इस लेख में अपने प्रॉडक्ट पर प्रमोशन चलाने के लिए, Merchant Center Next खाता सेट अप करने के बारे में बताया गया है. अगर आपके पास Merchant Center खाते में पहले से ही चालू प्रॉडक्ट डेटा सोर्स है और आपके खाते में प्रमोशन चालू हैं, तो सीधे दूसरे चरण: प्रमोशन बनाना पर जाएं.
Merchant Center खाता सेट अप करना
अपने प्रॉडक्ट की जानकारी देखने के लिए, Merchant Center खाते में जाएं. अपना खाता सेट अप करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:
- Merchant Center खाता बनाएं और अपने कारोबार की जानकारी दें.
- यह पक्का करने के लिए कि आपकी वेबसाइट सभी ज़रूरी शर्तों को पूरा करती है, अपनी वेबसाइट के यूआरएल की पुष्टि करें और उस पर दावा करें.
- ऑनलाइन बेचे जाने वाले अपने प्रॉडक्ट के बारे में Google को बताने के लिए, प्रॉडक्ट डेटा सोर्स बनाएं.