ग्लोबल ट्रेड आइटम नंबर (GTIN), किसी प्रॉडक्ट का एक यूनीक आइडेंटिफ़ायर होता है. यह अंतरराष्ट्रीय तौर पर मान्य होता है. अगर आपके प्रॉडक्ट का GTIN है, तो यह आपको प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या बुक कवर पर बारकोड के बगल में दिखेगा. अपने प्रॉडक्ट डेटा में, GTIN [gtin]
एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट के GTIN सबमिट करें. इनसे हमें आपके प्रॉडक्ट की अलग पहचान करने और उन्हें दिखाने में मदद मिलेगी.
इस पेज पर मौजूद जानकारी
GTIN कितने तरह के होते हैं
प्रॉडक्ट टाइप और उसे बेचे जाने की जगह के मुताबिक GTIN की लंबाई अलग-अलग होती है. यहां अलग-अलग GTIN दिए गए हैं, जो आपको दिख सकते हैं:
- UPC (उत्तरी अमेरिका में / GTIN-12): 12 अंकों की संख्या (आठ अंकों के UPC-E कोड को 12 अंकों के UPC-A कोड में बदला जाना चाहिए)
- EAN (यूरोप में / GTIN-13): 13 अंकों की संख्या
- JAN (जापान में / GTIN-13): 8 या 13 अंकों की संख्या
- ISBN (किताबों के लिए): 13 अंकों की संख्या (ISBN-10 की वैल्यू को ISBN-13 में बदला जाना चाहिए)
- ITF-14 (मल्टीपैक के लिए / GTIN-14): 14 अंकों की संख्या
GTIN ढूंढना
अपने प्रॉडक्ट का GTIN ढूंढने के लिए, प्रॉडक्ट पर दिया बारकोड, प्रॉडक्ट की पैकेजिंग या बुक कवर देखें. आपके प्रॉडक्ट पर GTIN कैसा दिखेगा, यह जानने के लिए नीचे दिए गए बारकोड के उदाहरण देखें. ध्यान रखें कि हर प्रॉडक्ट का GTIN नहीं होता. GTIN न मिलने पर, प्रॉडक्ट के निर्माता से संपर्क करके, इसके बारे में कभी भी पूछा जा सकता है. यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर के बारे में ज़्यादा जानें
UPC
इस तरह का GTIN, अमेरिका में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट पर मिलता है. इसमें बारकोड के नीचे 12 अंकों की एक संख्या होती है:
EAN या JAN या ISBN
इस तरह का GTIN यूरोप या जापान में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट के साथ ही दुनिया भर में बेची जाने वाली किताबों पर भी मिलता है. यह बारकोड के नीचे 13 अंकों की एक संख्या होती है:
ITF-14
इस तरह का GTIN मल्टीपैक में बेचे जाने वाले प्रॉडक्ट, जैसे कि शिपिंग बॉक्स पर मिलता है. GTIN, बारकोड के नीचे दी गई 14 अंकों की एक संख्या होती है:
सलाह
अगर आपको प्रॉडक्ट की पैकेजिंग पर दिए गए GTIN का पता लगाना है, तो Google Play Store से Barcode Scanner ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. यह ऐप्लिकेशन, बारकोड स्कैन करके आपको GTIN देता है. साथ ही, यह बताता है कि स्कैन किया गया GTIN किस तरह का है.