ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा इस्तेमाल करके, अपने विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग पर ज़्यादा ट्रैफ़िक पाएं. यह Merchant Center का एक सेक्शन है. इससे आपको फ़ीड और कैंपेन ऑप्टिमाइज़ेशन के सुझावों की मदद से, अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. ऑपर्च्यूनिटी सेक्शन में, आपकी पसंद के मुताबिक बनाए गए सुझाव वाले कार्ड दिखते हैं. ये सुझाव, आपके Merchant Center में उपलब्ध मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा और Google Ads में कैंपेन के आधार पर दिए जाते हैं.
इस लेख में बताया गया है कि ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा कैसे काम करती है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा कैसे काम करती है
ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा की मदद से, आपके खाते की परफ़ॉर्मेंस के इतिहास, आपके कैंपेन की सेटिंग, और Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर चल रहे रुझानों का इस्तेमाल, अपने-आप सुझाव जनरेट करने के लिए किया जाता है. इससे आपके प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा, गड़बड़ी की जानकारी से अलग है. गड़बड़ी की जानकारी वाले सेक्शन में, आपको ऐसे प्रॉडक्ट दिखते हैं जिन्हें चेतावनियां मिली हैं या जिन्हें अस्वीकार कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर, ऑपर्च्यूनिटी सेक्शन में ऐसे प्रॉडक्ट दिखते हैं जिन पर, दिए गए सुझावों को लागू करके, ट्रैफ़िक को काफ़ी हद तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑपर्च्यूनिटी सेक्शन में देखा जा सकता है कि किन प्रॉडक्ट में सबसे पहले बदलाव किए जाने चाहिए, ताकि आपके विज्ञापनों या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग को ज़्यादा लोग देख सकें. यहां इस बारे में भी जानकारी मिल सकती है कि आपके कैंपेन में, कम खर्च पर बेहतर नतीजे कैसे पाए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, आपको एक ऐसा कार्ड दिख सकता है जिसमें बताया गया हो कि कैंपेन में एक इमेज जोड़ने पर, 500 क्लिक और मिल सकते हैं.
हर कार्ड आपको ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा लागू करने के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस पर असर का अनुमान बताने वाली मेट्रिक और जानकारी देता है. हर ऑपर्च्यूनिटी कार्ड पर, आपको ये विकल्प दिखेंगे:
- हर हफ़्ते मिलने वाले क्लिक में अनुमानित बढ़ोतरी: यहां आपको हर हफ़्ते मिलने वाले उन क्लिक की संख्या दिखती है जो ऐसे प्रॉडक्ट को मिल सकते हैं जिन पर असर पड़ा है.
- ऑपर्च्यूनिटी के हिसाब से, आपको इनमें से कोई विकल्प दिखेगा:
- उन प्रॉडक्ट की संख्या जिन पर कैंपेन का असर पड़ा है: यह उन प्रॉडक्ट की संख्या है जिन्हें ऑपर्च्यूनिटी की वजह से फ़ायदा हो सकता है या जिन पर, बताई गई समस्या का असर पड़ा है. ध्यान दें कि जितनी चाहें उतनी समस्याएं ठीक की जा सकती हैं, लेकिन क्लिक की संख्या और खर्च का अनुमान, उन प्रॉडक्ट की समस्याएं ठीक करने के बाद मिले नतीजों के हिसाब से दिखता है जिन पर कैंपेन का असर पड़ा है.
- खर्च पर होने वाला अनुमानित असर: इसमें, कार्ड पर दी गई ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा का इस्तेमाल करने से खर्च पर होने वाला असर दिखता है. कीमत इस रकम से ऊपर-नीचे हो सकती है.
याद रखें कि Google Ads कैंपेन की सेटिंग, बजट, बिड, मार्केट और नीलामी या सीज़न में हुए बदलावों की वजह से, असल में पड़ने वाले असर की मेट्रिक, अनुमानों से अलग हो सकती हैं.
