सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

फ़ीड की खास बातें

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

फ़ीड की खास जानकारी

जब तक आप Google Customer Reviews के ज़रिए प्रॉडक्ट रेटिंग में भाग नहीं ले रहे हैं, तब तक आपको प्रॉडक्ट की समीक्षाएं और रेटिंग दिखाने के लिए फ़ीड देने की ज़रूरत होगी. यह लेख, अपने प्रॉडक्ट रेटिंग फ़ीड को ठीक तरह से फ़ॉर्मैट करने के तरीके के बारे में बताता है.

ध्यान दें कि फ़ीड सबमिट करने से यह गारंटी नहीं मिलती कि आपका कॉन्टेंट, Google पर शामिल किया जाएगा. आपकी समीक्षाओं को हमेशा हमारी नीतियों का पालन करना होगा.

यहां उदाहरण फ़ीड देखें

एक्सएमएल स्कीमा

एक्सएमएल स्कीमा में, एक्सएमएल फ़ीड को व्यवस्थित करने के तरीके के बारे में बताया जाता है. एक्सएमएल स्कीमा, .xsd फ़ाइल एक्सटेंशन का इस्तेमाल करती है. प्रॉडक्ट रेटिंग के लिए एक्सएमएल स्कीमा को यहां प्रकाशित किया गया है.

प्रॉडक्ट रेटिंग के एक्सएमएल स्कीमा और फ़ीड व्यवस्थित करने पर ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया Google Developers की साइट देखें.

एक्सएमएल की पुष्टि करने वाला प्रोग्राम

यह पक्का करने के लिए कि Google आपके फ़ीड को प्रोसेस कर सके, अपना फ़ीड सबमिट करने से पहले, कृपया एक्सएमएल स्कीमा के पुष्टि करने वाले प्रोग्राम का इस्तेमाल करें.

अपने फ़ीड की पुष्टि करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Developers की साइट पर एक्सएमएल की पुष्टि करने वाले पेज पर जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3773502701558085746
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false