सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

प्रमोशन आईडी [promotion_id]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

प्रमोशन का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदार, अपने प्रॉडक्ट डेटा और प्रमोशन डेटा में प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे प्रॉडक्ट और प्रमोशन एक-दूसरे से मेल खाएंगे.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए उपलब्ध नहीं है

अगर प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट को specific_products एट्रिब्यूट पर सेट करके, प्रमोशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने प्रॉडक्ट और प्रमोशन डेटा में प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे प्रॉडक्ट और प्रमोशन एक-दूसरे से मेल खाएंगे. 

प्रमोशन आईडी एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर, Google को यह समझने में मदद मिलती है कि किन प्रॉडक्ट के लिए प्रमोशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे, हम आपके प्रमोशन सही तरीके से दिखा पाते हैं.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के बारे में दिए गए इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपके सबमिट किए गए डेटा को समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप

यूनिकोड वर्ण (सिर्फ़ ASCII का सुझाव दिया जाता है): अक्षर और अंक, अंडरस्कोर, और डैश 

सीमाएं

1–50 वर्ण

दोहराई गई फ़ील्ड

ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार

 

फ़ाइल फ़ॉर्मैट

वैल्यू का उदाहरण

टेक्स्ट फ़ीड

tbby123_us

XML फ़ीड

<g:promotion_id>tbby123_us</g:promotion_id>

 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अगर प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल प्रमोशन में होता है और इस एट्रिब्यूट की वैल्यू specific_products पर सेट होती है, तो प्रमोशन में शामिल खास प्रॉडक्ट के लिए, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट सबमिट करें. अगर प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल प्रमोशन में होता है और इसकी वैल्यू सभी प्रॉडक्ट all_products एट्रिब्यूट पर सेट होती है, तो प्रमोशन आईडी कोड [promotion_id] एट्रिब्यूट की ज़रूरत नहीं होगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि प्रमोशन आपके सभी प्रॉडक्ट पर लागू होगा.
  • हर एक प्रमोशन के लिए यूनीक आईडी का इस्तेमाल करें. आईडी से आप और Google हर एक प्रचार को अलग कर सकते हैं.
  • हर प्रमोशन के लिए ऐसे आईडी का इस्तेमाल करें जिसे जल्दी बदला न जाए. प्रचार के लिए आईडी तय करने के बाद, इसे न बदलें. आप जिस आईडी को चुनते हैं उससे प्रचार की पहचान होती है. साथ ही, इसका इस्तेमाल Merchant Center और Google Ads में प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस के इतिहास को ट्रैक करने के लिए किया जाता है. अगर आप आईडी बदलते हैं, तो आप अपने प्रचार और उसके इतिहास को बदल देंगे.
  • अलग-अलग प्रमोशन के लिए एक ही आईडी का दोबारा या बार-बार इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए:
    • टारगेट किए गए किसी देश या भाषा में, अलग-अलग प्रचार के लिए एक ही आईडी का दोबारा इस्तेमाल न करें.
    • नए प्रमोशन के लिए, उस आईडी का इस्तेमाल न करें जो पहले इस्तेमाल किया जा चुका है. प्रमोशन न करने पर भी, प्रमोशन आईडी का इस्तेमाल कोई दूसरा प्रमोशन करने के लिए न करें. नए प्रमोशन के लिए एक यूनीक आईडी असाइन करें.
  • खाली जगह छोड़ने से बचें. आईडी से पहले और बाद में आने वाली खाली जगहों के साथ-साथ, लगातार आने वाली खाली जगहें अपने-आप हटा दी जाएंगी.
  • अगर ज़रूरी हो, तो आईडी को यूनीक बनाने के लिए, केसिंग (अंग्रेज़ी के अक्षरों को छोटा-बड़ा करने का तरीका) इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, हम "abc123" और "ABC123" आईडी वाले प्रमोशन को अलग-अलग मानते हैं.
  • किसी भी तरह के चिह्न (सिंबल) सबमिट न करें. उदाहरण के लिए, % या !
  • अमान्य यूनिकोड कैरेक्टर सबमिट न करें.. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जोड़े जाते हैं. इनसे बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. कोड में बदलते समय होने वाली समस्याओं से बचने के लिए, फ़ाइलों को कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. यहां अमान्य यूनिकोड कैरेक्टर के उदाहरण दिए गए हैं:
    • कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए, U+200D)
    • फ़ंक्शन वर्ण
    • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
    • सरोगेट पेयर
    • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों को अपनाकर, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 10 बार प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट सबमिट करें. इससे किसी प्रॉडक्ट का मिलान एक से ज़्यादा प्रमोशन के साथ किया जा सकेगा.

उदाहरण

प्रमोशन खास प्रॉडक्ट पर लागू होता है

जब किसी प्रॉडक्ट पर कोई प्रमोशन लागू होता है, तो अपने प्रॉडक्ट डेटा और प्रमोशन डेटा में, प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट की एक जैसी वैल्यू का इस्तेमाल करें.

प्रमोशन सभी प्रॉडक्ट पर लागू होता है

आपका प्रमोशन सभी प्रॉडक्ट पर लागू होता है, इसलिए प्रमोशन आईडी [promotion_id] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल न करें.

फ़ीड का टाइप प्रमोशन डेटा
प्रचार मुफ़्त शिपिंग वाला इवेंट
प्रमोशन में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रॉडक्ट [product_applicability] all_products
प्रमोशन आईडी [promotion_id]  
   
फ़ीड का टाइप प्रॉडक्ट डेटा
प्रॉडक्ट Android Squishable - छोटा
प्रमोशन आईडी [promotion_id] कोई नहीं, क्योंकि प्रमोशन सभी प्रॉडक्ट पर लागू होता है
   
फ़ीड का टाइप प्रॉडक्ट डेटा
प्रॉडक्ट Android Squishable - बड़ा
प्रमोशन आईडी [promotion_id]  


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17233198476122244070
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false