कार्ड पर अवसर देखें पर क्लिक करने पर, आपको दिखेगा:
- ऐसे प्रॉडक्ट या कैंपेन की लिस्ट जिन पर असर पड़ा है. कुछ ऑपर्च्यूनिटी के लिए, समस्या को ठीक करने के बाद आपको उन 50 मुख्य प्रॉडक्ट की लिस्ट दिखेगी जिन पर असर पड़ा है. इसमें, हर प्रॉडक्ट के लिए हर हफ़्ते के क्लिक में हुई अनुमानित बढ़ोतरी भी शामिल होगी. दूसरों के लिए, आपको उन कैंपेन की लिस्ट दिखेगी जिन पर असर पड़ा है.
- अवसर जनरेट करने की तारीख: आपके पास घंटे के हिसाब से यह देखने की सुविधा है कि ऑपर्च्यूनिटी को कितनी देर पहले अपडेट किया गया था.
आपको दिखने वाले कार्ड हर दिन कई बार अपडेट किए जाते हैं. अगर आपको कोई कार्ड नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि उस समय ऑपर्च्यूनिटी दिखाने के लिए ज़रूरी जानकारी मौजूद न हो. यह भी हो सकता है कि आपके कुल ट्रैफ़िक की तुलना में, प्रॉडक्ट डेटा को ठीक करने की ज़्यादा संभावना न हो. अगर कोई ऑपर्च्यूनिटी नहीं दिख रही, तो कुछ समय बाद फिर से देखें.
एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों के लिए ऑपर्च्यूनिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है
एक से ज़्यादा क्लाइंट वाले खातों (एमसीए) के लिए, ऑपर्च्यूनिटी की जानकारी को इकट्ठा नहीं किया जाता. हालांकि, अपने सबसे काम के उप-खातों पर जाकर देखा जा सकता है कि कोई ऑपर्च्यूनिटी उपलब्ध है या नहीं.उपलब्ध कार्ड
प्रॉडक्ट डेटा ऑपर्च्यूनिटी
प्रॉडक्ट डेटा कार्ड से, आपको प्रॉडक्ट डेटा के मौजूद न होने या गलत होने के बारे में अहम जानकारी मिलती है. साथ ही, इन कार्ड से हर हफ़्ते मिलने वाले क्लिक की परफ़ॉर्मेंस पर पड़ने वाले अनुमानित असर की जानकारी भी मिलती है. इन समस्याओं को ठीक करने से, आपके डेटा को ज़्यादा सटीक बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, Google, आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन ज़्यादा बार दिखा पाता है. आपको ऐसी ऑपर्च्यूनिटी दिख सकती हैं:
- GTIN या ISBN की जानकारी नहीं दी गई है: GTIN या ISBN की जानकारी जोड़ें, ताकि आपके प्रॉडक्ट को आसानी से पहचाना जा सके और उन्हें अस्वीकार न किया जाए.
- मेल न खाने वाली कीमत: अपने प्रॉडक्ट डेटा और लैंडिंग पेज पर दी गई कीमतें एक जैसी रखें, ताकि आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार न किए जाएं.
- लैंगिक जानकारी मौजूद नहीं है: लैंगिक जानकारी जोड़ें, ताकि हम आपके प्रॉडक्ट सही दर्शकों को दिखा सकें.
- उम्र समूह की जानकारी मौजूद नहीं है: उम्र समूह की जानकारी जोड़ें, ताकि हम आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापनों को सही तरह टारगेट कर सकें.
कैंपेन के बजट के लिए सुझाव
आपको ऐसे सुझाव भी दिख सकते हैं जो आपके Google Ads खाते के सुझाव वाले पेज पर भी दिखते हैं. ये सुझाव, आपके शॉपिंग विज्ञापन कैंपेन में सीमित बजट की वजह से दिखते हैं.
याद रखें कि Google Ads और Merchant Center के बीच कुछ इंतज़ार का समय होता है, इसलिए हो सकता है कि सुझाव तुरंत अपडेट न हों. हालांकि, आपके पास यह देखने का विकल्प है कि सुझाव को पिछली बार कब अपडेट किया गया था. Google Ads में सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें
ऑपर्च्यूनिटी पेज खोजना
- अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
- नेविगेशन मेन्यू से बढ़ोतरी को चुनें. इसके बाद ऑपर्च्यूनिटी पर क्लिक करें.
