अपने Merchant Center खाते के “कारोबार की जानकारी" पेज पर मौजूद “विज्ञापनों के लिए, कारोबार के लोगो और रंग” सेक्शन में, अपने स्टोर के लोगो अपलोड किए जा सकते हैं. इनका इस्तेमाल, Google पर अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन देते समय किया जा सकता है.
इस लेख में, Merchant Center में लोगो अपलोड करने के तरीके और उससे जुड़ी शर्तों के बारे में बताया गया है. अगर कोई व्यापारी, कंपनी या कारोबारी ऐसी सुविधा का इस्तेमाल नहीं करता जिसके लिए लोगो की ज़रूरत पड़ती हो, तो उसे कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.
इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
- यह प्रोसेस कैसे काम करती है
- लोगो अपलोड करने की ज़रूरी शर्तें
- लोगो की क्वालिटी में आने वाली समस्याएं
- रंग के लिए अलग-अलग कंट्रोल (ज़रूरी नहीं)
यह प्रोसेस कैसे काम करती है
लोगो और रंगों से, खरीदारों को विज्ञापनों में आपके कारोबार और प्रॉडक्ट को पहचानने में मदद मिलती है. आपके अपलोड किए गए लोगो का इस्तेमाल, Google पर आपके प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाते समय किया जाएगा. लोग उसे अलग-अलग साइज़ और रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन पर देख सकेंगे.
वर्गाकार लोगो के लिए, हम ऐसी ब्रैंडिंग इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं जिसे छोटे आकार में देखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जैसे, फ़ेविकॉन लोगो या आपके सोशल मीडिया खातों में इस्तेमाल होने वाले लोगो. वर्गाकार इमेज में ब्रैंड का नाम शामिल करने की ज़रूरत नहीं है. बड़े आयताकार लोगो के लिए, आपकी इमेज में एक ब्रैंड टाइटल या नाम शामिल होना चाहिए जिससे लोग आसानी से आपके स्टोर का नाम पहचान सकें.
नया लोगो अपलोड करना
अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर कारोबार की जानकारी को चुनें.
“विज्ञापनों के लिए, कारोबार के लोगो और रंग” सेक्शन में जाकर, लोगो और रंगों में बदलाव करें पर क्लिक करें.
पेज की दाईं ओर, अपनी पसंद के आकार (स्क्वेयर या रेक्टैंगल) वाले लोगो की लंबाई-चौड़ाई और फ़ाइल के ज़्यादा से ज़्यादा साइज़ के लिए ज़रूरी शर्तें देखें. अगर आपकी इमेज इन शर्तों को पूरा नहीं करती, तो वह अपलोड नहीं होगी और आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा.
अपनी इमेज फ़ाइल को किसी दूसरी विंडो से खींचकर लाएं और अपनी पसंद के लोगो के आकार पर छोड़ें. इसके अलावा, कंप्यूटर से फ़ाइल ब्राउज़ करने के लिए, बॉक्स पर कर्सर घुमाकर 'अपलोड करें' पर क्लिक करें.
लोगो को हटाना, बदलना या उसमें बदलाव करना
अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर कारोबार की जानकारी को चुनें.
“विज्ञापनों के लिए, कारोबार के लोगो और रंग” सेक्शन में जाकर, लोगो और रंगों में बदलाव करें पर क्लिक करें.
आपको जिस लोगो में बदलाव करना है उसे हटाने के लिए, बिन आइकॉन पर क्लिक करें या लोगो बदलने के लिए, 'ब्राउज़ करें' आइकॉन पर क्लिक करें.
जब कोई नया लोगो अपलोड किया जाता है या कोई लोगो बदला जाता है, तो Merchant Center में उस लोगो की मैन्युअल तरीके से समीक्षा की जाती है. जिन सुविधाओं के लिए लोगो दिखाना ज़रूरी है उनका इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदारों के लोगो की समीक्षा सबसे पहले की जाती है. लोगो स्वीकार हो जाने के बाद, आपके शॉपिंग विज्ञापनों में स्टोर ब्रैंडिंग के मौजूदा लोगो की जगह नई इमेज लगा दी जाएगी. अगर आपके लोगो को अस्वीकार कर दिया गया है, तो Merchant Center खाते के सूचना केंद्र पर जाकर अस्वीकार किए जाने की वजह पता लगाई जा सकती है. अगर संभव हो, तो फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील भी की जा सकती है.
