शिपिंग की सेटिंग मैनेज करना

मुझे अपने पूरे खाते के लिए शिपिंग की सेटिंग को सेट अप करना है

ज़रूरी बातें

  • अगर आपने किसी देश में अपने प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग के एक से ज़्यादा तरीकों की जानकारी दी है, तो हम शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले सबसे कम शुल्क का हिसाब लगाएंगे. इसके बाद, खरीदारों को वही कीमत और उसके हिसाब से शिपिंग में लगने वाला समय दिखाया जाएगा. अगर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क में कोई अंतर नहीं है, तो हम वह जानकारी इस्तेमाल करेंगे जिसमें प्रॉडक्ट की शिपिंग में लगने वाला समय सबसे कम बताया गया है.
  • शुल्क वाली ऐडवांस टेबल बनाकर, एक ही देश के लिए कई तरह के शिपिंग डाइमेंशन सेट किए जा सकते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट के वज़न और कीमत के आधार पर शिपिंग की दर तय की जा सकती है.
  • Merchant Center में सबमिट किया गया शिपिंग शुल्क, वेबसाइट पर बताए गए शुल्क के जितना हो सके उतना करीब होना चाहिए. अगर शुल्क की जानकारी मेल नहीं खाती है, तो Merchant Center में सबमिट किए जाने वाले शिपिंग शुल्क और शिपिंग में लगने वाले समय को बढ़ाकर दिखाएं.
  • अगर किसी जगह और प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग शिपिंग [shipping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके कीमत और डिलीवरी में लगने वाला समय कॉन्फ़िगर किया गया है, तो उसके लिए खाते के लेवल पर तय की गई सेटिंग लागू नहीं होंगी. ऐसा तब होगा, जब कीमत [price] सब-एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट की गई हो.
  • ऑटोमेटेड एपीआई और Shopify जैसे तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, अपनी शिपिंग सेटिंग अपडेट की जा सकती हैं. हालांकि, ऐसा करने पर ये सेटिंग, Merchant Center में मैन्युअल तरीके से लागू की गई सेटिंग की जगह ले सकती हैं.
ध्यान दें: Search Console में शिपिंग या सामान लौटाने की नीतियां भी सेट अप की जा सकती हैं. अगर आपने Search Console में सामान लौटाने की नीतियां पहले से ही सेटअप की हैं, तो Search Console या Merchant Center में जाकर उनमें बदलाव किया जा सकता है.

पहला चरण: अपने प्रॉडक्ट में शिपिंग से जुड़े एट्रिब्यूट जोड़ना (ज़रूरी नहीं है)

शिपिंग का लेबल

  • शिपिंग की जानकारी, सभी प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट के ग्रुप से जुड़ी हो सकती है. प्रॉडक्ट के ग्रुप की जानकारी देने के लिए, शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग की सेटिंग सेट अप करने से पहले, उसमें 'शिपिंग का लेबल' एट्रिब्यूट जोड़ना ज़रूरी है.

शिपिंग का वज़न और डाइमेंशन

Merchant Center में एक-एक करके प्रॉडक्ट अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ाइल की मदद से Merchant Center में एक साथ कई प्रॉडक्ट अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Sheets की मदद से, Merchant Center में एक साथ कई प्रॉडक्ट अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.


दूसरा चरण: शिपिंग की नई जानकारी देना

Step 1 अपने Merchant Center खाते में साइन इन करें.
Step 2 शिपिंग और सामान लौटाना पर क्लिक करें.
Step 3 शिपिंग की नीति जोड़ें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: हर देश के लिए, शिपिंग की जानकारी वाले 20 विकल्प कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं.


तीसरा चरण: जिन देशों में आपका प्रॉडक्ट शिप किया जाता है उन्हें चुनना

प्रॉडक्ट शिप करने के लिए, एक या एक से ज़्यादा ऐसे देश चुनें जहां शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क और शिपिंग के विकल्पों की जानकारी दिखाई जाती है. इसमें वह देश शामिल होना चाहिए जहां आपको प्रॉडक्ट शिप करने हैं. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि यह वही देश हो जहां से ऑर्डर भेजा जाता है या जहां आपका कारोबार मौजूद है.

