सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय [max_handling_time], हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time] और हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय [max_handling_time] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इससे हम, आपके विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के बारे में लोगों को यह सटीक जानकारी दे पाते हैं कि किसी प्रॉडक्ट को डेस्टिनेशन पर डिलीवर करने में कितना समय लगेगा. हैंडलिंग में लगने वाले ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम समय से यह पता चलता है कि प्रॉडक्ट को ऑर्डर करने के बाद, उसकी शिपिंग में ज़्यादा से ज़्यादा और कम से कम कितना समय लगेगा.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optionalज़रूरी नहीं

हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time] और हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय [max_handling_time] एट्रिब्यूट की मदद से, अपने ऑफ़र के लिए हैंडलिंग के समय के बारे में बताया जा सकता है. अपने ऑफ़र की शिपिंग की जानकारी देने के लिए, इनका इस्तेमाल [shipping] एट्रिब्यूट के साथ करें. शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट के सब-एट्रिब्यूट (हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time] और हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय [max_handling_time] सब-एट्रिब्यूट) के बजाय, अलग से उपलब्ध इन एट्रिब्यूट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

अगर आपने शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट के साथ, हैंडलिंग के समय वाले अलग से उपलब्ध एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की हैं, तो सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जाता है. शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. एट्रिब्यूट और उनकी वैल्यू सबमिट करने का तरीका जानें

टाइप नंबर (पूरा नंबर)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TVS) 1
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:min_handling_time>1</g:min_handling_time>
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TVS) 3
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:max_handling_time>3</g:max_handling_time>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन शर्तों को पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • कामकाजी दिनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर कोई खरीदार मंगलवार को ऑर्डर देता है और सामान वेयरहाउस से शुक्रवार को निकलता है, तो ज़्यादा से ज़्यादा हैंडलिंग समय तीन दिन का है.

ध्यान दें: डिफ़ॉल्ट रूप से, कामकाजी दिन सोमवार से शुक्रवार के तौर पर सेट किए जाते हैं. हालांकि, आपके पास Merchant Center खाते में अपने हिसाब से कामकाजी दिन तय करने का विकल्प होता है. इनमें शनिवार और रविवार भी शामिल हो सकते हैं.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • अगर आपके प्रॉडक्ट, उसी दिन शिप करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं जिस दिन ऑर्डर दिया जाता है, तो वैल्यू के तौर पर 1 सबमिट करें. ऑर्डर हैंडलिंग में लगने वाले ज़्यादा से ज़्यादा समय की वैल्यू, कम से कम "1" होनी चाहिए.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट, ऑर्डर करने के दिन ही शिपिंग के लिए तैयार किए जा सकते हैं या नहीं किए जा सकते, तो वैल्यू के तौर पर 1 या उससे बड़ी संख्या सबमिट करें. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति कारोबार के खुले होने के समय के बाद, ऑर्डर देने की अनुमति देता है, तो उसे वैल्यू के तौर पर 1 या इससे बड़ी संख्या डालनी चाहिए.
  • अगर आपको कोई खास संख्या देने के बजाय समयसीमा देनी है, तो हैंडलिंग में लगने वाला ज़्यादा से ज़्यादा समय [max_handling_time] और हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [min_handling_time] एट्रिब्यूट का एक साथ इस्तेमाल किया सकता है. अगर आपको समयसीमा नहीं बतानी है, तो हैंडलिंग में लगने वाला कम से कम समय [minimum_handling_time] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.
  • अगर आपको विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, शिपिंग में लगने वाले समय की जानकारी दिखानी है, तो हैंडलिंग समय और ट्रांज़िट समय के स्टैंडअलोन एट्रिब्यूट के बजाय इनके शिपिंग सब-एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16458233107279700669
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false