क्षेत्र सेट अप करना

क्षेत्रों का इस्तेमाल, देशों में अपनी पसंद के मुताबिक इलाके तय करने के लिए किया जाता है. इलाकों का इस्तेमाल, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क, ट्रांज़िट समय या क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत तय करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि यह आपके देश में उपलब्ध हो.

देश क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता और कीमत अपनी पसंद के मुताबिक तय किए गए इलाकों के आधार पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिया गया शुल्क और ट्रांज़िट समय
अर्जेंटीना बीटा वर्शन उपलब्ध है  
ऑस्ट्रेलिया उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
ऑस्ट्रिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
ब्राज़ील उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
कनाडा बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
चिली बीटा वर्शन उपलब्ध है  
कोलंबिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
चेक गणराज्य बीटा वर्शन उपलब्ध है  
डेनमार्क बीटा वर्शन उपलब्ध है  
फ़्रांस उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
जर्मनी बीटा वर्शन उपलब्ध है क्षेत्र और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
ग्रेट ब्रिटेन बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
हंगरी बीटा वर्शन उपलब्ध है  
भारत बीटा वर्शन उपलब्ध है राज्य और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
इंडोनेशिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
इटली बीटा वर्शन उपलब्ध है  
जापान बीटा वर्शन उपलब्ध है सिर्फ़ प्रीफ़ेक्चर (प्रांत) के हिसाब से उपलब्ध है
मलेशिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
मेक्सिको बीटा वर्शन उपलब्ध है  
नीदरलैंड्स बीटा वर्शन उपलब्ध है  
न्यूज़ीलैंड बीटा वर्शन उपलब्ध है राज्य और पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
नॉर्वे बीटा वर्शन उपलब्ध है  
पाकिस्तान बीटा वर्शन उपलब्ध है  
पेरू बीटा वर्शन उपलब्ध है  
फ़िलिपींस बीटा वर्शन उपलब्ध है  
रोमानिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
रूस उपलब्ध है  
दक्षिण अफ़्रीका बीटा वर्शन उपलब्ध है  
दक्षिण कोरिया बीटा वर्शन उपलब्ध है  
स्पेन बीटा वर्शन उपलब्ध है  
स्वीडन बीटा वर्शन उपलब्ध है  
थाईलैंड बीटा वर्शन उपलब्ध है  
अमेरिका उपलब्ध है राज्य, पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध है
वियतनाम उपलब्ध है  

ऐसा हो सकता है कि आपको किसी देश के अलग-अलग इलाकों में, शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क तय करने हों. ऐसे में, अपनी पसंद के मुताबिक इलाके तय करने के अलावा, एक अन्य तरीके से भी ये शुल्क तय किए जा सकते हैं. शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की बेहतर सेटिंग का इस्तेमाल करके भी, देशों के आधार पर प्रीफ़ेक्चर, राज्यों, क्षेत्रों या इलाके की जानकारी दी जा सकती है. शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण

अगर आपका कारोबार अमेरिका के पूर्वी तट पर है, तो पश्चिमी तट पर ऑर्डर भेजने के लिए, आपको ज़्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. इसके अलावा, ऑर्डर का ट्रांज़िट समय भी बढ़ सकता है. इन बढ़ी हुई कीमतों और लंबे ट्रांज़िट समय को ध्यान में रखते हुए, पश्चिमी तट के लिए किसी खास क्षेत्र को सेट अप किया जा सकता है. साथ ही, दूर होने की वजह से उस इलाके में होने वाली डिलीवरी के लिए, शिपिंग के लिए ज़्यादा दर और लंबा ट्रांज़िट समय तय किया जा सकता है.

ध्यान दें: तेज़ और मुफ़्त शिपिंग की सुविधा सेट अप करते समय, क्षेत्र के हिसाब से प्रॉडक्ट की उपलब्धता की सेटिंग भी ज़रूर ध्यान में रखें.