  • शिपिंग के लिए दी गई जानकारी में, कई देशों के बारे में बताया जा सकता है. इसके अलावा, हर देश के लिए शिपिंग की अलग-अलग जानकारी दी जा सकती है. देश के हिसाब से अलग-अलग विकल्पों (जैसे, कैरियर की दर) का इस्तेमाल करने के लिए, देश के हिसाब से शिपिंग की अलग-अलग जानकारी दें.
  • अगर आपने इनमें से किसी भी सुविधा के साथ की जाने वाली शिपिंग की जानकारी को बदलकर, कई देशों के हिसाब से शिपिंग सेवा सेटअप की है, तो ये सुविधाएं हटा दी जाएंगी.

चौथा चरण: यह चुनना कि शिपिंग की इस जानकारी के साथ कौन-कौनसे प्रॉडक्ट जोड़ने हैं

  1. “सभी प्रॉडक्ट” या “खास प्रॉडक्ट” में से किसी एक को चुनें.
  2. “खास प्रॉडक्ट” को चुनने पर, प्रॉडक्ट डेटा से मिले शिपिंग लेबल की लिस्ट में से प्रॉडक्ट चुनें.

ध्यान दें: “खास प्रॉडक्ट” विकल्प का इस्तेमाल सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब:

  • आपने सभी प्रॉडक्ट के लिए, शिपिंग की जानकारी देने की सुविधा पहले से चालू की हो.
  • आपने प्रॉडक्ट में शिपिंग का लेबल जोड़ा हो.

अगर लिस्ट में शिपिंग का कोई भी लेबल मौजूद नहीं है, तो पक्का करें कि आपने अपने प्रॉडक्ट के लिए, शिपिंग का लेबल [shipping label] एट्रिब्यूट जोड़ा हो.


पांचवा चरण: शिपिंग में लगने वाला समय तय करने का तरीका चुनना

ये काम किए जा सकते हैं:

  1. Google को आपके लिए, कैरियर के हिसाब से शिपिंग में लगने वाला समय तय करने की अनुमति दें (सिर्फ़ अमेरिका के लिए).
  2. इसके अलावा, मैन्युअल तरीके से शिपिंग में लगने वाले समय की जानकारी दें.
  • "ऑर्डर का कटऑफ़ समय" के लिए, दिन का एक समय तय करें, ताकि उस समय से पहले दिए गए सभी ऑर्डर की प्रोसेसिंग उसी दिन शुरू की जा सके. साथ ही, वह टाइम ज़ोन चुनें जिसमें इस समय का हिसाब लगाया गया है. उदाहरण के लिए, दोपहर 3:00 बजे ईएसटी के कटऑफ़ समय का मतलब है कि इस समय के बाद दिए गए ऑर्डर, अगले कामकाजी दिन से पहले प्रोसेस नहीं किए जाएंगे.
  • "हैंडलिंग का समय" एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर, किसी ऑर्डर को प्रोसेस होने में लगने वाले दिनों की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा संख्या डालें. अगर सामान को ऑर्डर वाले दिन ही प्रोसेस कर दिया जाएगा, तो वैल्यू के तौर पर “0” जोड़ें. आपको हफ़्ते के कौन-कौनसे दिन ऑर्डर प्रोसेस करने हैं, यह तय करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेन्यू से दिनों की रेंज चुनें. उदाहरण के लिए, सोमवार से शुक्रवार, सोमवार से शनिवार.
  • “ट्रांज़िट समय (दिनों में)” चुनने के लिए, शिपिंग में लगने वाले समय का विकल्प चुनें. इसके बाद, ट्रांज़िट में लगने वाले कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा दिनों की जानकारी ज़रूर दें. कारोबारी या कंपनियां, इन तीन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकती हैं:
    • डिलीवरी की सभी जगहें
    • ज़ोन के हिसाब से डिलीवरी की जगह
      • पिन कोड का इस्तेमाल करके ज़ोन बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जाता है. बाद में इनका इस्तेमाल, शिपिंग में लगने वाले समय की जानकारी देने के लिए भी किया जा सकता है

डिलीवरी की अनुमानित तारीख पर छुट्टियों का असर

अगर किसी प्रॉडक्ट की हैंडलिंग में लगने वाले समय या शिपिंग में लगने वाले समय के दौरान कोई छुट्टी वाला दिन पड़ता है, तो डिलीवरी की अनुमानित तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी जाएगी. डिलीवरी की अनुमानित तारीख का हिसाब लगाते समय, इन देशों में छुट्टियों को कामकाजी दिनों की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता: ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, जापान, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका.

