इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है
यह समस्या क्यों हो रही है
कुछ GTIN (ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर) की वैल्यू, आने वाले समय में इस्तेमाल किए जाने के लिए रिज़र्व की गई, पाबंदी वाली रेंज के दायरे में आती हैं. GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट के लिए सबमिट की जाने वाली वैल्यू, इस रेंज में नहीं आनी चाहिए.
अगर आपके प्रॉडक्ट की प्रॉडक्ट कैटगरी के लिए, एक यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के तौर पर किसी GTIN की ज़रूरत होती है, तो आपको हर प्रॉडक्ट के लिए मैन्युफ़ैक्चरर का दिया गया सही GTIN सबमिट करना होगा. अगर GTIN की ज़रूरत नहीं है, तो GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट की वैल्यू को खाली छोड़ा जा सकता है.
GTIN की पुष्टि के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, GTIN की पुष्टि करने से जुड़ी गाइड देखें.
समस्या को कैसे ठीक करें
आईडी का इस्तेमाल करके, इन प्रॉडक्ट के लिए अपना प्रॉडक्ट डेटा देखें. साथ ही, पक्का करें कि हर प्रॉडक्ट के लिए, GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट की ऐसी सटीक वैल्यू इस्तेमाल की गई हो जो पाबंदी वाली रेंज में न आती हो.
सीधे तौर पर Merchant Center में जाकर, हर प्रॉडक्ट की समस्या को एक-एक करके ठीक करना
Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.
टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.
उस प्रॉडक्ट के टाइटल पर क्लिक करें जिसमें मौजूद समस्या ठीक करनी है. इसके बाद, प्रॉडक्ट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
इन प्रॉडक्ट का प्रॉडक्ट डेटा देखकर, पक्का करें कि GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट की ऐसी मान्य वैल्यू डाली गई हो जो पाबंदी वाली रेंज में न आती हो.
सेव करें को चुनें.
इस समस्या को कई प्रॉडक्ट के लिए एक साथ ठीक करना
Merchant Center में प्रॉडक्ट पर जाएं. इसके बाद, इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है टैब को चुनें.
टेबल के ऊपर मौजूद फ़िल्टर आइकॉन का इस्तेमाल करके, वे सभी प्रॉडक्ट ढूंढें जिनमें यह समस्या आ रही है.
किसी भी समस्या वाले या सिर्फ़ इस समस्या वाले सभी प्रॉडक्ट की लिस्ट को .csv फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, डाउनलोड करें आइकॉन को चुनें.
प्रॉडक्ट की डाउनलोड की गई लिस्ट को, अपलोड किए गए प्रॉडक्ट डेटा के साथ क्रॉस रेफ़रंस करें. साथ ही, पक्का करें कि हर प्रॉडक्ट के लिए, GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट की ऐसी सटीक वैल्यू इस्तेमाल की गई हो जो पाबंदी वाली रेंज में न आती हो.
अपलोड करने के लिए चुने गए तरीके का इस्तेमाल करके, अपने सही किए गए प्रॉडक्ट डेटा को Merchant Center में फिर से अपलोड करें.
अगले चरण
बताए गए बदलाव करने के बाद, यह देखें कि क्या आपने समस्या ठीक कर ली है. इसके लिए, “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर जाकर, पक्का करें कि यह समस्या वहां अब भी न दिख रही हो.
ध्यान रखें: आपने जो बदलाव किया है उसका नतीजा “इस पर ध्यान देने की ज़रूरत है” पेज पर दिखने में कुछ समय लग सकता है.