सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

टैक्स कैटगरी [tax_category]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट से, ज़रूरत के मुताबिक तय किए गए टैक्स के नियमों के आधार पर अपने प्रॉडक्ट व्यवस्थित किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, अमेरिका के कुछ राज्यों में, चुनिंदा कपड़ों पर टैक्स की छूट है. साथ ही, कुछ प्रॉडक्ट पर टैक्स की दरें सामान्य दर से कम हैं. इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके यह पक्का करें कि अमेरिका में आपका प्रॉडक्ट, टैक्स की सही दर के साथ दिखाया जा रहा है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

टैक्स कैटगरी एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कब करें

Optionalसभी प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

अगर आपको प्रॉडक्ट के किसी ग्रुप के लिए टैक्स की अलग-अलग दरें सेट करनी हैं, तो टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इससे प्रॉडक्ट के साथ एक लेबल दिखने लगेगा. जैसे, “तुरंत खराब होने वाले फ़ूड प्रॉडक्ट” या “कपड़े”. इस एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने पर, Merchant Center खाते में इसका इस्तेमाल करके टैक्स की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं. ये बदलाव, उन राज्यों में किए जाएंगे जहां के लिए आपने टैक्स की दरों को कॉन्फ़िगर किया है.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. हमारा सुझाव: सिर्फ़ ASCII)
सीमाएं 1 – 100 वर्ण
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड पोशाक
XML फ़ीड <g:tax_category>apparel</g:tax_category>

 

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • सबमिट की गई कैटगरी के नामों को उन नामों से मैच करें जो Merchant Center के टैक्स कैटगरी सेक्शन में दिए गए हैं. जिन कैटगरी के नामों का मिलान नहीं होगा, वे प्रोसेस नहीं किए जाएंगे.
  • टैक्स की जानकारी सबमिट करते समय स्थानीय कानूनों का पालन करें.

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में 'गड़बड़ी की जानकारी' पेज पर दी जाएगी.

अमेरिका के अलावा दूसरे देश

टैक्स कैटगरी एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ अमेरिका में प्रॉडक्ट बेचने के लिए किया जाता है. दूसरे देशों को टारगेट करते समय, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.

उदाहरण

राज्य के लेवल पर टैक्स की दर

टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, राज्य के लेवल पर सामान के लिए कस्टम टैक्स दरें सेट की जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी राज्य के सेल्स टैक्स की दर सामान्य तौर पर 7.0% है, लेकिन वहां कपड़ों की बिक्री पर कभी टैक्स नहीं लगता है, तो:
  1. जिन कपड़ों पर टैक्स नहीं लगता है उनके लिए, टैक्स कैटगरी [tax_category] एट्रिब्यूट में “कपड़े” नाम की वैल्यू जोड़ें.
  2. Merchant Center में, “कपड़े” के लेबल पर टैक्स की दर को उस राज्य के लिए 0.0% पर सेट करें जिसके लिए यह ज़रूरी है.
ध्यान दें: जब तक साफ़ तौर पर बताया नहीं जाता, तब तक “कपड़े” के लिए टैक्स की यह खास दर किसी दूसरे राज्य में लागू नहीं होगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13386696493847882138
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false