उदाहरण

इस उदाहरण में बताया गया है कि Merchant Center खाते की सेटिंग में, ऑर्डर की डिलीवरी की तारीख का अनुमान कैसे लगाया जाता है:

  • ऑर्डर का कटऑफ़ समय: दोपहर 3 बजे ईएसटी के हिसाब से
  • 0 - 1 हैंडलिंग दिन (सोमवार से शुक्रवार तक भेजा जाएगा)
  • 3 - 5 ट्रांज़िट दिन (सोमवार से शुक्रवार तक भेजा जाएगा)

Google ज़्यादा से ज़्यादा हैंडलिंग और ट्रांज़िट समय को जोड़कर सामान डिलीवर होने की तारीख का अनुमान लगाएगा. अगर कोई खरीदार बुधवार की रात 8 बजे (ईएसटी) कोई प्रॉडक्ट ऑर्डर करता है, तो उसकी डिलीवरी की अनुमानित तारीख अगले गुरुवार की होगी.

डिलीवरी में लगने वाले अनुमानित दिनों की कम से कम संख्या:
छह कैलेंडर दिन
डिलीवरी में लगने वाले अनुमानित दिनों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या:
नौ कैलेंडर दिन
ऑर्डर करने का दिन हफ़्ते का दिन स्थिति ऑर्डर करने का दिन हफ़्ते का दिन स्थिति
दिन 1 बुधवार कट-ऑफ़ समय के बाद किया गया ऑर्डर दिन 1 बुधवार कट-ऑफ़ समय के बाद किया गया ऑर्डर
दिन 2 गुरुवार हैंडलिंग समय दिन 2 गुरुवार हैंडलिंग के शुरू होने का समय (दिन शून्य*)
दिन 3 शुक्रवार ट्रांज़िट समय दिन 3 शुक्रवार हैंडलिंग के खत्म होने का समय (दिन 1)
दिन 4 शनिवार ट्रांज़िट समय दिन 4 शनिवार ट्रांज़िट समय
दिन 5 रविवार कोई कार्रवाई नहीं दिन 5 रविवार कोई कार्रवाई नहीं
दिन 6 सोमवार ट्रांज़िट समय (डिलीवरी का दिन शामिल है) दिन 6 सोमवार ट्रांज़िट समय
      दिन 7 मंगलवार ट्रांज़िट समय
      दिन 8 बुधवार ट्रांज़िट समय
      दिन 9 गुरुवार ट्रांज़िट समय (डिलीवरी का दिन शामिल है)

* "दिन 0" का मतलब है "उसी दिन", कट-ऑफ़ समय से पहले किए गए ऑर्डर के लिए. कट-ऑफ़ समय के बाद दिए गए ऑर्डर के लिए, "दिन 0" अगला कामकाजी दिन होगा. दूसरे शब्दों में कहें, तो हैंडलिंग के समय की गिनती “दिन 0” से शुरू की जाती है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि ऑर्डर, कट-ऑफ़ समय से पहले दिया गया है या बाद में.

अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से शिपिंग में लगने वाला समय

क्षेत्र की जानकारी की मदद से कारोबारी या कंपनियां, खरीदार की जगह के हिसाब से अलग-अलग शिपिंग में लगने वाले समय को मैन्युअल तरीके से शेयर कर सकती हैं. क्षेत्र एक ऐसा भौगोलिक इलाका होता है जो पिन कोड से परिभाषित किया जा सकता है.

फ़िलहाल, क्षेत्र के आधार पर शिपिंग में लगने वाला समय, यहां दिए गए देशों में पिन कोड के हिसाब से तय किया जा सकता है: अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ग्रेट ब्रिटेन, भारत, ब्राज़ील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूज़ीलैंड.

