सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

कस्टम लेबल 0 से 4 [custom_label_0–4]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

कस्टम लेबल 0 [custom_label_0] एट्रिब्यूट से लेकर कस्टम लेबल 4 [custom_label_4] एट्रिब्यूट तक के कस्टम लेबल से, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन में इस्तेमाल करने के लिए, खास फ़िल्टर बनाए जा सकते हैं. प्रॉडक्ट के ग्रुप की रिपोर्टिंग करने और उन पर बिडिंग करने के लिए, इन फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. इस एट्रिब्यूट में दी गई जानकारी खरीदारों को नहीं दिखेगी.

उदाहरण के लिए, आपके पास प्रॉडक्ट के ग्रुप को मौसम के हिसाब से कीमत बदलने वाले प्रॉडक्ट, सेल होने पर कीमत बदलने वाले प्रॉडक्ट या हमेशा एक तय कीमत पर मिलने वाले प्रॉडक्ट जैसे लेबल देने की सुविधा होती है.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है


कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

रिपोर्टिंग और बिडिंग के लिए, कस्टम लेबल का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट का ग्रुप बनाएं. ऐसा तब करें, जब Google Ads में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपन या शॉपिंग कैंपेन से, अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन किया जाता है.

यहां कस्टम लेबल वाले एट्रिब्यूट को 0 से 4 तक के नंबर दिए गए हैं:

  • कस्टम लेबल 0 [custom_label_0]
  • कस्टम लेबल 1 [custom_label_1]
  • कस्टम लेबल 2 [custom_label_2]
  • कस्टम लेबल 3 [custom_label_3]
  • कस्टम लेबल 4 [custom_label_4]

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके. इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप स्ट्रिंग (यूनिकोड वर्ण. सुझाया गया फ़ॉर्मैट: सिर्फ़ ASCII (एएससीआईआई), अंग्रेज़ी के छोटे-बड़े, दोनों तरह के अक्षरों में लिखा जा सकता है
सीमाएं

1-100 वर्ण, खाते में हर कस्टम लेबल एट्रिब्यूट की ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 यूनीक वैल्यू (कुल 5,000 लेबल)

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं, लेकिन कस्टम लेबल 0 [custom_label_0] एट्रिब्यूट से लेकर कस्टम लेबल 4 [custom_label_4] एट्रिब्यूट तक, पांच कस्टम लेबल बनाए जा सकते हैं
 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV)

summer

एक्सएमएल (फ़ीड) <g:custom_label_0>summer</g:custom_label_0>

अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • हर कस्टम लेबल वाले एट्रिब्यूट के लिए, सिर्फ़ एक वैल्यू सबमिट करें.
  • अपने खाते में हर कस्टम लेबल वाले एट्रिब्यूट के लिए 1,000 यूनीक लेबल बनाएं (हर एट्रिब्यूट के लिए 1,000 लेबल, कुल 5,000 लेबल). सीमा पूरी हो जाने के बाद, कस्टम लेबल वाले प्रॉडक्ट सबमिट करने पर, रिपोर्टिंग और बिडिंग, दोनों के लिए उन अतिरिक्त लेबल को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सीमा पूरी हो जाने के बाद, अतिरिक्त लेबल के साथ सबमिट किए गए प्रॉडक्ट के ग्रुप की सदस्यता का आकलन किया जाएगा. ऐसा यह मानते हुए किया जाएगा कि प्रॉडक्ट के लिए अतिरिक्त लेबल सेट नहीं किया गया था. समस्या को ठीक करने के लिए, यूनीक लेबल की संख्या को कम करें. इसके बाद, अपने प्रॉडक्ट डेटा को फिर से सबमिट करें.
  • कस्टम लेबल एट्रिब्यूट का इस्तेमाल, सिर्फ़ बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन या शॉपिंग कैंपेन के लिए करें. डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन वाले डिसप्ले में, डिसप्ले विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट के ग्रुप का लेबल [ads_labels] और डिसप्ले विज्ञापनों के लिए प्रॉडक्ट के ग्रुप [ads_grouping] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • हर प्रॉडक्ट के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पांच कस्टम लेबल बनाएं: कस्टम लेबल 0 [custom_label_0] एट्रिब्यूट से लेकर कस्टम लेबल 4 [custom_label_4] एट्रिब्यूट तक
  • पांचों कस्टम लेबल की परिभाषा अपने हिसाब से तय करें. तय की गई परिभाषा के मुताबिक, Merchant Center खाते में हर प्रॉडक्ट के लिए एट्रिब्यूट की वैल्यू जोड़ें.
  • अपने प्रॉडक्ट डेटा में पहले से सबमिट की गई वैल्यू के आधार पर, कस्टम लेबल अपने-आप असाइन करने के लिए, फ़ीड के नियमों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपको कीमत की अलग-अलग सीमाएं बताने के लिए एक कस्टम लेबल चाहिए, तो एक नियम तय करें. इसकी मदद से, कीमत सीमा के आधार पर कस्टम लेबल 0 custom_label_0 पर अपने-आप एक खास वैल्यू लागू हो जाती है. उदाहरण के लिए, इन लेबल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं: 0-5, 5-10, 10-20, 20+.

उदाहरण

कस्टम लेबल की परिभाषाएं

कस्टम लेबल के लिए खुद ही परिभाषाएं सेट करें और हर एट्रिब्यूट में सिर्फ़ एक तरह का लेबल शामिल करें. आपको यह परिभाषा Google Ads या Merchant Center में नहीं डालनी होती. हालांकि, इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको किन वैल्यू को शामिल करना चाहिए.

एट्रिब्यूट custom_label_0
आपकी परिभाषा मौसम
वैल्यू के उदाहरण सर्दी, बसंत, गर्मी, पतझड़
   
एट्रिब्यूट custom_label_1
आपकी परिभाषा बिक्री दर
वैल्यू के उदाहरण सबसे ज़्यादा बिकने वाला और कम बिकने वाला
   
एट्रिब्यूट custom_label_2
आपकी परिभाषा कीमत सीमाएं
वैल्यू के उदाहरण 0-5, 5-10, 10-20, 20+
   
एट्रिब्यूट custom_label_3
आपकी परिभाषा मार्जिन
वैल्यू के उदाहरण कम मार्जिन, ज़्यादा मार्जिन
   
एट्रिब्यूट custom_label_4
आपकी परिभाषा रिलीज़ होने का साल
वैल्यू के उदाहरण 1998, 2000, 2010, 2016
वैल्यू के उदाहरण

सबमिट किए जाने वाले हर प्रॉडक्ट के लिए, एक एट्रिब्यूट (उदाहरण के लिए, कस्टम लेबल 0 [custom_label_0]) की वैल्यू में सिर्फ़ एक लेबल (उदाहरण के लिए, “गर्मी”) शामिल करें. अगर आपको एक से ज़्यादा लेबल शामिल करने हैं, तो दूसरे कस्टम लेबल एट्रिब्यूट जोड़ें.

याद रखें कि इनमें से कोई एट्रिब्यूट ज़रूरी नहीं है. इसलिए, कस्टम लेबल को सिर्फ़ तब शामिल करें, जब वह आपके काम के हों.

Google Malibu के धूप के चश्मे के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट

वैल्यू

कस्टम लेबल 0 [custom_label_0]

गर्मी

कस्टम लेबल 2 [custom_label_2]

5-10

कस्टम लेबल 4 [custom_label_4]

2016

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5151164735230938801
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false