लोगो अपलोड करने की ज़रूरी शर्तें
आपके शॉपिंग विज्ञापनों में दिखने वाले लोगो, यहां बताई गई शर्तों के मुताबिक होने चाहिए. अपलोड की गई हर इमेज की समीक्षा की जाती है. Merchant Center की टीम की मंज़ूरी के बिना, किसी भी इमेज को आपके विज्ञापनों में नहीं दिखाया जा सकता. हमारा सुझाव है कि आपको वर्गाकार और आयताकार, दोनों तरह के लोगो अपलोड करने चाहिए. इससे हर स्थिति में आपके ब्रैंड को अच्छे से दिखाया जा सकेगा.
वर्गाकार लोगो
- इमेज टाइप: वर्गाकार लोगो ऐसे हों जिन्हें मोबाइल जैसे छोटे डिवाइस पर भी देखा जा सके. हम सोशल मीडिया के लिए डिज़ाइन की गई इमेज या फ़ेविकॉन लोगो इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
ध्यान दें: स्क्वेयर लोगो में स्टोर का नाम जोड़ने की ज़रूरत नहीं है.
- आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात): स्क्वेयर लोगो का आसपेक्ट रेशियो 1:1 होना चाहिए.
- SVG (हमारा सुझाव), PNG या JPG फ़ाइल टाइप: इमेज SVG, PNG या JPG फ़ाइल होनी चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप SVG फ़ाइल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसे कई तरह के साइज़ में फ़िट किया जा सकता है और ऐसा करने में इसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होती. अगर इमेज PNG या JPG फ़ॉर्मैट में सबमिट की जा रही है, तो इसका साइज़ 500x500 पिक्सल और 2000x2000 पिक्सल के बीच होना चाहिए.
- फ़ाइल साइज़: इमेज फ़ाइलों का साइज़ 5 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
वर्गाकार लोगो के उदाहरण
क्वालिटी | उदाहरण | कॉन्टेक्स्ट |
---|---|---|
खराब क्वालिटी |
इमेज में ग्राफ़िक ("G") के मुख्य हिस्से के आस-पास बहुत ज़्यादा व्हाइट स्पेस है. इसे बहुत ज़्यादा "पैडिंग (जगह)" भी कहा जाता है. |
|
अच्छी |
यह इमेज अच्छी है, क्योंकि इसमें "G", इमेज में मौजूद ज़्यादातर जगह का इस्तेमाल कर रहा है. |
|
खराब |
इमेज धुंधली है और अलग-अलग स्क्रीन देखने पर इसे पढ़ा नहीं जा सकता. |
|
खराब क्वालिटी |
इमेज में ऐसी जानकारी है जो ब्रैंडिंग (वेबसाइट और कंपनी का नाम) से नहीं जुड़ी हुई है. छोटी स्क्रीन में फ़िट करने के लिए लोगो का साइज़ बदलने पर, "G" ग्राफ़िक के ऊपर और नीचे छोटे अक्षरों में लिखे गए टेक्स्ट को पढ़ा नहीं जा सकेगा. |
|
खराब |
लोगो में ग्राफ़िक ("Google" शब्द) के मुख्य हिस्से के आस-पास बहुत ज़्यादा व्हाइट स्पेस है. स्क्वेयर लोगो को उस ब्रैंडिंग से मेल खाना चाहिए जिसका इस्तेमाल पहले से ही सोशल मीडिया और फ़ेविकॉन में किया जा रहा है. उसमें कारोबार का पूरा नाम शामिल करने की ज़रूरत नहीं है. |
आयताकार लोगो
- इमेज टाइप: आयताकार लोगो में इस्तेमाल किए गए ग्राफ़िक और शब्द ऐसे हों कि मोबाइल जैसे छोटे डिवाइस पर भी दिखें. आयताकार लोगो में आम तौर पर स्टोर का नाम होता है.
- आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात): आयताकार लोगो का आसपेक्ट रेशियो 1:1 से ज़्यादा होना चाहिए, लेकिन 2:1 से ज़्यादा नहीं.
