सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

बंडल [is_bundle]

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

बंडल [is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके बताएं कि आपने किसी मुख्य प्रॉडक्ट को उससे अलग दूसरे प्रॉडक्ट के साथ, एक ही कीमत पर पैकेज के रूप में बेचा जाता है.

इस एट्रिब्यूट की मदद से, हम आपके प्रॉडक्ट को मैन्युफ़ैक्चरर के बनाए मल्टीपैक, बंडल, और ऐसे दूसरे प्रॉडक्ट से अलग करके सही जगह पर दिखा पाते हैं जिनके साथ ऐक्सेसरी नहीं बेची जाती.

An illustration of a bundle that includes a camera body, lens, and bag

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें 

Requiredआपके प्रॉडक्ट को Google पर मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में शामिल करने के लिए ज़रूरी है. ऐसा तब होता है, जब आपके बनाए बंडल में एक मुख्य प्रॉडक्ट शामिल हो.

Requiredशॉपिंग विज्ञापनों के लिए यह ज़रूरी है. ऐसा तब होता है, जब आपके बनाए गए बंडल में एक मुख्य प्रॉडक्ट शामिल हो और आपको इनमें से किसी देश में अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन दिखाना हो:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • ब्राज़ील
  • चेकिया
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • इटली
  • जापान
  • नीदरलैंड्स
  • स्पेन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका

बंडल का मुख्य प्रॉडक्ट वही होता है जिसे बंडल में चुनिंदा प्रॉडक्ट के तौर पर दिखाया जाता है. उसमें शामिल दूसरे प्रॉडक्ट, मुख्य प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल की जाने वाली ऐक्सेसरी या ऐड-ऑन होने चाहिए.

उदाहरण के लिए:

  • एक गुड़िया कपड़ों के सेट के साथ बिकती है. हालांकि, कपड़ों के उस सेट को गुड़िया के साथ पैक नहीं किया जाता. ऐसे में, गुड़िया मुख्य प्रॉडक्ट है और कपड़ों को मुख्य प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल किया जाता है.
  • तीन वीडियो गेम के साथ बेचे जाने वाले वीडियो गेम कंसोल में, वीडियो गेम कंसोल मुख्य प्रॉडक्ट है.

फ़ॉर्मैट

यह पक्का करने के लिए कि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके, फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का पालन करें.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें

टाइप बूलियन
ऐसी वैल्यू जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
(टेक्स्ट और एक्सएमएल फ़ीड)
yes
true
no
false
ऐसी वैल्यू जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है
(Content API फ़ीड)
yes
true 
no
false
दोहराया गया फ़ील्ड नहीं
 
फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट फ़ीड

हां

एक्सएमएल फ़ीड <g:is_bundle>yes</g:is_bundle>
अगर आपको Content API के लिए अपना डेटा फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें.
ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. इसकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • अगर आपका प्रॉडक्ट एक ऐसा कस्टम बंडल है जिसमें आपके बनाए गए कई अलग-अलग प्रॉडक्ट शामिल हैं और बंडल में एक मुख्य प्रॉडक्ट भी शामिल है, तो इस एट्रिब्यूट की वैल्यू के लिए, yes सबमिट करें. उदाहरण के लिए, ऐसा कैमरा जिसके साथ लेंस और बैग आता है. अगर एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट नहीं की जाती है, तो no को डिफ़ॉल्ट माना जाता है.
  • मैन्युफ़ैक्चरर के तय किए गए बंडल के लिए, बंडल एट्रिब्यूट सबमिट न करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • पूरे बंडल के बारे में बताएं. जैसे, पूरे बंडल के लिए, इमेज का लिंक [image_link], टाइटल [title], और ब्यौरा [description] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें.
  • प्रॉडक्ट की सही स्थिति सबमिट करें. जैसे, अगर बंडल में मौजूद कोई प्रॉडक्ट used वाली कैटगरी में आता है, तो स्थिति [condition] एट्रिब्यूट की वैल्यू used पर सेट करें.

कस्टमर के मुताबिक ढाले जा सकने वाले प्रॉडक्ट

बंडल[is_bundle] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, हमें बताएं कि प्रॉडक्ट पर पसंद के मुताबिक बनाए जाने की सुविधा उपलब्ध है. जैसे, प्रॉडक्ट पर नाम लिखना या किसी दूसरे तरीके से प्रॉडक्ट को मनमुताबिक बनाना.

उदाहरण

खुदरा दुकानदार का तय किया गया बंडल

लैपटॉप कवर और अतिरिक्त बैटरी के बंडल वाले 11.6” के Chromebook के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] 11.6″ Chromebook - 16 जीबी एसएसडी + लैपटॉप कवर और 3990mAh बैटरी
बंडल [is_bundle] yes

 

Google 25.3 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरा और उसके साथ इस्तेमाल होने वाली ऐक्सेसरी के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google 25.3 एमपी डिजिटल एसएलआर कैमरा की बॉडी और उसके साथ इस्तेमाल होने वाली चीज़ों का बंडल
कीमत [price] 43,250 रुपये
ब्रैंड [brand] Google
बंडल [is_bundle] yes

 

Google के लोगो वाले हैट और स्कार्फ़ सेट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] Google के लोगो वाला हैट और स्कार्फ़ सेट
बंडल [is_bundle] no

खिलौने

18” Android गुड़िया और उससे मिलती-जुलती सीक्विन वाली शर्ट और पैंट के लिए प्रॉडक्ट डेटा
एट्रिब्यूट वैल्यू
शीर्षक [title] 18” Android गुड़िया के साथ उससे मिलती-जुलती सीक्विन वाली शर्ट और पैंट
बंडल [is_bundle] yes

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10030396361954404789
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false