अगर यह जानकारी दिखानी है, तो आपको प्रॉडक्ट के लिए ट्रांज़िट समय और ऑर्डर हैंडलिंग का समय बताना होगा. डिलीवरी का अनुमानित समय सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.


छठा चरण: शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का हिसाब लगाना

  1. शिपिंग की इस जानकारी में प्रॉडक्ट की बताई गई कीमत से मेल खाने वाली मुद्रा चुनें.
    • अगर प्रॉडक्ट की मुद्रा और टारगेट किए गए देश की जानकारी, शिपिंग सेवा की जानकारी से मेल नहीं खाती है, तो उस देश में आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार किए जा सकते हैं. प्रॉडक्ट की कीमत और शिपिंग के लिए खरीदार से ली जाने वाली कीमत की वैल्यू को खरीदार के चुने गए देश की मुद्रा के हिसाब से बदलकर दिखाया जाएगा.
  2. कारोबारी या कंपनी, “एक तय रकम से ज़्यादा का ऑर्डर लेने की शर्त” तय करने पर, इन दो विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:
    • “एक तय रकम से ज़्यादा का ऑर्डर देने पर मुफ़्त शिपिंग की सुविधा”
    • “एक तय रकम से कम का ऑर्डर देने पर शिपिंग नहीं की जाती”
  3. शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का वह विकल्प चुनें जो आपकी साइट पर बताए गए, शिपिंग का शुल्क लेने के तरीके से मेल खाता हो.
शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क के विकल्प शुल्क कैसे लिया जाता है शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का टाइप उदाहरण
मुफ़्त शिपिंग सभी ऑर्डर के लिए मुफ़्त शिपिंग की सुविधा उपलब्ध है. मुफ़्त शिपिंग  
तय रकम से कम के ऑर्डर पर मुफ़्त शिपिंग खरीदारों से, मुफ़्त शिपिंग के लिए तय किए गए थ्रेशोल्ड से कम के ऑर्डर पर शुल्क लिया जाता है. मुफ़्त शिपिंग की सुविधा, ऑर्डर की कुल कीमत पर निर्भर करती है.

मुफ़्त शिपिंग की सुविधा, ऑर्डर की कुल कीमत पर निर्भर करती है.

10,000 रुपये से ज़्यादा के ऑर्डर पर मुफ़्त शिपिंग.

पैसे लेकर की जाने वाली शिपिंग शिपिंग के लिए सभी ऑर्डर पर एक ही शुल्क लागू होता है. समान दर वाला शुल्क सभी ऑर्डर पर 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है.
खरीदारों से उतना ही शुल्क लिया जाता है जितना आपको शिपिंग के लिए सामान्य कैरियर को चुकाना होता है.

कैरियर (ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका के लिए उपलब्ध).

आपको शिपिंग का वज़न और डाइमेंशन से जुड़े एट्रिब्यूट भी सबमिट करने होंगे.

कैरियर की तय की गई सामान्य दरों के आधार पर, सभी खरीदारों के लिए अपने-आप दरें तय होती हैं. कैरियर की तय की गई दरों में बदलाव होने पर, ये दरें भी अपडेट हो जाती हैं.

इस बारे में, यहां दिए गए सेक्शन में ज़्यादा जानें.

खरीदारों से उतना ही शुल्क लिया जाता है जितना आपको शिपिंग के लिए सामान्य कैरियर को चुकाना होता है.
शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, ऑर्डर की कुल कीमत पर निर्भर करता है. कीमत

2,000 रुपये से कम कीमत वाले ऑर्डर के लिए, 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

2,000 रुपये और उससे ज़्यादा कीमत के ऑर्डर पर, 200 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

शिपिंग की दर, शिप किए जाने वाले पैकेज के वज़न के आधार पर तय की जाती है.

वज़न

आपको 'शिपिंग का वज़न' एट्रिब्यूट की वैल्यू भी सबमिट करनी होगी

5 कि॰ग्रा॰ तक के वज़न वाले प्रॉडक्ट पर, 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है.

5.0001 कि॰ग्रा॰ और इससे ज़्यादा वज़न के प्रॉडक्ट पर, मुफ़्त शिपिंग की सुविधा मिलती है.

