सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

स्थिति [condition]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

ध्यान दें: फ़िलहाल, नए जैसे किए गए और इस्तेमाल किए गए प्रॉडक्ट, डिस्कवर के प्लैटफ़ॉर्म पर मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापनों में नहीं दिखाए जाते.

जिन प्रॉडक्ट को बेचा जा रहा है उनकी स्थिति के बारे में संभावित खरीदारों को बताने के लिए, स्थिति [condition] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. इस वैल्यू को सही ढंग से सेट करना अहम है क्योंकि इसका इस्तेमाल खोज के नतीजों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है.

An illustration of a shoe that isn't in new condition

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें 

Optional हर नए प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

Required नए जैसे किए गए और इस्तेमाल किए गए हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी है

इस एट्रिब्यूट के लिए, ये वैल्यू इस्तेमाल की जा सकती हैं:

  • नया [new]. आपका प्रॉडक्ट नया है और इसका कभी भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. यह अपनी मूल पैकेजिंग में है, जिसे खोला नहीं गया है.
  • नए जैसा किया गया [refurbished]. प्रॉडक्ट नया नहीं है, लेकिन इसे पेशेवर तरीके से फिर से इस तरह काम करने लायक बनाया गया है कि यह नया दिखे. यह प्रॉडक्ट, वारंटी के साथ आता है. प्रॉडक्ट मूल पैकेजिंग में हो सकता है या नहीं भी हो सकता है. इसे कई बार "फिर से बनाया गया" भी कहा जाता है.
  • इस्तेमाल किया गया [used]. आपका प्रॉडक्ट पहले इस्तेमाल किया जा चुका है या मैन्युफ़ैक्चरर के बेचे जाने के बाद उसकी ओरिजनल स्थिति में बदलाव हुआ है. उदाहरण के लिए, प्रॉडक्ट पर निशान पड़े हुए हैं या इसका इस्तेमाल पहले किया जा चुका है, ओरिजनल पैकेजिंग को खोला गया है. इसके अलावा, प्रॉडक्ट को पसंद के मुताबिक बनाया गया है, रीपैकेज किया गया है, ऑटोग्राफ़ किया गया है या किसी अन्य तरीके से उसकी ओरिजनल स्थिति में बदलाव किया गया है.

ध्यान दें: ये वैल्यू अंग्रेज़ी में ही सबमिट की जानी चाहिए.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट करने के इन दिशा-निर्देशों को अपनाएं, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

इस्तेमाल की जा सकने वाली वैल्यू
  • new
  • refurbished
  • used

ध्यान दें कि ये वैल्यू अंग्रेज़ी में ही सबमिट की जानी चाहिए

दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
Schema.org की प्रॉपर्टी
(यह क्या है?)

Offer.itemCondition, टाइप: OfferItemCondition

मैप करना:

  • new: NewCondition
  • refurbished: RefurbishedCondition
  • used: DamagedCondition, UsedCondition
फ़ाइल फ़ॉर्मैट वैल्यू का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड used
एक्सएमएल फ़ीड <g:condition>used</g:condition>
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

अन्य दिशा-निर्देश

हर सेक्शन में दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. इससे यह पता चलेगा कि ज़रूरी शर्तें आपके देश या प्रॉडक्ट पर लागू होती हैं या नहीं. ज़रूरी शर्तें पूरी न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपको Merchant Center खाते में दी जाएगी.

प्रिंटर कार्ट्रिज
आपकी ओर से सबमिट की जाने वाली स्थिति, बेचे जा रहे प्रिंटर कार्ट्रिज की स्थिति से मेल खानी चाहिए. जैसे, उसे नए जैसा किया गया है, पहले इस्तेमाल किया गया है, रीफ़िल किया गया है या वह नया है. प्रिंटर कार्ट्रिज की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

प्रॉडक्ट की स्थिति के बारे में एक जैसी जानकारी दिखाने के लिए, सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा का इस्तेमाल करें. सामान की लिस्टिंग अपने-आप अपडेट होने की सुविधा की मदद से, प्रॉडक्ट डेटा के दूसरे हिस्सों में सबमिट की गई वैल्यू की तुलना, स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू से की जाती है. इससे आपके प्रॉडक्ट की स्थिति अपने-आप अपडेट हो जाती है और आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार भी नहीं किए जाते हैं.