- SVG (हमारा सुझाव), PNG या JPG फ़ाइल टाइप: इमेज SVG, PNG या JPG फ़ाइल होनी चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप SVG फ़ाइल का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसे कई तरह के साइज़ में फ़िट किया जा सकता है और ऐसा करने में इसकी क्वालिटी भी खराब नहीं होती. अगर कोई PNG या JPG इमेज सबमिट की जा रही है, तो इसकी ऊंचाई कम से कम 128px होनी चाहिए. साथ ही, इसकी चौड़ाई 2000px से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
- फ़ाइल साइज़: इमेज फ़ाइलें 5 एमबी से बड़ी नहीं होनी चाहिए.
आयताकार लोगो के उदाहरण
क्वालिटी | उदाहरण | कॉन्टेक्स्ट |
---|---|---|
खराब क्वालिटी |
इमेज में ग्राफ़िक (शब्द "Google") के मुख्य हिस्से के आस-पास |
|
अच्छी क्वालिटी |
यह इमेज अच्छी है, क्योंकि इसमें "Google" ब्रैंडिंग, इमेज में मौजूद ज़्यादातर जगह का इस्तेमाल कर रही है. |
|
खराब क्वालिटी |
इस इमेज में ऐसी जानकारी है जो |
लोगो की क्वालिटी में आने वाली समस्याएं
अगर आपका लोगो अस्वीकार कर दिया गया है या ठीक से प्रोसेस नहीं हुआ है, तो आपको हमारी ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए इमेज में कुछ बदलाव करने होंगे. क्वालिटी से जुड़ी इन आम समस्याओं की वजह से लोगो अस्वीकार हो जाते हैं:
- लोगो में वॉटरमार्क वाली इमेज हो
- लोगो किसी दूसरे खुदरा विक्रेता का है या आपकी मौजूदा ब्रैंडिंग से मेल नहीं खाता
- लोगो में ऐसा टेक्स्ट हो जिसे छोटी स्क्रीन के लिए इमेज का साइज़ बदलने पर न पढ़ा जा सके
- लोगो में बहुत ज़्यादा व्हाइट स्पेस होनी चाहिए, (जिसे नेगेटिव स्पेस भी कहा जाता है). डाइमेंशन में फ़िट करने के लिए किसी इमेज में खाली जगह नहीं जोड़नी चाहिए.
- लोगो में व्हाइट स्पेस या बैकग्राउंड को पारदर्शी रखना चाहिए. इसमें ऐसी इमेज शामिल नहीं हैं जिनमें रंगीन बैकग्राउंड लोगो का हिस्सा है.
- अपलोड किए गए सभी लोगो को शॉपिंग विज्ञापन नीतियों के मुताबिक होना चाहिए. नीतियों का उल्लंघन करने वाले हर लोगो को हटा दिया जाएगा.
अगर आपका लोगो अस्वीकार कर दिया गया है, तो Merchant Center खाते में आपको गड़बड़ी का एक मैसेज मिलेगा. आपको गड़बड़ी का मैसेज, Merchant Center खाते के सूचना केंद्र पर दिखेगा. गड़बड़ी को ठीक कर लेने के बाद, एक नया लोगो समीक्षा के लिए सबमिट किया जा सकता है.
रंग के लिए अलग-अलग कंट्रोल (ज़रूरी नहीं)
स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन के लिए, अपने ब्रैंड के मुख्य रंग और ऐक्सेंट का रंग की जानकारी दी जा सकती है. ऐसा करने पर, आपके डिसप्ले विज्ञापन अलग-अलग रंगों के बैकग्राउंड पर बेहतर तरीके से दिखेंगे. आपके मुख्य रंग का इस्तेमाल खास तौर पर बैकग्राउंड के लिए और रंग वाले बड़े हिस्सों के लिए किया जाता है. वहीं, ऐक्सेंट के रंग का ज़्यादातर इस्तेमाल बटन और कॉल-टू-ऐक्शन जैसे छोटे हिस्सों के लिए किया जाता है.
विज्ञापन में दिखने वाले रंगों को सेट अप करना:
अपने Merchant Center खाते में, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में जाकर कारोबार की जानकारी को चुनें.
“विज्ञापनों के लिए, कारोबार के लोगो और रंग” सेक्शन में जाकर, लोगो और रंगों में बदलाव करें पर क्लिक करें.
अपना मुख्य रंग और ऐक्सेंट के रंग चुनें.
आपकी पसंद के किसी भी रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. मुख्य रंग और ऐक्सेंट के रंग की जानकारी न देने पर, आपके डिसप्ले विज्ञापन, रेंडरिंग के लिए सेट किए गए डिफ़ॉल्ट रंग में दिखेंगे.