डिलीवरी की जगह के आधार पर शिपिंग की सुविधा (सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, जर्मनी, फ़्रांस, भारत, जापान, न्यूज़ीलैंड, यूनाइटेड किंगडम या अमेरिका के लिए)

डेस्टिनेशन

क्षेत्र के हिसाब से कीमत के बारे में ज़्यादा जानें.

शिपिंग की सुविधा हवाई के लिए उपलब्ध नहीं है
  शिपिंग की दर, सामान की संख्या के आधार पर तय की जाती है. संख्या

आपको प्राडक्ट की संख्या की रेंज जोड़नी होगी
शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, 1 से 10 प्रॉडक्ट खरीदने पर 1,000 रुपये और 11 से 100 प्रॉडक्ट खरीदने पर 2,000 रुपये होगा

प्रॉडक्ट की संख्या के हिसाब से शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क

शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क को प्रॉडक्ट की संख्या के हिसाब से भी तय किया जा सकता है. इसका मतलब है कि यह शुल्क, आपके पास मौजूद प्रॉडक्ट की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा. इस विकल्प का इस्तेमाल करने पर, आपको प्रॉडक्ट की संख्याओं की कोई रेंज जोड़नी होगी.

उदाहरण:

शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, 1 से 10 प्रॉडक्ट खरीदने पर 1,000 रुपये और 11 से 100 प्रॉडक्ट खरीदने पर 2,000 रुपये होगा.

ऐडवांस टेबल में बताई जाने वाली दर

“ऐडवांस टेबल में बताई जाने वाली दर” विकल्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें कई चीज़ों के आधार पर शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का हिसाब लगाया जाता है.

“ऐडवांस टेबल में बताई जाने वाली दर” तय करते समय, ज़्यादा से ज़्यादा 25 लाइनों, 10 कॉलम, और 2 डाइमेंशन वाली टेबल बनाई जा सकती है. एक ही देश के लिए कई तरह के शिपिंग डाइमेंशन सेट किए जा सकते हैं. जैसे, प्रॉडक्ट के वज़न और कीमत के आधार पर शिपिंग की दर तय करना. कीमत का हिसाब इनके आधार पर लगाया जा सकता है:

  • कीमत
  • वज़न
  • डेस्टिनेशन
  • प्रॉडक्ट की संख्या

क्षेत्र के हिसाब से कीमत

क्षेत्र की जानकारी की मदद से कारोबारी या कंपनियां, खरीदार की जगह के हिसाब से अलग-अलग कीमतों को मैन्युअल तरीके से शेयर कर सकती हैं. राज्य/क्षेत्र और पिन कोड के आधार पर, खरीदारों की जगह के हिसाब से कीमतें तय की जाती हैं. यहां दिए गए चार्ट में किसी क्षेत्र के लिए, क्षेत्र और पिन कोड के हिसाब से शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क की जानकारी देखी जा सकती है:

राज्य/क्षेत्र के हिसाब से जगह अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, भारत, जापान, ब्राज़ील, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड
पिन कोड के हिसाब से जगह अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, यूनाइटेड किंगडम, भारत, ब्राज़ील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, और न्यूज़ीलैंड

शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले शुल्क का टाइप

ऊपर वाली टेबल में बताई गई “समान दर”, “मुफ़्त शिपिंग”, और ”कैरियर की तय की गई दर” के अलावा, यहां दी गई टेबल में बताए गए तरीकों से भी, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क तय किया जा सकता है:

शुल्क कैसे लिया जाता है शिपिंग का विकल्प उदाहरण
लागू नहीं शिपिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है 500 रुपये से कम कीमत के ऑर्डर पर, शिपिंग की सुविधा नहीं दी जाती है
शिपिंग के लिए खरीदार से, ऑर्डर की कुल कीमत के प्रतिशत के आधार पर शुल्क लिया जाता है. प्रॉडक्ट की कीमत का प्रतिशत 5,000 रुपये की कीमत वाले ऑर्डर पर 10% शुल्क लिया जाता है. इसका मतलब है कि शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क 500 रुपये होगा.
शिपिंग की दर, खरीदार के पते से दूरी के हिसाब से तय की जाती है. डेस्टिनेशन क्षेत्र के हिसाब से हर डेस्टिनेशन के लिए शुल्क सेट किया जा सकता है.

