शिपिंग की सेटिंग मैनेज करना

क्षेत्र सेट अप करना

क्षेत्रों का इस्तेमाल, देशों में अपनी पसंद के मुताबिक इलाके तय करने के लिए किया जाता है. इलाकों का इस्तेमाल, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क, ट्रांज़िट समय या क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत तय करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि यह आपके देश में उपलब्ध हो.

देश क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत अपनी पसंद के मुताबिक तय किए गए इलाकों के आधार पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क और ट्रांज़िट समय
अर्जेंटीना बीटा वर्शन उपलब्ध है  
ऑस्ट्रेलिया उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
ऑस्ट्रिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
ब्राज़ील उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
कनाडा बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
चिली बीटा वर्शन उपलब्ध है  
कोलंबिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
चेक गणराज्य बीटा वर्शन उपलब्ध है  
डेनमार्क बीटा वर्शन उपलब्ध है  
फ़्रांस उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
जर्मनी बीटा वर्शन उपलब्ध है क्षेत्र और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
ग्रेट ब्रिटेन बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
हंगरी बीटा वर्शन उपलब्ध है  
भारत बीटा वर्शन उपलब्ध है राज्य और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
इंडोनेशिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
इटली बीटा वर्शन उपलब्ध है  
जापान बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ प्रीफ़ेक्चर (प्रांत) के हिसाब से उपलब्ध है
मलेशिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
मेक्सिको बीटा वर्शन उपलब्ध है  
नीदरलैंड्स बीटा वर्शन उपलब्ध है  
न्यूज़ीलैंड बीटा वर्शन उपलब्ध है राज्य और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
नॉर्वे बीटा वर्शन उपलब्ध है  
पाकिस्तान बीटा वर्शन उपलब्ध है  
पेरू बीटा वर्शन उपलब्ध है  
फ़िलिपींस बीटा वर्शन उपलब्ध है  
रोमानिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
रूस उपलब्ध है  
दक्षिण अफ़्रीका बीटा वर्शन उपलब्ध है  
दक्षिण कोरिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
स्पेन बीटा वर्शन उपलब्ध है  
स्वीडन बीटा वर्शन उपलब्ध है  
थाईलैंड बीटा वर्शन उपलब्ध है  
अमेरिका उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
वियतनाम उपलब्ध है  

ऐसा हो सकता है कि आपको किसी देश के अलग-अलग इलाकों में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क तय करने हों. ऐसे में, अपनी पसंद के मुताबिक इलाके तय करने के अलावा, एक अन्य तरीके से भी ये शुल्क तय किए जा सकते हैं. शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की बेहतर सेटिंग का इस्तेमाल करके भी, देशों के आधार पर प्रीफ़ेक्चर, राज्यों, क्षेत्रों या इलाके की जानकारी दी जा सकती है. शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

अगर आपका कारोबार अमेरिका के पूर्वी तट पर है, तो पश्चिमी तट पर ऑर्डर भेजने के लिए, आपको ज़्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. इसके अलावा, ऑर्डर का ट्रांज़िट समय भी बढ़ सकता है. इन बढ़ी हुई कीमतों और लंबे ट्रांज़िट समय को ध्यान में रखते हुए, पश्चिमी तट के लिए किसी खास क्षेत्र को सेट अप किया जा सकता है. साथ ही, दूर होने की वजह से उस इलाके में होने वाली डिलीवरी के लिए, शिपिंग के लिए ज़्यादा दर और लंबा ट्रांज़िट समय तय किया जा सकता है.

ध्यान दें: तेज़ और मुफ़्त शिपिंग की सुविधा सेट अप करते समय, क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता की सेटिंग भी ज़रूर ध्यान में रखें.

निर्देश

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
2964075392620897066
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false