उदाहरण

 
कपड़े

An illustration of a scarf that isn't in new condition

पोल्का-डॉट वाले नए नारंगी स्कार्फ़ के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] पोल्का डॉट स्कार्फ़ - नारंगी और काला
स्थिति [condition] new
कीमत [price] 1,500 रुपये
रंग [color] नारंगी/काला

 

इस्तेमाल किए गए, पोल्का-डॉट वाले नारंगी स्कार्फ़ के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] पोल्का डॉट स्कार्फ़ - इस्तेमाल किया गया - नारंगी और काला
स्थिति [condition] used
कीमत [price] 500 रुपये
रंग [color] नारंगी/काला

 

An illustration of a shoe that isn't in new condition

साइज़ 6 में उपलब्ध, हाई हील वाले नए गुलाबी जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] हाई हील वाले जूते - चमकीला गुलाबी रंग - साइज़ 6
स्थिति [condition] new
कीमत [price] 5,900 रुपये
रंग [color] चमकीला गुलाबी
साइज़ [size] 6

 

साइज़ 6 में उपलब्ध, हाई हील वाले विंटेज गुलाबी जूतों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] हाई हील वाले चमकीले गुलाबी रंग के विंटेज जूते - 1930 के दशक के - साइज़ 6
स्थिति [condition] used
कीमत [price] 1,000 रुपये
रंग [color] चमकीला गुलाबी
साइज़ [size] 6
इलेक्ट्रॉनिक्स

1080 पिक्सल की क्वालिटी और वाई-फ़ाई वाले नए ब्लैक Chromecast 2 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Chromecast 2 - 1080p - वाई-फ़ाई - ब्लैक
स्थिति [condition] new
GTIN [gtin] 0811571016518
ब्रैंड [brand] Google

 

1080 पिक्सल की क्वालिटी और वाई-फ़ाई वाले, नए जैसे किए गए ब्लैक Chromecast 2 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] नए जैसा किया गया Google Chromecast 2 - 1080p - वाई-फ़ाई - ब्लैक
स्थिति [condition] refurbished
GTIN [gtin] 0811571016518
ब्रैंड [brand] Google
फ़ोन और टैबलेट

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

32 जीबी स्टोरेज वाले, अनलॉक किए गए नए मिड नाइट ब्लू Google Pixel 3 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Pixel 3 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया हुआ
स्थिति [condition] new
GTIN [gtin] 3234567890126
ब्रैंड [brand] Google
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

 

32 जीबी स्टोरेज वाले, नए जैसे किए गए और अनलॉक किए गए मिड नाइट ब्लू Google Pixel 2 के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Pixel 2 - नए जैसा किया गया - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - अनलॉक किया हुआ
स्थिति [condition] refurbished
GTIN [gtin] 3234567890126
ब्रैंड [brand] Google
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

यादगार चीज़ें

An image showing a baseball cap memorabilia.

इकट्ठा की जा सकने वाली नई यादगार चीज़ों के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] साल 2020 की सीमित संस्करण वाली चैंपियनशिप हैट
स्थिति [condition] new
कीमत [price] 12,900 रुपये
रंग [color] नीला

 

इकट्ठा की जा सकने वाली ऐसी यादगार चीज़ों के लिए प्रॉडक्ट डेटा जिनमें बदलाव किया गया है
एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] साल 2020 की सीमित संस्करण वाली चैंपियनशिप हैट - हस्ताक्षर के साथ - डिसप्ले केस में.
स्थिति [condition] used
कीमत [price] 15,500 रुपये
रंग [color] नीला

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2331741178151850420
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false