निर्देश

नया क्षेत्र बनाना

Create a new region [regional availability and pricing]

  1. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. “टूल” में जाकर, क्षेत्र चुनें.
  3. नया क्षेत्र बनाने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें.
  4. “क्षेत्र का आईडी”, “क्षेत्र का नाम”, और “देश” के लिए वैल्यू डालें.
    • क्षेत्र के हिसाब से ओवरराइड का इस्तेमाल करने के लिए, हर क्षेत्र के लिए 'क्षेत्र का आईडी' अलग-अलग होना चाहिए. साथ ही, यह आईडी अंकों (कम से कम छह अंकों) में होना चाहिए.
    • क्षेत्र के नाम की मदद से, उन भौगोलिक इलाकों को पहचानने में मदद मिलती है जिन्हें आपको अपने क्षेत्र में शामिल करना है.
    • यह क्षेत्र किस देश में लागू होगा, यह चुनने के लिए “देश” के बगल में बने ड्रॉप-डाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.
  5. पिन कोड या राज्यों का इस्तेमाल करके, अपना क्षेत्र तय करें. ऐसा तब किया जा सकता है, जब आपके देश में यह सुविधा उपलब्ध हो.
    • ज़िप या पिन कोड का इस्तेमाल करें, जैसे कि 94043.
    • पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें, जैसे कि 94002-95460.
    • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ किसी प्रीफ़िक्स (जैसे, 94*) को जोड़कर, पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें.
    • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ दो प्रीफ़िक्स (जैसे, 94*-95*) जोड़कर, पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें.

      ब्राज़ील के लिए

      • हाइफ़न से पहले के कोड का इस्तेमाल करें. जैसे, अगर पिन कोड 30260-070 है, तो 30260 इस्तेमाल करें.
      • पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें, जैसे कि 04538-30260.
      • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ किसी प्रीफ़िक्स (जैसे, 30*) को जोड़कर, पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें
      • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ दो प्रीफ़िक्स (जैसे, 30*-31*) जोड़कर, पिन कोड की रेंज का इस्तेमाल करें

      कनाडा के लिए

      • पिन कोड के लिए, फ़ॉरवर्ड सोरटेशन एरिया (एफ़एसए) आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करें. इसके लिए, लोकल डिलीवरी यूनिट को शामिल न करें, जैसे कि M5H.
      • वाइल्डकार्ड ( * ) के साथ किसी प्रीफ़िक्स (जैसे, K*) को जोड़कर, एफ़एसए की रेंज का इस्तेमाल करें.

      यूनाइटेड किंगडम के लिए

      आउटवर्ड कोड का इस्तेमाल करें. जैसे, अगर पिन कोड N1C 4AG है, तो N1C का इस्तेमाल करें.

    • आपके पास अपने देश का आधिकारिक क्षेत्र चुनने का विकल्प भी है.
    • जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. क्षेत्र तय करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

क्षेत्र में बदलाव करना

Edit a region [regional availability and pricing]

  1. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. “टूल” में जाकर, क्षेत्र चुनें.
  3. क्षेत्र का नाम जोड़ने या बदलने के लिए, “क्षेत्र का नाम” कॉलम में टेक्स्ट पर क्लिक करके, “क्षेत्र का नाम” फ़ील्ड में बदलाव करें.
  4. पिन कोड में बदलाव करने के लिए:
    • नए पिन कोड जोड़ने के लिए, जैसा आपने क्षेत्र तय करते समय किया था वैसे ही हर लाइन में, पिन कोड की एक रेंज डालें. पिन कोड जोड़ें पर क्लिक करें.
    • किसी भी पिन कोड को हटाने के लिए, उसके आगे बने X पर क्लिक करें. सभी पिन कोड हटाने के लिए, सभी हटाएं पर क्लिक करें.
  5. क्षेत्र में बदलाव करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

किसी क्षेत्र को हटाना

Remove a region [regional availability and pricing]

किसी क्षेत्र को हटाने से पहले, पक्का कर लें कि इसे किसी भी मौजूदा सेवा के लिए इस्तेमाल न किया जा रहा हो.

  1. टूल आइकॉन टूल और सेटिंग मेन्यू का आइकॉन [Gear] पर क्लिक करें.
  2. “टूल” में जाकर, क्षेत्र चुनें.
  3. “क्षेत्र का नाम” कॉलम में, क्षेत्र के नाम के आगे बने ट्रैश आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9275939103755509783
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false