कैरियर की तय की गई दर (सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका के लिए)

कैरियर की तय की गई दरें लागू करने पर, इस विकल्प का इस्तेमाल करें. आपके पास हमारे साथ काम करने वाले कैरियर (उदाहरण के लिए, UPS, TNT, और Hermes) और सामान डिलीवर करने के लिए उपलब्ध सेवाओं (उदाहरण के लिए, Ground, Next Day Air, और 3 Day Select) में से किसी को भी चुनने का विकल्प मौजूद है.
क्षेत्र इस्तेमाल किए जा सकने वाले शिपिंग कैरियर सेवा
जर्मनी DHL Paket
Päckchen
DPD Express 12
Express
Classic Parcel
Hermes Päckchen
Paketklasse S
Paketklasse M
Paketklasse L
UPS Express
Express Saver
Standard
ऑस्ट्रेलिया Australia Post Regular Parcel
Express Post
TNT Road Express
Overnight Express
TOLL Road Delivery
Overnight Priority
अमेरिका FedEx Ground
Home Delivery
Express Saver
First Overnight
Priority Overnight
Standard Overnight
2Day
UPS 2nd Day Air
2nd Day Air AM
3 Day Select
Ground
Next Day Air
Next Day Air Early AM
Next Day Air Saver
USPS Priority Mail Express
Media Mail
Retail Ground
Priority Mail
First Class Mail
First Class Package
यूनाइटेड किंगडम DHL UK Express
Express 12
DPD UK Express 12
Express Next Day
Standard Parcel 12
Standard Parcel Next Day
Standard Parcel Two Day
RMG (Royal Mail) 1st Class Small Parcel
1st Class Medium Parcel
2nd Class Small Parcel
2nd Class Medium Parcel
TNT Express
Express 10
Express 12
UPS UK Express
Express Saver
Standard
Yodel B2C 48HR
B2C 72HR
B2C Packet
ध्यान दें: अगर आपने FedEx को कैरियर के तौर पर चुना है, तो Google उस FedEx सेवा का इस्तेमाल करेगा जिसका शुल्क डिलीवरी वाले दिन सबसे कम होगा. उदाहरण के लिए: FedEx Standard Overnight® (न कि FedEx First Overnight® या FedEx Priority Overnight®) या FedEx 2Day® (न कि FedEx 2Day® AM).

इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. "कैरियर सेवा*" के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कैरियर और उनकी सेवा चुनें. उदाहरण के लिए, UPS Ground. सेवा देने के इलाके के हिसाब से, कैरियर अलग-अलग होते हैं.
  2. जिस जगह से पैकेज शिप किया जाएगा वहां का "मूल पिन कोड" डालें. उदाहरण के लिए, "94043".
  3. इसके बाद, अगर ज़रूरी हो, तो शिपिंग कैरियर की मानक दरों में बदलाव करने के लिए, “शिपिंग के लिए तय की गई दरों में मैन्युअल तरीके से बदलाव करना” को चुनें. उदाहरण के लिए, शिपिंग की दरों में छूट दी जा सकती है.

दरों में बदलाव

कैरियर की दरों में, हर कैरियर के लिए सामान्य कारोबारी दरों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, कुछ प्रतिशत या एक तय राशि घटाकर या बढ़ाकर, दरों में बदलाव किया जा सकता है.

कारोबारी और व्यक्तिगत सामान की शिपिंग के लिए, कुछ कैरियर अलग-अलग दर से शुल्क लेते हैं. Google, कारोबारी दरों का इस्तेमाल करता है. उदाहरण के लिए, FedEx के लिए “मानक” और UPS के लिए “रोज़ के हिसाब से”. अगर आपने शिपिंग के लिए खरीदार से लिए जाने वाले गैर-कारोबारी शुल्क, यानी कि खुदरा दर का इस्तेमाल किया है, तो आपको इसे 50 से 60% तक बढ़ाना पड़ सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11699596124218977908
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false