- होम सेक्शन में, आपको अपने खाते के लिए उपलब्ध सभी ऑपर्च्यूनिटी दिखेंगी.
ऑपर्च्यूनिटी के होम पेज पर, आपको अपने खाते के लिए मौजूदा समय में उपलब्ध मुख्य आठ ऑपर्च्यूनिटी दिखेंगी. अगर आपको अतिरिक्त अवसर देखने हैं, तो पेज के निचले भाग में "और दिखाएं" बटन क्लिक करें.
ऑपर्च्यूनिटी का फ़ायदा लेना
कोई ऑपर्च्यूनिटी लागू करना
डेटा क्वालिटी से जुड़ी ऑपर्च्यूनिटी के लिए:
- कार्ड पर, ऑपर्च्यूनिटी देखें पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, आपको कार्ड में 15 मुख्य प्रॉडक्ट दिखेंगे. साथ ही, CSV के तौर पर डाउनलोड करें बटन पर क्लिक करके, उन 1,000 मुख्य प्रॉडक्ट की लिस्ट देखी जा सकती है जिन पर असर पड़ा है.
- ज़रूरत के मुताबिक अपना प्रॉडक्ट डेटा अपडेट करें.
कैंपेन की ऑपर्च्यूनिटी के लिए:
- कार्ड पर, ऑपर्च्यूनिटी देखें पर क्लिक करें. टेबल में, उस कैंपेन को ढूंढें जिस पर असर पड़ा है और जिसमें आपको बदलाव करना है. इसके बाद, Google Ads में देखें पर क्लिक करें.
- अपने Google Ads खाते में बदलाव करें.
अगर आपके पास उन कैंपेन का ऐक्सेस नहीं है जिन पर असर पड़ा है, तो संवेदनशील डेटा नहीं दिखेगा. जैसे, शुल्क और कैंपेन का नाम.
ऑपर्च्यूनिटी संग्रहित करना
आपको अपने प्रॉडक्ट और लक्ष्यों की बेहतर समझ है. अगर कोई कार्ड आपको काम का नहीं लगता या आपके लक्ष्यों के लिए सही नहीं है, तो उसे संग्रह में मूव किया जा सकता है. नेविगेशन मेन्यू से, बढ़ोतरी चुनें. उसके बाद ऑपर्च्यूनिटी पर क्लिक करें और अपनी ज़रूरतों के हिसाब से विकल्प चुनें.- मेरे संग्रह में ले जाएं: इस कार्ड को आपके ऑपर्च्यूनिटी पेज के संग्रह सेक्शन में ले जाया जाएगा. जब भी आप इसे निपटाने को तैयार हों, तो इसे अपने मेन पेज पर वापस मूव किया जा सकता है.
- जब तक असर ज़्यादा संख्या में क्लिक तक नहीं पहुंचता, इसे मेरे संग्रह में ले जाएं: आपको इस कार्ड में तब दिलचस्पी होगी, जब इसका असर ज़्यादा होगा. कार्ड दोबारा तब दिखेगा, जब संभावित असर, क्लिक की संख्या के करीब दोगुना होगा. कार्ड में क्लिक की यह संख्या तब दिखती है, जब कार्ड काे संग्रह में ले जाया जाता है.
- गड़बड़ी की शिकायत करें: हमें बताएं कि यह कार्ड आपके काम का है या नहीं. साथ ही, इसकी वजह भी बताएं.
संग्रह टैब में, आपको यह जानकारी दिखेगी कि किस वजह से आपने कार्ड को हाेम पेज से हटाया गया. अगर आपका इरादा बदल जाता है, तो होम पेज पर ले जाएं पर क्लिक करें.
किसी एक Merchant Center खाते के सभी उपयोगकर्ताओं को समान ऑपर्च्यूनिटी दिखेंगी. हालांकि, आपके उपयोगकर्ता खाते के लिए संग्रहित करने की सुविधा को मनमुताबिक बनाया गया है. इससे, ऑपर्च्यूनिटी को दूसरे उपयोगकर्ताओं के होम पेज से हटाए बिना संग्रहित किया जा सकता है.