शिपिंग का लेबल [shipping_label]

शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट का एक ग्रुप बनाएं. ऐसा करके, Merchant Center में शिपिंग के लिए खास दरें तय की जा सकती हैं. इस एट्रिब्यूट में दी गई जानकारी खरीदारों को नहीं दिखेगी.

उदाहरण के लिए, आपके पास प्रॉडक्ट पर "ज़्यादा बड़ा साइज़", "खराब होने वाला" या "मुफ़्त शिपिंग" का लेबल लगाने का विकल्प होता है.

How shipping cost could be displayed in your ad

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

अगर आपको किसी खास ग्रुप के प्रॉडक्ट की शिपिंग के लिए, खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क या शिपिंग में लगने वाला समय तय करना है, तो शिपिंग का लेबल [shipping_label] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इससे उन प्रॉडक्ट के साथ लेबल दिखाया जाएगा. उदाहरण के लिए, कुछ खुदरा दुकानदार चुनिंदा प्रॉडक्ट के लिए ही मुफ़्त शिपिंग सेवा देना चाहते हैं. वे उन प्रॉडक्ट के लिए लेबल का इस्तेमाल करके, यह शिपिंग सेवा जोड़ सकते हैं.

Merchant Center खाते की सेटिंग में मौजूद लेबल के हिसाब से, शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क और शिपिंग में लगने वाला समय तय किया जा सकता है. इसके लिए, शिपिंग के लेबल इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: किसी प्रॉडक्ट के लिए लेबल जोड़ने पर, वह शिपिंग सेवा लागू हो जाती है जो उस प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध अन्य सभी सेवाएं भी लागू हो जाती हैं. जैसे, अमेरिका में शिपिंग करना, वज़न के मुताबिक शिपिंग सेवा, और स्टैंडर्ड शिपिंग.

फ़ॉर्मैट

Google को आपका सबमिट किया गया डेटा समझ आना चाहिए. इसलिए, फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के दिशा-निर्देशों का पालन करें. इस बारे में जानें कि एट्रिब्यूट और एट्रिब्यूट की वैल्यू की जानकारी को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप यूनिकोड वर्ण (सुझाया गया: सिर्फ़ ASCII)
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं

 

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट

Oversized

एक्सएमएल फ़ीड <g:shipping_label>ज़्यादा बड़ा साइज़</g:shipping_label>

 

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें. 

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

अमान्य यूनिकोड वर्ण सबमिट न करें. ये वर्ण आम तौर पर आपकी फ़ाइल को कोड में बदलते समय जुड़ जाते हैं. इनसे बचने के लिए, कोड में बदलने का UTF-8 तरीका इस्तेमाल करें. फ़ाइलों को, कंप्रेस किए गए फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे आपको फ़ाइलें कोड में बदलते समय कोई समस्या नहीं आएगी. यहां अमान्य यूनिकोड वर्णों के उदाहरण दिए गए हैं:

  • कंट्रोल वर्ण (उदाहरण के लिए, U+200D)
  • फ़ंक्शन वर्ण
  • प्राइवेट एरिया वाले वर्ण
  • सरोगेट जोड़े
  • असाइन नहीं किए गए कोड पॉइंट

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • शिपिंग का लेबल अपने हिसाब से तय करें. Merchant Center में शिपिंग सेटिंग तय करने की प्रोसेस आसान बनाने वाली वैल्यू चुनें.
  • अगर शिपिंग कैरियर के मुताबिक आपका प्रॉडक्ट तय किए गए साइज़ से बड़ा है, तो Merchant Center में उन प्रॉडक्ट के लिए शिपिंग का लेबल इस्तेमाल करें और शिपिंग सेटिंग तय करें. तय साइज़ से बड़े प्रॉडक्ट की शिपिंग के लिए खरीदार से लिया जाने वाला शुल्क, अपने-आप तय नहीं होता. इस मामले में, अपने-आप तय होने वाली कैरियर की दरें इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए.
  • तुरंत खराब होने वाले प्रॉडक्ट के लिए, शिपिंग का लेबल इस्तेमाल करें. जैसे, कोल्ड स्टोरेज ट्रांसपोर्ट. साथ ही, Merchant Center में शिपिंग सेटिंग तय करें.
  • ध्यान दें कि शिपिंग के लेबल अन्य सेवाओं के साथ जोड़े जा सकते हैं. अगर आप एक ही देश में किसी प्रॉडक्ट के लिए एक से ज़्यादा शिपिंग के लेबल देते हैं, तो हम उस प्रॉडक्ट के लिए सबसे कम शिपिंग दर का हिसाब लगाएंगे. हम वही दर लोगों को भी दिखाएंगे. उदाहरण के लिए, ऐसा हो सकता है कि एक लेबल के तहत 15,000 रुपये से ज़्यादा कीमत वाले प्रॉडक्ट की शिपिंग मुफ़्त हो और दूसरे लेबल के तहत सभी प्रॉडक्ट के लिए, कैरियर की तय की गई शिपिंग दर ली जाती हो. ऐसे में, आपकी लिस्टिंग में 15,000 रुपये से ज़्यादा कीमत वाले सभी प्रॉडक्ट के लिए, मुफ़्त शिपिंग सेवा का लेबल दिखेगा.

उदाहरण

खराब होने वाले प्रॉडक्ट

beverage container with a MPN tag

एक गैलन दूध के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] दूध, 1 Gal
शिपिंग का लेबल [shipping_label] खराब होने वाला प्रॉडक्ट
शिपिंग की लंबाई [shipping_length] 6 in
शिपिंग की चौड़ाई [shipping_width] 6 in
शिपिंग की ऊंचाई [shipping_height] 11 in
शिपिंग का वज़न [shipping_weight] 8.8 lbs
बड़े साइज़ के प्रॉडक्ट
10 फ़ुट की समुद्री कायाक के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] 10-ft की समुद्री कायाक
शिपिंग का लेबल [shipping_label] बड़े साइज़ का प्रॉडक्ट
शिपिंग की लंबाई [shipping_length] 120 in
शिपिंग की चौड़ाई [shipping_width] 30 in
शिपिंग की ऊंचाई [shipping_height] 15 in
शिपिंग का वज़न [shipping_weight] 45 lbs

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8951051924975843202
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false