमेज के लिए एक नया यूआरएल सबमिट करें. नया यूआरएल सबमिट करने के बाद, इमेज को तीन दिनों के अंदर क्रॉल किया जाएगा. ध्यान रखें कि अगर इमेज बदली जाती है, लेकिन यूआरएल में बदलाव नहीं किया जाता, तो नई इमेज की पहचान करने और उसे क्रॉल करने में छह हफ़्ते तक लग सकते हैं.

इमेज के लिए दिशा-निर्देश

इन दिशा-निर्देशों को अपनाकर, यह देख लें कि आपकी लाइफ़स्टाइल इमेज हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हो. साथ ही, उसे सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया हो.

ज़रूरी शर्तें

अपने प्रॉडक्ट की लाइफ़स्टाइल इमेज दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट की इमेज नहीं दिखा पाएंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.
हरे रंग का सही का निशान

ऐसी इमेज इस्तेमाल करें जिसका रिज़ॉल्यूशन कम से कम 600 x 600 पिक्सल और आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) 2:0 से 2:3 के बीच हो.

Red X ऐसी इमेज इस्तेमाल न करें जिसमें प्रमोशन वाली चीज़ें या कोई और टेक्स्ट मौजूद हो. प्रमोशन करने वाली चीज़ों के उदाहरण:
  • कॉल-टू-ऐक्शन, जैसे: खरीदें
  • सेवा से जुड़ी जानकारी, जैसे कि बढ़ी हुई वारंटी
  • मुफ़्त शिपिंग
  • कीमत की जानकारी
  • प्रमोशन के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्द, जैसे: सबसे अच्छा, सस्ता
  • प्रॉडक्ट की स्थिति की जानकारी देने वाला या यह बताने वाला टेक्स्ट कि प्रॉडक्ट किन दूसरे प्रॉडक्ट के साथ काम करता है. जैसे: नया, 2-पीस, ज़रूरत के हिसाब से बनाने लायक
  • किसी भी तरह का ओवरले, जैसे: वॉटरमार्क, ब्रैंड के नाम, लोगो
  • बारकोड
  • खुदरा दुकानदार का नाम
  • खुदरा दुकानदार का लोगो
Red X आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए, बॉर्डर वाली इमेज या फिर पैडिंग (जगह) का इस्तेमाल न करें. यह पक्का करने के लिए कि आपकी इमेज, डिज़ाइन से जुड़ी कई तरह की चीज़ों के साथ काम करे, अपनी इमेज के चारों तरफ़ बॉर्डर या पैडिंग का इस्तेमाल न करें.
Red X

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करके बनाई गई सभी इमेज में ऐसा मेटाडेटा होना चाहिए जिससे पता चले कि इमेज को एआई से बनाया गया है. उदाहरण के लिए, IPTC DigitalSourceTypeTrainedAlgorithmicMedia मेटाडेटा टैग). जनरेटिव एआई के टूल का इस्तेमाल करके बनाई गई इमेज से, IPTC DigitalSourceType प्रॉपर्टी जैसे एम्बेड किए गए मेटाडेटा टैग न हटाएं. उदाहरण के लिए, Project Studio. यहां दिए गए IPTC NewsCodes से यह तय होता है कि इमेज बनाने के लिए किस तरह का डिजिटल सोर्स इस्तेमाल किया गया था और इसे सुरक्षित रखा जाना चाहिए:

  • TrainedAlgorithmicMedia: इमेज को, सैंपल किए गए कॉन्टेंट से मिले मॉडल का इस्तेमाल करके बनाया गया था.
  • CompositeSynthetic: यह एक ऐसी कंपोज़िट इमेज है जिसमें सिंथेटिक एलिमेंट शामिल हैं.
  • AlgorithmicMedia: इमेज पूरी तरह से एक एल्गोरिदम से बनाई गई है. यह एल्गोरिदम, किसी भी सैंपल किए गए ट्रेनिंग डेटा पर आधारित नहीं है. उदाहरण के लिए, ऐसी इमेज जिसे सॉफ़्टवेयर की मदद से, गणित के किसी फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करके बनाया गया हो.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.
हरे रंग का सही का निशान ऐसी इमेज का इस्तेमाल करें जो किसी एक प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट के सेट पर फ़ोकस करती हो.

आप चाहें, तो प्रॉडक्ट की सिर्फ़ इमेज दिखाएं या प्रॉडक्ट का इस्तेमाल होते हुए दिखाएं.

हरे रंग का सही का निशान ऐसी इमेज चुनें जिसमें आपके प्रॉडक्ट को असल में इस्तेमाल होते हुए या शोकेस करके दिखाया गया हो. प्रॉडक्ट को सिर्फ़ व्हाइट बैकग्राउंड पर दिखाना काफ़ी नहीं है. ऐसी रंग-बिरंगी, खूबसूरत, और सबसे अलग इमेज इस्तेमाल करें जिनमें प्रॉडक्ट को इस्तेमाल होते हुए दिखाया गया हो. इससे आपका प्रॉडक्ट, खरीदार का ध्यान खींच पाएगा.
हरे रंग का सही का निशान बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए, सबसे अच्छी क्वालिटी वाली इमेज का इस्तेमाल करें. प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी, सबसे अच्छे रिज़ॉल्यूशन वाली, और फ़ुल साइज़ की इमेज सबमिट करें. इमेज का साइज़ 64 मेगापिक्सल और 16 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
Red X इमेज का साइज़ न बढ़ाएं और न ही थंबनेल सबमिट करें. इमेज का साइज़ बढ़ाने पर, वे धुंधली दिखती हैं और उनकी परफ़ॉर्मेंस भी अच्छी नहीं होती.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15275103893651890073
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false