सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा सेट अप करना

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

इस लेख में, आपके प्रॉडक्ट डेटा के लिए स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप लागू करने का तरीका बताया गया है.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


स्ट्रक्चर्ड डेटा सेट अप की शुरुआत करना

आपके पास अपनी साइट के एचटीएमएल या अपनी दुकान के सिस्टम के टेंप्लेट कॉन्फ़िगरेशन को ऐक्सेस करने और उनमें बदलाव करने की अनुमति होनी चाहिए. इसके बिना, आपकी वेबसाइट में स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप नहीं जोड़ा जा सकेगा. मार्कअप एक एचटीएमएल टैग वाला एनोटेशन होता है. मार्कअप की मदद से, सर्च इंजन के क्रॉलर और बॉट, यह जान पाते हैं कि आपकी साइट पर प्रॉडक्ट डेटा मौजूद है. साथ ही, यह डेटा को सही तरीके से समझने में, सिस्टम की मदद करता है.

Google का क्रॉलर आपके प्रॉडक्ट डेटा को आपके स्ट्रक्चर्ड डेटा से मिलाकर देख सके, इसके लिए, नीचे दी गई दो शर्तों में से एक को पूरा करना ज़रूरी है:

  • लैंडिंग पेज पर एक ही ऑफ़र होना चाहिए
  • अगर पूरे पेज पर एक से ज़्यादा ऑफ़र हैं, तो हर एक ऑफ़र को एनोटेट करने के लिए एक SKU या जीटीआईएन दिया जाता है. Shopping पर, आपके प्रॉडक्ट डेटा के उस ऑफ़र के लिए SKU (आईडी [id] एट्रिब्यूट) या जीटीआईएन (जीटीआईएन [gtin] एट्रिब्यूट) वही होने चाहिए. यह तब मददगार हो सकता है, जब किसी लैंडिंग पेज पर एक ही प्रॉडक्ट के एक से ज़्यादा वैरिएंट दिखाए जाएं. जैसे, अलग-अलग साइज़, रंग या मिलते-जुलते प्रॉडक्ट.

अगर इनमें से कोई एक शर्त भी पूरी नहीं होती, तो आपके लैंडिंग पेज पर मौजूद प्रॉडक्ट, आपके प्रॉडक्ट डेटा से मैच नहीं होंगे.

अपनी वेबसाइट पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सेट अप करने के बारे में और ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया schema.org के शुरुआती निर्देश देखें. अपने स्ट्रक्चर्ड डेटा को ठीक से जानने और समझने के लिए, मशीन को समझ में आने लायक जानकारी के वर्शन पेज पर, schema.org सेक्शन देखें.


स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ना

हमारा सुझाव है कि अपनी साइट पर स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ने के लिए, इसे एचटीएमएल मार्कअप में JSON-LD के तौर पर जोड़ें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Search में स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप के बारे में जानकारी पर जाएं.

JSON-LD मार्कअप, खरीदार को दिखने वाले किसी भी कोड से अलग होता है. इस वजह से, इसे मैनेज करना आसान हो जाता है. खास तौर पर Google के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किए गए, किसी भी स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप को आपकी साइट पर जोड़ा जा सकता है. इसके लिए, आपकी साइट के विज़ुअल एलिमेंट में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

अगर आपकी साइट पर किसी ई-कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जाता है, तो स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़ने से पहले, आपको प्लैटफ़ॉर्म टेंप्लेट या कोड में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. इसके अलावा, आपकी साइट के टेंप्लेट और पेज लेवल के ऐप्लिकेशन पर JavaScript का काम करना ज़रूरी है.

सलाह: स्ट्रक्चर्ड डेटा जनरेट करने वाला कोड, लोगों को आपकी साइट पर दिखने वाले एलिमेंट में किए गए हर बदलाव के साथ सिंक होना चाहिए.

उदाहरण

JSON-LD

{

  "@context": "https://schema.org/",

  "@type": "Product",

  "sku": "trinket-12345",

  "image": "https://www.example.com/trinket.jpg",

  "name": "Nice trinket",

  "description": "Trinket with clean lines",

  "gtin": "12345678901234",

  "brand": {

    "@type": "Brand",

    "name": "MyBrand"

  },

  "offers": {

    "@type": "Offer",

    "url": "http://www.example.com/trinket_offer",

    "itemCondition": "https://schema.org/NewCondition",

    "availability": "https://schema.org/InStock",

    "price": "39.99",

    "priceCurrency": "USD"

  }

जोड़े गए स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप, एचटीएमएल सोर्स में कहीं भी दिख सकते हैं. वेब सर्वर से लौटाए गए एचटीएमएल में, जोड़ा गया हर मार्कअप मौजूद होना चाहिए. JavaScript का इस्तेमाल करके कोई पेज लोड करने के बाद, ये मार्कअप जनरेट नहीं किए जा सकते.


प्रॉडक्ट और ऑफ़र

आपके लैंडिंग पेजों पर, प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी देने वाला प्रॉडक्ट ऑब्जेक्ट शामिल होना चाहिए. साथ ही, उन पेजों पर मौजूद ऑफ़र फ़ील्ड में, नेस्ट किया गया ऑफ़र ऑब्जेक्ट होना चाहिए. इस ऑब्जेक्ट से, प्रॉडक्ट की बिक्री के तरीके बारे में जानकारी मिलती है.

अगर कीमत की जानकारी देने वाली संख्या दशमलव में है, तो दशमलव को दिखाने के लिए, पीरियड (.) का इस्तेमाल करें, न कि कॉमा का. अगर लैंडिंग पेज पर कीमत को एक से ज़्यादा मुद्राओं में दिखाया जाता है, तो ऑफ़र टाइप के एक से ज़्यादा ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर एक से ज़्यादा ऑफ़र वाले ऑब्जेक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, तो मुद्राओं के बारे में जानकारी देने के लिए, आपको priceCurrency एट्रिब्यूट का इस्तेमाल भी करना होगा.

ऐसा हो सकता है कि किसी लैंडिंग पेज पर, सेल वाली कीमत दिखाई गई हो और उस समय खरीदार को असल में वही कीमत चुकानी हो. ऐसे में, देख लें कि स्ट्रक्चर्ड डेटा में सेल वाली कीमत ही दी गई हो.

अहम जानकारी: प्रॉडक्ट के कुछ एट्रिब्यूट schema.org के साथ काम नहीं करते. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा के लिए, schema.org की इन वैल्यू के बारे में बताना ज़रूरी है: price, priceCurrency, availability, और condition. इस्तेमाल किए जा सकने वाले स्ट्रक्चर्ड डेटा एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानें.


अपने मार्कअप की जांच करना

Search Console या ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाले टूल की मदद से, schema.org लागू किए जाने की जांच करें. टूल का इस्तेमाल करने, टूल में नतीजों को समझने, और समस्याओं को डीबग करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Google Search Console सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
739650159522099590
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false